हिन्दी

मेष राशि मासिक राशिफल (Mesh Rashi Masik Rashifal)

मेष राशि मासिक राशिफल (Mesh Rashi Masik Rashifal)

मेष मासिक राशिफल अप्रैल 2024

माह अप्रैल 2024 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

सूर्य इस मास 13 अप्रैल से मेष राशिगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 23 अप्रैल से मीन राशिगत गोचर करेंगे। श्री बुध 09 अप्रैल से वक्री मीन तथा 25 अप्रैल से मीन राशिगत मार्गी गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् वक्री मेष राशिगत गोचर करेगे। श्री शुक्र 24 अप्रैल से मेष राशिगत  श्री शनि मार्गी पूर्ववत् कुम्भ राशि में गोचर करेंगे। श्री राहू पूर्ववत् मीन राशि गत गोचर करेगे। एवं केतू पूर्ववत् कन्या राशिगत गोचर करेंगे।

कैरियर एवं व्यवसायः सन् 2024 अपै्रलः माह मेष राशि के जातक एवं जातिकाआें को इस माह संबंधित कैरियर एवं व्यापार के सिलसिले में दूर-दराज की यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। यदि आप किसी साक्षात्कार एवं पद हेतु दौड़ में शामिल हैं, चाहे वह राजनैतिक कैरियर हो फिर प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े पहलू हो, आपको लाभ मिलने वाला रहेगा। किन्तु पूरे आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ाना पड़ेगा। जिससे आपको वांछित पद एवं दावेदारी का लाभ रहेगा। बहुत सम्भव है। इस माह के तृतीय सप्ताह में आपको किसी खास जिम्मेदारी हेतु नामित किया जा सकता है। यानी आपको पदोन्नति के आसार रहेगे। हालांकि संबंधित कार्य एवं व्यापार को प्रसारित करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने हेतु इस माह के शुरूआती दौर से आपको भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। बहुत सम्भव है, किसी निर्माण एवं खनन तथा लाटरी आदि से जुड़े कंपनी के कामों की आप शुरूआत कर सकते है। या फिर उन्हें आगे ले जाने के लिए उत्सुक रहेगे।

प्रेम एवं संबंधः अप्रैल 2024 में मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं को घर परिवार से जुड़े कामों को अंतिम रूप देने की दिशा में इधर-उधर की भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। बहुत सम्भव हैं। इस माह स्वजनों से मिलने के लिए कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ सकता है। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें। प्रेम संबंधों में इस माह साथी के साथ वांछित स्थानों मे भ्रमण हो सकता है। किन्तु छोटी-छोटी बातों में टकरार की स्थिति आपको कुछ परेशान कर सकती है। अतः अनावश्यक उग्र होने से बचें। तो ज्यादा ठीक रहेगा। वैसे इस माह के मध्य तक आप किसी खास स्वजन एवं संबंधियों से मिलने और उनके मध्य वार्तालाप करने के लिए तैयार रहेगे। इस दौरान उनके मध्य कुछ जरूरी चर्चाओं को उठा सकते हैं। यदि आप वैवाहिक सूत्रों सें जुड़ने के योग्य हैं, तो इस माह अनुकूल जीवन साथी आपसे जुड़ने के संकेत देने वाला रहेगा। लिहजा अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें।

वित्तीय स्थितिः अप्रैल 2024 में मेष राशि के जातक व जातिकाओं को वित्तीय आकांक्षाओं को पूरा करने और संबंधित योजनाओं को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया फलित होती रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें। अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं। यदि आप कहीं पूंजीगत निवेश करना चाह रहे हैं। तो सकारात्मक माहौल मिलेगा। किन्तु संबंधित संस्था की वैधता की जॉच करते हुए आगे कि प्रक्रिया को अंतिम रूप दें। तो अच्छा रहेगा। हालांकि इस दौरान आप अपने उत्पादनों की प्रदर्शनी लगाने तथा उनके विक्रय लक्ष्यों को अर्जित करने में प्रगति के अवसर रहेगे। हालांकि इस दौरान आर्थिक व्यय बढ़ने के आसार रहेगे। किन्तु माह के मध्य भाग से पुनः धन कमाने और वांछित वस्तुओं को जुटाने की प्रक्रिया फलित होती रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखें।

शिक्षा एवं ज्ञानः अप्रैल 2024 में मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं को संबंधित शिक्षण एवं प्रशिक्षण को उन्नत करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेगे। यदि आप किसी वांछित संस्थान में शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु जाना चाहते हैं। तो सितारों की चाल सुखद परिणामों की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी। यदि आप किसी भाषाई ज्ञान को उन्नत किस्म का बनाना चाहते हैं। तो सितारों की चाल इस माह सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। इस माह संबंधित संस्था से आपको सकारात्मक सहयोग मिलता हुआ रहेगा। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें। अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं। वैसे इस माह आपके ज्ञान में प्रगति होगी। जिसका समुचित लाभ अर्जित करने में आप सक्षम होते रहेगे। यद्यपि भौतिक एवं तकनीक ज्ञान को उच्च करने की दिशा में और कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। यानी कोशिशों को जारी रखें। तो इस माह के सितारें बड़ी एवं वांछित किस्म की सफलता को देने वाले रहेगे।

स्वास्थ्यः 2024 अप्रैल में मेष राशि के जातक व जातिकाओं को संबंधित कार्य एवं व्यापार के सिलसिले में इस माह कहीं लंबी एवं लाभकारी यात्रा एवं प्रवास में जाना पड़ सकता है। फलतः आपके नियमित दिनचर्या का क्रम कुछ कमजोर हो सकता है। ऐसे में सूझबूझ को कमजोर न करें। यानी कार्य के साथ आराम एवं उपयोगी तथा पौष्टिक आहारों का भी ध्यान दें। अन्यथा सेहत के मामले इस माह कमजोर हो सकते है। यद्यपि इस माह के मध्य भाग में सितारों की चाल आपके सेहत को पुनः सुखद एवं शानदार बनाने में सहायक रहेगी। लिहाज सधी हुई दिनचर्या से किनारा न करें। अन्यथा आप परेशान हो सकते है। हालांकि इस माह के मध्य आपकी रोगप्रतिरोध क्षमताओं में वृद्धि रहेगी। जिससे आपका तन एवं मन प्रसन्न होता रहेगा। यानी इस दौरान आप सुखद एवं पुष्ट सेहत के स्वामी रहेगे। कुल मिलाकर सेहत के दृष्टिकोण से इस माह के सितारों सुखद एवं शानदार रहेगे। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें।

उपयोगी उपायः श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।

यह भी अवश्य पढ़ें:

वृषभ राशि मासिक राशिफल और मिथुन राशि मासिक राशिफल और कर्क राशि मासिक राशिफल