हिन्दी

मकर राशि मासिक राशिफल (Makar Rashi Masik Rashifal)

मकर राशि मासिक राशिफल (Makar Rashi Masik Rashifal)

मकर मासिक राशिफल अक्टूबर 2023

माह अक्टूबर 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

सूर्य इस मास 17 अक्टूबर से कर्म भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 03 अक्टूबर से कर्म भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 01 अक्टूबर से भाग्य भावगत और 18 अक्टूबर से कर्म भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् वक्री सुख भाव गत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 01 अक्टूबर से अष्टम भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि वक्री पूर्ववत् धन भावगत गोचर करेंगे। श्री राहू का गोचर पूर्ववत् सुख भावगत तथा श्री केतू का गोचर पूर्ववत् कर्म भावगत रहेगा।

कैरियर एवं व्यवसायः मकर राशि के जातक व जातिकाओं को कार्य एवं व्यापार के क्षेत्रों में शुरूआती दौर से ही भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। चाहे वह प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े क्षेत्र हो या फिर निजी क्षेत्रों में प्रबंधन एवं तकनीक आदि से जुड़े क्षेत्र हो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेंगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। यद्यपि इस माह के सितारों की चाल भौतिक सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के मौकों को देने वाली रहेंगी। किन्तु आपको अपने खान-पान का पूरा करने ध्यान देने की जरूरत रहेंगी। अन्यथा आप कुछ परेशान होते रहेंगे। वैसे इस माह के मध्य भाग में पुनः सितारों की चाल भाग्यवश आपके सेहत को सुखद एवं शानदार बनाने में सहायक रहेंगी। अतः प्रयासों को जारी रखें।

प्रेम एवं संबंधः घर परिवार से जुड़े कामों को पूरा करने में लगातार भाग-दौड़ रहेंगी। चाहे वह धर्म एवं परोपकार से जुड़े कोई महत्वपूर्ण कार्य हो या फिर अन्य कोई वैवाहिक संदर्भ हो इस दिशा में कामों को पूरा करने तथा स्वजनों से सहयोग अर्जित करने के लिए लगातार सम्पर्क में रहने की जरूरत रहेंगी। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। यद्यपि इस माह आपको अपने किसी खास एवं निकटवर्ती रिश्तों में आवा-जाही बढ़ाने में लगे हुए रहेंगे। जिससे घर परिवार से जुड़े कामों को पूरा करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। इस माह अपने किसी निकट संबंधी एवं ईष्ट मित्रों से साथ घूमने फिरने के लिए जा सकते हैं। कुल मिलाकर इस माह के सितारों की चाल आपके घर परिवार के कामो में मिश्रित परिणामों को देने वाली रहेंगी। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ रहेगा। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें।

वित्तीय स्थितिः अक्टूबर 2023 में आर्थिक कामो को पूरा करने के लिए आपको इधर-उधर भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। यदि आप किसी तकनीक वस्तुओं के निर्माता एवं विक्रेता या फिर भवन एवं वाहन से जुड़े या फिर अन्य कोई स्रोत हैं, जो आपकी आमदनी को बढ़ाने मे सहायक उन स्रोतों से वांछित धन लाभ के आसार रहेंगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा। यद्यपि इस माह के शुरूआत से ही आपको दूर-दराज के क्षेत्रों में यात्रा करने और कारोबार से जुड़े तथ्यों को जुटाने और अपनी आमदनी को उच्च उठाने के सुखद मौके रहेंगे। लिहाजा अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर सितारों की चाल इस माह धन कमाने एवं पूंजी निवेश से जुड़े कामो को पूरा करने में सहायक रहेंगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें।

शिक्षा एवं ज्ञानः अक्टूबर 2023 में मकर राशि के जातक एवं जातिकायें अपने शिक्षण एवं प्रशिक्षण को सुखद एवं शानदार बनाने में संलग्न रहेंगे। यदि आप कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में यात्रा तथा प्रवास में जाना चाह रहे है, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेंगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को तीव्रता देने में आलस्य न करें। तो अच्छा रहेगा। यद्यपि इस माह आपको अपने ज्ञान को उच्च करने के लिए और अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में है, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों की तरफ इशारा करने वाली रहेंगी। किन्तु संबंधित विषयों की तैयारियों में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर सितारों की चाल सुखद एवं शानदार रहेंगी। किन्तु अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें।

स्वास्थ्यः अक्टूबर 2023 मे मकर राशि के जातक व जातिकाओं को शारीरिक क्षमताओं को उच्च करने और उनसे जुड़े कामों को पूरा करने में लगातार प्रगति के मौके रहेंगे। हालांकि आपको इस दौरान अपने खान-पान के प्रति और मुस्तैद होने की जरूरत रहेंगी। क्योंकि सितारों की चाल से ज्ञात हो रहा है, कि सेहत में कुछ सुस्ती एवं परेशानियों का दौर आ सकता हैं, अतः अपने खान-पान के स्तर को कमजोर न करें। इस माह बढ़ते हुए काम के दबाव के कारण आपको दूर-दराज के क्षेत्रों की यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ सकता है। फलतः आपके नियमित दिनचर्या का क्रम अवरूद्ध हो सकता है। ऐसे में सेहत में कुछ रोग एवं पीड़ाओं के उभरने के आसार रहेंगे। अतः अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें तो अच्छा रहेगा। यानी सेहत के लिहाज से सितारे कुछ कमजोर रहेंगे।

उपयोगी उपायः श्रीराम रक्षा स्रोत्र का पाठ करें। या फिर करवायें।