हिन्दी

मेष राशि मासिक राशिफल (Mesh Rashi Masik Rashifal)

मेष राशि मासिक राशिफल (Mesh Rashi Masik Rashifal)

मेष मासिक राशिफल जुलाई 2024

कैरियर और व्यापारः जुलाई मास मेष राशि के जातक और जातिकाओं को कैरियर व व्यापारिक मामलों को संवारने के अनेक शुभ व अनुकूल अवसर देने वाला रहेगा। रोजगार पाने के प्रयास बाखूब सफल रहेंगे। इस माह आप अपने अधिकारों को विस्तारित करने में कामयाब रहेंगे वैसे इस माह के प्रथम व तृतीय भाग संबंधित सेवा व व्यवसाय में अधिक अनुकूल परिणाम देने वाले रहेंगे द्वितीय व चतुर्थ भाग में परेशानियां हो सकती हैं।

प्रेम एवं सम्बंधः मास जुलाई निजी संबंधों मे मेष राशि के जातक व जातिकाओं को अनुकूल व प्रतिकूल दोनों तरह के परिणाम प्राप्त होने के योग रहेंगे यद्यपि आप अपनी सूझबूझ से रिश्तों की मधुरता बनाने को उत्साहित रहेंगे। पारिवारिक जीवन की खुशियों में वृद्धि के आसार रहेंगे। प्रेम संबंधों के लिहाज से इस मास के द्वितीय व तृतीय भाग अधिक अनुकूल परिणाम देने वाले रहेंगे किन्तु प्रथम व चतुर्थ भाग में प्रतिकूल फल प्राप्त हो सकते हैं।

वित्तीय स्थितिः जुलाई माह मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं को वित्तीय मामलों में इच्छित परिणाम देने वाला होगा। आय के संबंधित स्रोतो से बढ़िया लाभ रहेगा। यद्यपि दृढ़ प्रयासों को जारी रखना होगा। पारिवारिक जीवन सुखद व सुदृढ़ रहेगा। संस्थाओं के संचालन में चल रहा धनाभाव समाप्त होने के संकेत देने वाला रहेगा। वैस इस माह के दूसरे व तीसरे भाग में अधिक मुनाफा होने के आसार है। शेष भाग में कठिनाइयां हो सकती हैं।

शिक्षा एवं ज्ञानः मेष राशि के जातक और जातिकाओं को जुलाई माह में ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्रों को उच्च करने तथा विद्यार्थियों को संबंधित विषयों में महारथ हासिल होने के योग रहेंगे। इस माह आप शैक्षिक व तकनीक मामलों में उम्मीदों से कहीं अधिक फल प्राप्त कर सकते हैं। किन्तु सधे प्रयासों को कमतर न होने दे, इस मास के द्वितीय व तृतीय भाग अनुकूल व प्रथम व चतुर्थ भाग प्रतिकूल रहेंगे।

स्वास्थ्यः जुलाई मास मेष राशि के जातक व जातिकाओं को शारीरिक सबलता को उच्च करने के अनेक अवसर देने वाला रहेगा। इस माह आप रोगों के नाश हेतु व रोगप्रतिरोधक क्षमताओं को बढ़ाने हेतु उत्साहित रहेंगे इस मास का प्रथम, द्वितीय व तृतीय भाग स्वास्थ्य के लिए अधिक शुभ व सकारात्मक रहेगा। किन्तु अंतिम भाग में सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थिति उभर सकती हैं, सावधानी अपेक्षित रहेगी।

उपयोगी उपायः मेष राशि के जातकों को निम्नांकित उपाय करने चाहिए जो निश्चित ही फलदायक रहेगेः

  1. ऊॅ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः का जाप करे या करवायें।
  2. तीर्थों में स्नान दान व तीर्थ के जल से घर में स्नान करें।
  3. लाल पके फलों का दान देव स्थान में व भीगे चने बंदरों को खिलाएं।
  4. गौ के निमित्त हरे चारे, पानी, छाया की व्यावस्था व अनुकूल स्थान का निर्माण करें।

यह भी अवश्य पढ़ें:

वृषभ राशि मासिक राशिफल और मिथुन राशि मासिक राशिफल और कर्क राशि मासिक राशिफल