मिथुन राशि मासिक राशिफल (Mithun Rashi Masik Rashifal)
मिथुन मासिक राशिफल मार्च 2023
माह मार्च 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 15 मार्च से कर्म भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 12 मार्च से लग्न भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 16 मार्च से कर्म भावगत तथा 31 मार्च से आय भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् कर्म भावगत मार्गी गोचर करेंगे। तथा श्री शुक्र 12 मार्च से आय भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत् धर्म भावगत गोचर करेंगे। राहू पूर्ववत् आय भावगत गोचर करेगे। एवं केतू पूर्ववत् सुत भावगत गोचर में रहेगा।
कैरियर एवं व्यवसायः मार्च 2023 में मिथुन राशि वाले को आजीविका से जुड़े पहलुओं को साधनें में लगातार सफलता की सौगात रहेगी। फलतः संबंधित क्षेत्रों में आपके हौसले बुलंद रहेगे। यदि आप संबंधित अनुबंधों एवं योजनाओं को लेकर किसी शीर्षस्थ अधिकारियों के साथ बैठक करना चाह रहे हैं, तो प्रयास करें। सफल रहेगे। चाहे वह फिल्म, कला, संगीत, अभिनय, संवाद एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों से जुड़े विषय हो या फिर अन्य कोई लगातार कामयाबी मिलती हुई रहेगी। लिहाजा प्रयासों को कमजोर न करें। यदि आप सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहें। या फिर उत्पादन व विक्रय से जुड़े संदर्भों को पुख्ता करने की मंशा हैं, तो प्रयासों का जारी रखें। वांछित किस्म की सफलता रहेगी। क्योंकि इस माह श्री सूर्य का गोचर आपके सुख तथा सौभाग्य को बढ़ाने वाला रहेगा। यदि आपने किसी ऐसे व्यक्ति को छेड़ दिया हैं, जो शीर्ष पदों पर हैं, तो वह आपके खिलाफ नोटिस भेज सकता हैं।
प्रेम एवं संबंधः मार्च 2023 में मिथुन राशि के जातक व जातिकाओं को स्वजनों के मध्य तालमेल बिठाने तथा घर परिवार से जुड़े मांगलिक कामों को पूरा करने के बेहतरीन अवसर रहेगे। जिससे तन व मन प्रसन्न रहेगा। इस माह आप घर परिवार तथा नाते रिश्तेदारी में सहयोग देकर लोगों के मध्य अच्छी छबि को लाने में सक्षम रहेगे। चाहे वह वैवाहिक जीवन से जुड़े कार्य हो या फिर मांगलिक व धार्मिक कामों को पूरा करने की मंशा हो। सतत् लाभांश बढ़ा हुआ रहेगा। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। इस माह भाई बहनों के मध्य तालमेल स्थापित करने के मौके रहेगे। निजी संबंधों में वांछित संवादों का दौर रहेगा। इस माह उन्हें ख्ूबसूरत वस्तुओं का उपहार दे सकते हैं। यानी छोटी-छोटी बातों को छोड़ दें, तो इस माह संबंधों में प्यार, चाहत तथा सहयोग विकसित व मजबूत रहेगा। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें। तो अच्छा रहेगा।
वित्तीय स्थितिः मार्च 2023 में धन कमाने व जुटाने के प्रयासों को लगातार कामयाबी का दौर रहेगा। हालांकि माह के पहले भाग में विरोधी आपको नीचा दिखाने के लिए कानूनी चाबुकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आपको उन स्रोतों के दस्तावेजों को दुरूस्त रखने की जरूरत रहेगी। जो कि संदिग्ध हैं तथा इन दायरों में आते हो। यदि आप पहुंचे हुये व्यापारी व कारोबारी हैं, तो इस माह बड़ी खूबसूरत सफलता रहेगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें। यदि आप फिल्म निर्माता, व सूचना प्रौद्योगिकी व अन्य दूसरे क्षेत्रों से जुड़े हैं। तो आपका आर्थिक स्तर शानदार व सुखद रहेगा। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। हांलांकि इस माह पूंजीगत निवेश व विदेश से जुड़े कामों के साधने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। इस माह धर्म व परोपकार के कामों में आपका धन व्यय अधिक हो सकता हैं। हांलांकि सितारों की चाल इस माह अच्छी आमदनी को देने वाली रहेगी।
शिक्षा एवं ज्ञानः मार्च 2023 के सितारों की चाल अध्ययन व अध्यापन से जुड़े कामों को पूरा करने में सहायक रहेगी। यानी विद्यार्थियो के लिए यह माह बहुत ही महत्वपूर्ण व खास रहने वाला रहेगा। जिससे वह उम्दा किस्म के प्रदर्शन करने तथा संबंधित विषयों में पारंगत होने की कला से युक्त रहेगे। चाहे वह भाषाई ज्ञान को उम्दा किस्म का बनाने की बातें हो या फिर गणित, विज्ञान, कला, अनुसंधान, चिकित्सा से जुड़े क्षेत्र हो लगातार प्रगति के मौके रहेगे। हालांकि इस माह आपको कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। यदि आप खिलाड़ी हैं या अन्य दूसरे विषयों की तैयारी में हैं, तो आपको चुना जाना तय हैं, किन्तु अपनी प्रतिभा को साबित की कोशिशों को कमजोर न करें। यानी आपकी क्षमता ही आपके कीमत को बढ़ाने वाली रहेगी। हालांकि सितारों की चाल आपके भाग्य को बढ़ाने वाली रहेगी।
स्वास्थ्यः मार्च 2023 में मिथुन राशि के जातक एवं जातिकाओं को समग्र सेहत की तरफ बढ़ने के मौके रहेगे। जिससे मन उत्साहित रहेगा। यदि रक्तादि विकार तथा सेहत मे पीड़ा व मन अशान्त हो रहा है। या फिर कमजोरी महसूस हो रही है। तो इस माह के सितारों की चाल आपके लिए सुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। जिससे शरीर में उत्पन्न रोग व पीड़ाओं को दूर करने में महत्वपूर्ण सफलता की सौगात रहेगी। यदि आप कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना चाह रहे हैं। तो सतत् कामयाबी का दौर रहेगा। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। हालांकि सितारों की चाल से ज्ञात हो रहा हैं, कि यह माह आपके सेहत के लिए विशेष सुखद व शानदार रहेगा। क्योंकि राशि स्वामी का गोचर आपके लिए सुखद व शानदार रहेगा। हालांकि आपको अपने स्तर पर सावधानी रखते हुये तामसिक आहारों के सेवन से बचने की जरूरत रहेगी।
उपयोगी उपायः ऊॅ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहुये नमः मंत्र का जाप करें। या करवायें।