हिन्दी

मेष राशि मासिक राशिफल (Mesh Rashi Masik Rashifal)

मेष राशि मासिक राशिफल (Mesh Rashi Masik Rashifal)

मेष मासिक राशिफल जून 2023

माह जून 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

सूर्य इस मास 15 जून से मिथुन राशिगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 30 जून से सिंह राशि गत  गोचर करेंगे। श्री बुध 07 जून से वृष राशिगत तथा 24 जून से मिथुन राशिगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् मेष राशिगत गोचर करेगे। श्री शुक्र पूर्ववत् कर्क राशिगत गोचर करेंगे। श्री शनि 17 जून से वक्री पूर्ववत् कुम्भ राशि में गोचर करेंगे। श्री राहू पूर्ववत् मेष राशि गत गोचर करेगे। एवं केतू पूर्ववत् तुला राशिगत गोचर करेंगे। 

कैरियर एवं व्यवसायः सन् 2023 जून माह के सितारे संबंधित प्रबंधन, सैन्य, सुरक्षा, तकनीक, चिकित्सा, प्रशासनिक व शैक्षिक तथा औद्योगिक, फिल्म व खेल के क्षेत्रों में सतत् उन्नति के अवसरों को देने वाले रहेगे। हालांकि इस माह के मध्य भाग में संबंधित सामाजिक व राजनैतिक तथा रूचिकर क्षेत्रों में लगातार भाग-दौड़ की जरूरत रहेगी। बहुत सम्भव है। इस माह किसी यात्रा तथा प्रवास में जाने को तैयार रहेगे। यदि निजी व सरकारी क्षेत्रों में अपने कैरियर को संवारने में लगे हैं। तो इस माह के सितारों की चाल सुखद व वांछित परिणामों को देने वाले रहेगी। इस माह के पहले व दूसरे सप्ताह में मेहनत रंग लाने वाली रहेगी। फलतः कैरियर के क्षेत्रों में खास मुकाम को अर्जित करने में सक्षम रहेगे। यानी कैरियर एवं व्यवसाय के दृष्टिकोण से इस माह के सितारे आपकी सोच से अच्छे परिणामों को देने वाले रहेगे।

प्रेम एवं संबंधः माह जून 2023 में सितारे घर परिवार तथा स्वजन एवं संबंधियों के मध्य चाहत के पलों को देने वाले रहेगे। फलतः संबंधित क्षेत्रों में लगातार प्रगति के मौके रहेगे। यदि आप किसी वैवाहिक व धार्मिक कामों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। तो सितारों की चाल इस माह महत्वपूर्ण बढ़त को देने वाली रहेगी। बहुत सम्भव हैं। इस सिलसिले में कहीं लंबी व लाभकारी यात्रा हेतु जाना पड़ेगा। वैसे ससुराल पक्ष के मध्य कुछ बातों में तनाव गहरा सकते हैं। किन्तु छोटी-छोटी बातों में अचानक ही गुस्से से बचें। सितारों की चाल इस माह के तृतीय व चतुर्थ भाग में पुनः प्रेम एवं संबंधों में सुखद परिणामों को देने वाले रहेगे। इस माह के मध्य एवं उत्तरार्द्ध में भाई बहनों के मध्य चाहत के पल के पलों को देने वाले रहेगे। यदि पहले के कोई मतभेद आदि हैं। तो उन्हें दूर करने में सक्षम रहेगे। अतः प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यानी छोटी-छोटी बातों को छोड़ दें। तो प्रेम संबंधों के लिहाज से यह माह सुखद रहेगा। 

वित्तीय स्थितिः जून 2023 में मेष राशि के जातक व जातिकाओं को अचल सम्पत्ति के संदर्भो में वांछित परिणामों की सौगात रहेगी। यदि आप किसी भूमि व भवन को क्रय करने के मुंड में हैं, तो सितारों की चाल सुखद व शानदार रहेगी। यदि कोई कानूनी मामले हैं। तो उन्हें लेकर भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। किन्तु श्री सूर्य का गोचर इस माह के तृतीय सप्ताह एवं उत्तरार्द्ध में सुखद परिणामों की सौगात को देने वाले रहेगा। जिससे धन कमाने व जुटाने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेगे। ऋणों के भुगतान में महत्पूर्ण प्रगति के आसार है आलस्य न करें। यानी आर्थिक पहलुओं को साधने में इस माह के सितारे सुखद व शानदार रहेगे। फलतः आर्थिक स्रोतों को और मजबूत बनाने तथा बेहतरीन आय की तरफ अग्रसर रहेगे। यानी आर्थिक पहलुओं को साधने में यह माह अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकता है। 

शिक्षा एवं ज्ञानः जून 2023 में संबंधित स्कूली शिक्षा व उच्च शिक्षा के संदर्भों को साधने के लिए लंबी कसरत करनी पड़ सकती है। यदि आप किसी इम्तिहान में शामिल होना चाह रहे है। या फिर आगामी पाठ्यक्रमों तथा वांछित विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के प्रयास में है। या फिर रोजगार परक शिक्षा और फिल्म तथा खेल जैसे कौशल को उच्च करने कोशिश में हैं। तो सितारों की चाल इस माह कठिन व सधे प्रयासों के बाद सफलता देने वाली रहेगी।   हालांकि इस दिशा में आपको शुरूआती दौर में कठिन मेहनत करनी पड़ सकती है। किन्तु माह के मध्य तथा अंतिम सप्ताह में श्री सूर्य अध्ययन व अध्यापन से जुड़े कामों को पूरा करने मे अत्यंत उपयोगी रहेगे। सितारों की चाल इस माह महत्वपूर्ण शैक्षिक परिणामों की तरफ इशारा करने वाली रहेगी। अतः आलस्य न करें। ज्ञान तथा कार्मिक व व्यापारिक कौशल को निखारने में सफल रहेगे।

स्वास्थ्यः 2023 जून में मेष रशि के जातक व जातिकाओं को तन, मन के समग्र स्वास्थ्य को अर्जित करने की दिशा में पूरी तत्परता के साथ कार्य करने की जरूरत रहेगी। अन्यथा परेशान रहेगे। क्योंकि सितारों की चाल परेशान करने वाली रहेगी। चाहे वह निजी सेहत के संदर्भ हो या फिर किसी करीबी के मामले हो। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर सेहत को सुन्दर तथा तरोताजा बनाने हेतु और सुखद तथा शानदार प्रयासों को दोहराने की जरूरत रहेगी। यदि कोई पीड़ा है, तो उचित चिकित्सीय परामर्श लेने में कोताही न करें। हालांकि इस माह राशि स्वामी का गोचर सेहत संदर्भों में ज्यादा सुखद व शानदार नहीं रहेगा। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। किन्तु श्री सूर्य आपके लिए सुखद व शानदार रहेगे। जिससे रोग व पीड़ाओं को दूर करने मे सक्षम रहेगे।

उपयोगी उपायः श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।