हिन्दी

मिथुन राशि मासिक राशिफल (Mithun Rashi Masik Rashifal)

मिथुन राशि मासिक राशिफल (Mithun Rashi Masik Rashifal)

मिथुन मासिक राशिफल अक्टूबर 2024

माह अक्टूबर 2024 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

कैरियर और व्यापारः अक्टूबर माह मिथुन राशि के जातक व जातिकाओं के आजीविका के संदर्भों में प्रयासों को बाखूब तरक्की की ओर अग्रसर करने वाला रहेगा। प्रबंधन, कानून,अध्यापन, लेखन, वाणिज्य के संबंधति कार्यों में मुनाफे की स्थिति मज़बूत रहेगी। व्यापारिक जीवन में उत्पादन व विक्रय लक्ष्य निर्धारित समय में प्राप्त करने की चुनैती हो सकती हैं। इस माह के प्रारम्भ व तृतीय भाग में अनुकूल परिणाम रहेंगे। शेष भाग में कशमकश करनी पड़ सकती हैं।`

प्रेम एवं सम्बंधः मिथुन राशि के जातक व जातिकाओं को अक्टूबर मास में पारिवारिक व वैवाहिक जीवन मे खुशियों के पल रहेंगे। स्वजनों के मध्य सामंजस्य रहेगा। पूर्व के मतभेदों को समाप्त करने में प्रगति के योग रहेंगे। प्रेम संबंधों के लिहाज से इस मास का द्वितीय भाग अपेक्षित परिणाम देने वाला रहेगा। साथी से प्रगाढ़ता रहेगी। प्रथम तृतीय व चतुर्थ भाग में तनाव व दूरियां हो सकती हैं, कटु शब्दों के प्रयोग से बचें।

वित्तीय स्थितिः अक्टूबर मास मे मिथुन राशि के जातक व जातिकाओं को वित्तीय संदर्भों में निरन्तर प्रगति के संकेत रहेंगे। आय के स्रोतों से वांछित लाभ प्राप्त करने की मुहिम छिड़ सकती है। इस मास के दूसरे भाग में अपेक्षाकृत अधिक शुभ परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेंगे। इस मास के प्रथम भाग में लाभेश की शुभ स्थिति अच्छे संकेत देने वाली रहेगी। किन्तु अंतिम भाग में कुछ मामलों में धनाभाव हो सकता है।  

शिक्षा एवं ज्ञानः मिथुन राशि के जातकों को माह अक्टूबर में ज्ञान-विज्ञान के संबंधित क्षेत्रों में दक्षता को बढ़ाने व तत्संबंधी ज्ञान को निखारने के अच्छे योग रहेंगे। चाहे वह पाठ्य क्रम की सत्रात्मक शिक्षा हो या प्रतियोगी तथा तकनीक क्षेत्रो की शिक्षा हो, निश्चित ही सफलता देने वाली रहेगी। आपको उम्मीदों से अधिक कामयाबी प्राप्त होने के योग हैं। बशर्तें उम्दा प्रयासों को कमतर न होने दें। अर्थात् शुभाशुभ ग्रहों के कारण मिश्रित परिणाम रहेंगे।

स्वास्थ्यः मिथुन राशि के जातक व जातिकाओं के स्वास्थ्य संदर्भों में अक्टूबर मास के शुरूआती दौर से ही शुभ संकेत प्राप्त हो रहे हैं। लग्नगत शुभ गोचरीय स्थिति सेहत को सुगठित बनाने व संवारने वाली रहेगी। पूर्व की पीड़ाएं समाप्त होने के संकेत देने वाली रहेगी। इस मास के तृतीय व अंतिम चरण में सेहत संदर्भों में कमजोरी उभर सकती है। संबंधित पहलुओं की उपेक्षा से दूरी अपेक्षित रहेगी।

उपयोगी उपायः मिथुन राशि के जातकों का निम्नांकित उपाय करने चाहिए जो निश्चित ही फलदायक रहेगेः

1. श्री ऊॅं ब्रां बीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का जाप करें।
2. पक्षियों को साफ-सुथरा दाना और पीने के पानी का इंतजाम।
3. देवालय की सौंदर्यंता बढ़ाने में सहयोग, पास-पड़ोस में सफाई का इंतजाम करें।
4. गाय को हरा चारा व 100 ग्राम गुड़ के साथ दाना खिलाना चाहिये।

यह भी पढ़ें:
कर्क राशि मासिक राशिफल और सिंह राशि मासिक राशिफल और कन्या राशि मासिक राशिफल