मेष राशि मासिक राशिफल (Mesh Rashi Masik Rashifal)
मेष मासिक राशिफल अक्टूबर 2024
माह अक्टूबर 2024 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
कैरियर और व्यापारः अक्टूबर मास मेष राशि के जातक और जातिकाओं को आजीविका के संदर्भों में बढ़त देने वाला रहेगा। सरकारी व निजी क्षेत्रों में सेवाएं देने हेतु आपको नामित किए जाने के योग रहेंगे। यदि आप सेवाएं दे रहे हैं, तो पदोन्नति के योग रहेंगे। यद्यपि गोचरीय प्रभाव वश छोटी-छोटी परेशानियां भी हो सकती हैं, किन्तु भाग्य की प्रबलता से शुभफलों की प्राप्ति रहेगी।
प्रेम एवं सम्बंधः अक्टूबर मास प्रेम संबंधों के लिहाज से अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा। इस मास के प्रथम व तृतीय भाग में प्रेमी रिश्तों में मधुरता व चाहत की बयार रहेगी। साथी के साथ इच्छित वार्ताओं के साथ ही सौंदर्य युक्त स्थानों में भ्रमण के अवसर रहेगे। इस मास के मध्य व चतुर्थ भाग में मिलेजुले परिणामों की आवृत्ति रहेगी। पारिवारिक जीवन में खुशहाली के पल दस्तक देते रहेगे। बशर्ते सौम्यता बनाएं रखें।
वित्तीय स्थितिः मास अक्टूबर मेष राशि के जातक एवं जातिको को वित्तीय संदर्भों में उन्नति देने वाला रहेगा। पारिवारिक जीवन में भोग-विलास के साधनों को संग्रहित करने में महती प्रगति के योग रहेगे। इस मास के द्वितीय व तृतीय भाग में उम्मीदों से अधिक धन लाभ होने वाला रहेगा। साथ ही आपके सक्रिय प्रयासों की जरूरत भी रहेगी। इस माह के शेष भाग में मिलेजुले परिणाम अर्थात् व्यय की अधिकता रहेगी।
शिक्षा एवं ज्ञानः मेष राशि के जातक और जातिकों को अक्टूबर माह में उच्च शिक्षा, तकनीक प्रबंधन आदि से संबंधित शैक्षिक स्तर को उच्च करने में कामयाबी के योग रहेगे। इस मास के द्वितीय भाग से शैक्षिक मामलों मे संबंधित ग्रह का शुभ गोचरीय प्रभाव इच्छित परिणामों की आवृत्ति देने वाला रहेगा। यद्यपि भावेश स्थित पाप प्रभाव मन को विचलित भी कर सकता है। यदि आप लक्ष्य के प्रति सजग रहे, तो सफल रहेंगे।
स्वास्थ्यः अक्टूबर मास मेष राशि के जातकों को सेहत संदर्भो में तरोताजगी के महत्वपूर्ण अवसर देने वाला रहेगा। शारीरिक सबलता में इज़ाफा के योग हैं। पूर्व की कमजोरी को समाप्त करने के अवसर इस मास के शुरूआती दौर से ही रहेंगे। इस मास के मध्य व चतुर्थ भाग में भी अपेक्षाकृत शुभ परिणामों की आवृत्ति रहेगी। शेष भाग में उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है। संबंधित पहलुओं की उपेक्षा से बचना रहेगा।
उपयोगी उपायः मेष राशि के जातकों का निम्नांकित उपाय करने चाहिए जो निश्चित ही फलदायक रहेगेः
1. ऊॅ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः का जाप करे या करवायें।
2. तीर्थों में स्नान दान व तीर्थ के जल से घर में स्नान करें।
3. लाल पके फलों का दान देव स्थान में व भीगे चने बंदरों को खिलाएं।
4. गौ के निमित्त हरे चारे, पानी, छाया की व्यावस्था व अनुकूल स्थान का निर्माण करें।
यह भी अवश्य पढ़ें:
वृषभ राशि मासिक राशिफल और मिथुन राशि मासिक राशिफल और कर्क राशि मासिक राशिफल