मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Rashi Saptahik Rashifal)
16 सितंबर 2024 से 22 सितंबर 2024: इस सप्ताह के प्रथम भाग से ही मेष राशि के जातक व जातिकाओं को सामाजिक जीवन में बढ़त हासिल होने के योग रहेंगे। अदालती मामलों में प्रयासों का बढि़या लाभ रहेगा। शत्रु पक्ष को मात देने की कला जाग्रति रहेगी। धन निवेश व विदेश संदर्भों में प्रयासों का बढि़या लाभ रहेगा। सेहत में नरमी के आसार रहेंगे। रोजी-रोटी के संदर्भों में दूरस्थ क्षेत्रों मे भ्रमण व प्रवास की स्थिति रहेगी। इस सप्ताह के मध्य भाग में कई संदर्भों में इच्छित परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेंगे। स्वास्थ्य खिला हुआ व जोश से पूर्ण रहेगा। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होना निश्चि रहेगा। नियमित दिनचर्या का बेहत लाभ रहेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियों का संचार रहेगा। जीवन सहचरी के सहयोग से आज आधुनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीद को मूर्तरूप दिये जाने के योग रहेंगे। आजीविका के संदर्भों में आज अनोखे अंदाज में बढ़ने का उत्साह रहेगा। इस सप्ताह के अंतिम भाग में कई प्रतिकूल परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेगे। सेहत में नरमी और धन संदर्भों में व्यय की स्थिति तथा कार्य क्षेत्रों में भाग-दौड़ की स्थिति रहेगी।
पढ़ना न भूलें:
वृषभ राशि साप्ताहिक राशिफल और मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल और कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल