हिन्दी

सिंह राशि मासिक राशिफल (Singh Rashi Masik Rashifal)

सिंह राशि मासिक राशिफल (Singh Rashi Masik Rashifal)

सिंह मासिक राशिफल जून 2023

माह जून 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

सूर्य इस मास 15 जून से आय भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 30 जून से लग्न भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 07 जून से कर्म भावगत तथा 24 जून से आय भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् भाग्य भावगत गोचर करेंगे। श्री शुक्र पूर्ववत् व्यय भावगत गोचर करेंगे। श्री शनि 17 जून से वक्री पूर्ववत दारा भाव में गोचर करेंगे। श्री राहू पूर्ववत् भाग्य भावगत गोचर करेगे। एवं केतू पूर्ववत् पराक्रम भावगत गोचर करेगे।

कैरियर एवं व्यवसायः जून 2023 में सितारों की चाल स्वर्णिम भविष्य की बुनियाद को खड़ी करने में सहायक रहेगी। जिससे संबंधित क्षेत्रों में कदम पर सफलता के साक्षी रहेगे। यानी इस माह के सितारों की चाल कैरियर व व्यवसाय के महत्वपूर्ण सोपानों में ले जाने में सहायक रहेगी। यदि निजी व सरकारी क्षेत्रों में अपने कैरियर को शानदार बनाने में लगे हैं। तो सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। वैसे आजीविका से जुड़े पहलुओं को उच्च करने में वांछित प्रगति के मौके रहेगे। बहुत सम्भव है। संबंधित विभाग के द्वारा किसी खास जिम्मेदारी हेतु नामित किया जा सकता है। यानी इस माह के सितारों की चाल पदोन्नति के मौकों को देने वाली रहेगी। यानी व्यवसायिक जीवन में चल रही मंदी का दौर कुछ हद तक दूर रहेगा। फलतः इस माह कैरियर के खास मुकाम को अर्जित करने मे सक्षम रहेगे।

प्रेम एवं संबंधः 2023 जून माह में स्वजनों के मध्य चाहत के पल रहेगे। फलतः घर परिवार से जुड़े जरूरी कामों को पूरा करने में सक्षम रहेगे। जिससे आपको अच्छा महसूस होता रहेगा। यानी सितारों की चाल इस माह घर परिवार में शुभ तथा सकारात्मक माहौल को देने वाली रहेगी। बहुत सम्भव हैं, कि गृहस्थ जीवन मे आंगन में कोई नन्हा मेहमान आपकी खुशियों को बढ़ाने वाला रहेगा। यद्यपि माता-पिता व भाई बहनों के मध्य कुछ बातों में तनाव हो सकते है। किन्तु यह अल्पकालिक रहेगा। अतः सौम्यता रखें। यानी पारिवारिक परिध में रहते हुये अपने कामों को अंजाम तक पहंचायें। वैवाहिक जीवन के आंगन में हंसी खुशी के पल रहेगे। किन्तु छोटी-छोटी बातों में आवेशित न हो। प्रेम संबंधों में इस माह के अंतिम दिनों में वाछित परिणामों की सौगात रहेगी। जिससे उनकी पसंद को ध्यान मे रंखकर वांछित वस्तुओं को क्रय कर सकते हैं।  

वित्तीय स्थितिः 2023 जून में सिंह राशि के जातक एवं जातिकाओं को संबंधित आय के स्रोतों से वांछित लाभांश बढ़ा रहेगा। चाहे वह उत्पादन व विक्रय के स्रोत हो या फिर अन्य कोई दूसरे संदर्भ हो। सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। यदि कोई ऋण हैं। तो उनके भुगतान में महत्पूर्ण प्रगति के आसार रहेगे। यदि आप वस्तुगत पूंजी के निर्माण में लगे है। तो सितारों की चाल सुखद परिणामों की तरफ इशारा करने वाली रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखें। वैसे माह के पहले व दूसरे सप्ताहों में धन मामलों में कुछ परेशान रहेगे। चाहे वह दिये हुये धन की वसूली हो या फिर कोई और दूसरे संदर्भ हो। यद्यपि माह के तृतीय व अंतिम सप्ताहों में सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों की तरफ इशारा करने वाली रहेगी। फलतः संबंधित स्रोतों का लाभ रहेगा। तथा अचानक कहीं से धन अर्जित होने के आसार रहेगे।

शिक्षा एवं ज्ञानः जून  2023 में सिंह राशि के जातक एवं जातिकाओं को अध्ययन व अध्यापन से जुड़े कामों को पूरा करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेगे। चाहे वह तकनीक, विज्ञान, कला, अनुसंधान, तथा चिकित्सीय ज्ञान को बढ़ाने की बातें हो या फिर रोजगार परक शिक्षा को अर्जित करने तथा कार्मिक कौशल को उच्च करने के मंशूबें हो। सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों की तरफ इशारा कर रही है। यद्यपि प्रतियोगी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन की तैयारियों को कमजोर नहीं करना चाहिये। वैसे इस माह के मध्य और अंतिम सप्ताह में देखे तो श्री सूर्य का गोचर सफलता के कुछ विशेष आयामों को गढ़ने में सहायक रहेगा। फलतः प्रतियोगी परीक्षाओं में व्यापक किस्म की प्रगति रहेगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यानी पढ़ाई लिखाई के मामलें में यह माह उपयुक्त रहेगा। 

स्वास्थ्यः 2023 जून में सिंह राशि वालों को समग्र सेहत की तरफ बढ़ने की जरूरत रहेगी। हालांकि सितारों की चाल आपके यश व कीर्ति को सुखद तथा शानदार बनाने में सहायक रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। वैसे राशि स्वामी श्री सूर्य का गोचर स्वास्थ्य को सुखद तथा शानदार बनाये रखने के संकेतों को देने वाला रहेगा। यदि कोई रोग व पीड़ा हैं। तो उनके ठीक होने के आसार रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। वैसे इस माह के मध्य भाग में पेट में दर्द तथा रक्तादि विकार होने की आशंका रहेगी। किन्तु माह के अंतिम दिनों में पुनः सितारों की चाल सेहत संदर्भों में सुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। यानी सेहत के दृष्टिकोण से इस माह के सितारे सुखद व शानदार बने हुये रहेगे। 

उपयोगी उपायः श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।