मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Rashi Saptahik Rashifal)
30 जनवरी 2023 से 5 फरवरी 2023: इस सप्ताह में सितारों की चाल महत्वपूर्ण व उपयोगी रहेगी। जिससे अचल सम्पत्ति को क्रय करने तथा उसके निर्माण में महत्पूर्ण कदम बढ़ा सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से सितारों की चाल ज्यादा सुखद व अच्छी नहीं रहेगी। क्योंकि इस दौरान संबंधित उद्योग धंधों से जुड़े कामों को पूरा करने के लिए आपको लंबी कसरत करनी पड़ सकती है। ऐसे में नियमित दिनचर्या का क्रम अवरूद्ध रहेगा। अतः खान-पान के प्रति सावधानी रखें। तामसिक आहारों के प्रयोग से खास तौर पर बचें। हालांकि सप्ताह के मध्य भाग में पुनः सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। ऐसे में घर परिवार से जुड़े महत्वपूर्ण कामों को पूंरा करने में सक्रियता रहेगी। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। इस सप्ताह के अंतिम दिनों में पुनः आजीविका से जुड़े कामों को पूरा करने के सकारात्मक अवसर रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें।