मकर राशि मासिक राशिफल (Makar Rashi Masik Rashifal)
मकर मासिक राशिफल सितम्बर 2024
माह सितम्बर 2024 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
कैरियर और व्यापारः सितम्बर माह में मकर राशि के जातक व जातिकाओं को रोजगार व व्यावसाय के पहलुओं की बात करें, तो इस मास आपके प्रयासों को उत्तम श्रेणी की सफलता रहेगी। यदि आप निजी व सरकारी क्षेत्रों में सेवाएं देने के इच्छुक हैं, तो प्रयासों को तीव्र करें निश्चित ही सफलता के योग रहेंगे। इस माह के प्रथम व तृतीय भाग में संबंधित सेवाओं में पदोन्नति के योग रहेंगे। शेष भागों में मिश्रित परिणामों के आसार रहेंगे।
प्रेम एवं सम्बंधः सितम्बर माह मे मकर राशि के जातक व जातिकाओं को प्रेम व संबंधों में मधुरता व निकटता रहेगी। इस माह के प्रारिम्भक भाग से ही स्वजनों के साथ सामजस्य स्थापित होगा। माता-पिता को आपसे प्रसन्नता रहेगी। प्रथम, मध्य व तृतीय भाग प्रेम संबंधों में उम्मीदों से अधिक चाहत को देने वाले रहेंगे। बशर्ते कटु शब्दों के प्रयोग से बचें।
वित्तीय स्थितिः मकर राशि के जातक एवं जातिकाओं को वित्तीय मामलों में इस मास के शुरूआती दौर से ही पहले के मुकाबले अधिक उन्नति के आसार रहेंगे। किए गए प्रयासों का भरपूर लाभ रहेगा। योजनाओं व महत्त्वूपर्ण कार्यो के संचालन में धनाभाव आड़े नहीं रहेगा। इस माह के तृतीय चरण में पारिवारिक जीवन के रहन-सहन में गुणात्मक परिवर्तन होगा।
शिक्षा एवं ज्ञानः मकर राशि के जातकों को माह सितम्बर के प्रथम व तृतीय भाग में शैक्षिक संदर्भों में अपेक्षित तरक्की रहेगी। लेखन, सम्पादन, कला, तकनीक, कानून, प्रबंधन, धर्म, अध्यापन सत्रात्मक व प्रतियोगी क्षमताओं को निखारने के सुनहरें अवसर रहेंगे। आपके ज्ञान-विज्ञान का स्तर इतना परिपक्व रहेगा, कि आप सुनहरें कल को सृजित करने मे सफल रहेंगे। बशर्तें सक्रिय प्रयासों में कोताही न करें।
स्वास्थ्यः स्वास्थ के मामलों में सितम्बर माह में मकर राशि के जातक व जातिकाओं को सकारात्मक परिणाम हासिल होने के योग रहेंगे। आपके सात्त्विक आचार-विचारों का असर साफ तौर पर रहेगा। आप इस माह आरोग्यता की ओर अग्रसर रहेंगे। इस मास के मध्य व चतुर्थ भाग में रोगप्रतिरोधक क्षमताओं को विकसित करने के पल रहेंगे। अंतिम भाग में सेहत में रोगों से पीड़ाओं की आशंका रहेगी। संबंधित पहलुओं की उपेक्षा हानिप्रद रहेगी।
उपयोगी उपायः मकर राशि के जातकों को निम्नांकित उपाय करने चाहिए, जो निश्चित ही फलदायक रहेगेः
- हरे राम, हरे कृष्ण मंत्र का जाप श्रद्धा के साथ करें।
- तीर्थ के जलों में तिल व हल्दी को मिलाकर स्नान करें।
- देवालय, विद्यालय, जलाशय, मार्ग में तुलसी, सुगन्धित पुष्प व छायादार वृक्ष लगाएं।
- गरीब बच्चों को मीठी वस्तुओं व शैक्षिक सामाग्री का दान दे।
यह भी पढ़ना न भूलें:
कुम्भ राशि मासिक राशिफल और मीन राशि मासिक राशिफल और मेष राशि मासिक राशिफल