हिन्दी

मिथुन राशि मासिक राशिफल (Mithun Rashi Masik Rashifal)

मिथुन राशि मासिक राशिफल (Mithun Rashi Masik Rashifal)

मिथुन मासिक राशिफल सितम्बर 2023

माह सितम्बर 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

सूर्य इस मास 17 सितम्बर से सुख भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत् सुख भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 15 सितम्बर से मार्गी पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति 04 सितम्बर से आय भावगत वक्री गोचर करेंगे। तथा श्री शुक्र 04 सितम्बर से मार्गी धन भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि वक्री पूर्ववत् धर्म भावगत गोचर करेंगे। राहू पूर्ववत् आय भावगत गोचर करेगे। एवं केतू पूर्ववत् सुत भावगत गोचर में रहेगा।

कैरियर एवं व्यवसायः सितम्बर 2023 में मिथुन राशि वालों को रोजगार पाने तथा कारोबार को संचालित करने के सुखद मौके रहेंगे। फलतः संबंधित निजी एवं सरकारी संस्थाओं में रोजगार पाने एवं वांछित अनुबंधों की शुरूआत के करने के सुखद मौके रहेंगे। लिहाजा अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। यद्यपि भौतिक सुख के साधनों को उन्नत करने और खेल, फिल्म, अनुसंधान, राजनैतिक, वैज्ञानिक कामों जो आपको पसंद है। उनमें नियुक्ति पाने के मौके रहेंगे। यानी आपका कद बढ़ा हुआ रहेगा। फलतः इस माह कैरियर के खास मुकाम को पाने में सक्षम रहेंगे। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। वैसे इस माह आप किसी खास अनुबंध एवं कारोबार को पूरा करने के लिए कहीं लंबी एवं लाभकारी यात्रा में जा सकते हैं।

प्रेम एवं संबंधः सितम्बर 2023 में मिथुन राशि के जातक व जातिकाओं को घर परिवार से जुड़े दायित्वों को पूरा करने और संबंधित क्षेत्रों में बढ़त बनाने के मौके रहेंगे। हालांकि इस परिपेक्ष्य में आपको लगातार भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। चाहे वह उनके आमंत्रण में जाने की बातें हो या फिर अन्य कोई दूसरे मौके हो पूरे मन से प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। प्रेम संबंधों में इस माह के शुरूआती दौर मे ंउतार-चढ़ाव का क्रम रहेगा। किन्तु इसके पश्चात् रिश्तों की बाग ड़ोर और मजबूत रहेगी। फलतः उनके मध्य रोचक संवादों का दौर रहेगा। जिससे तन एवं मन प्रसन्न रहेगा। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में आलस्य न करें। यद्यपि इस माह के 17 तारीख से पुनः प्रेम एवं संबंधों में वांछित परिणाम रहेंगे। जिससे उनके मध्य रोचक संवादो का दौर रहेगा।

वित्तीय स्थितिः सिम्बर 2023 में वस्तुगत पूंजी के निर्माण और रख-रखाव की प्रक्रिया फलित होती रहेगी। फलतः संबंधित क्षेत्रों में आपको वांछित मौके रहेंगे। यदि आप किसी वस्त्राभूषणों के निर्माता एवं विक्रेता है। या फिर ऐसे क्षेत्रों में आप महत्वपूर्ण भूमिका में है। तो सितारों की चाल वांछित परिणामों की तरफ इशारा करने वाली रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। यदि आप पूंजीगत निवेश करना चाह रहे हैं। तो सितारों की चाल खूबसूरत परिणामों की तरफ इशारा करने वाली रहेगी। अतः अपने जरूरी दस्तावेजों एवं संबंधित कंपनी की वैधता को अवश्य जांच लें। अन्यथा परेशान होते रहेंगे। इस माह के अंतिम दिनों में पुनः सितारों की चाल धन कमाने एवं जुटाने में सहायक रहेगी। फलतः संबंधित कार्य एवं कारोबार को उच्च करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे।

शिक्षा एवं ज्ञानः सिम्बर 2023 के सितारों की चाल पठन एवं पाठन के क्षेत्रों में बड़ी कामयाबी की ओर इशारा करने वाली रहेगी। फलतः आप अपने शैक्षिक संस्थानाओं को चुस्त तथा दुरूस्त करने में सफल रहेंगे। फलतः छात्र एवं छात्राओं को लुभाने और उन्हें वांछित रोजगार परक शिक्षा की जरूरतों को पूरा करने सहायक रहेंगे। यदि आप छात्र एवं छात्रायें और पढ़ाई लिखाई के विषयों को तैयार करने में लगे हैं। तो सितारों की चाल वांछित परिणामों की तरफ इशरा कर रही है। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। बहुत सम्भव है। आपको इस दौरान कहीं लंबी एवं लाभकारी यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। यदि आप किसी साक्षात्कार में शामिल होने जा रहे है। तो पूरे मन से प्रयास करें। सफल रहेंगे। कुल मिलकार शैक्षिक दृष्टिकोण से इस माह के सितारे अच्छे रहेंगे।

स्वास्थ्यः सितम्बर 2023 में मिथुन राशि के जातक एवं जातिकाओं को सेहत को चुस्त तथा तंदुरूस्त रखने की दिशा में और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। क्योंकि इस माह के सितारों की चाल से ज्ञात हो रहा है। कि यदि आप अपनी सधी हुई दिनचर्या से किनारा नहीं करते हैं। तो रोगप्रतिरोध को उच्च करने में सक्षम रहेंगे। हालांकि इस माह के पहले शुरूआती सप्ताहों में आपकी सेहत सुखद एवं शानदार रहेगी। किन्तु आपको तामसिक आहारों के सेवन से बचने की जरूरत रहेगी। अन्यथा आप परेशान हो सकते है। हालांकि सितारों की चाल 19 तारीख से सेहत में उदर विकार एवं रक्तादि विकारों को देने वाली रहेगी। इस दौरान चर्मादि रोगों के उभरने के आसार रहेंगे। अतः अपने स्तर पर सूझबूझ के क्रम को कमजोर न करें। तो अच्छ रहेगा। सेहत के दृष्टिकोण से इस सप्ताह मिश्रित परिणामों की स्थिति रहेगी।

उपयोगी उपायः ऊॅ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहुये नमः मंत्र का जाप करें। या करवायें।