हिन्दी

2024 धनु राशि (Dhanu Rashi) कैरियर राशिफल

2024 धनु राशि (Dhanu Rashi) कैरियर राशिफल

2024 में धनु राशि का कैरियर एवं व्यावसायिक भविष्यफल

कैरियर एवं व्यवसाय 2024 धनु राशि

2024 धनु राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का पहला तिमाही

1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024: वर्ष 2024 के इन महीनों में आजीविका से जुड़े कामो को उच्च बनाने तथा संबंधित कार्य एवं कैरियर के क्षेत्रों में खास मुकाम को अर्जित करने में अच्छी खासी पहल रहेगी। जिससे आजीविका के क्षेत्रों में सकारात्मक माहौल मिलता हुआ रहेगा। यदि आप नौकरी पेशा की तलाश में हैं, तो सितारों की चाल खूबसूरत परिणामों को देने वाली रहेगी। वर्ष 2024 के जनवरी महीने में राशि स्वामी की गोचरीय स्थिति सुखद एवं शानदार परिणामों की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी। जिससे संबंधित कैरियर के क्षेत्रों में आपको लगातार प्रगति मिलती हुई रहेगी। चाहे वह खेल एवं फिल्म से जुड़े कैरियर को संवारने की बातें हो या फिर अन्य कोई दूसरे संदर्भ हो, सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। वर्ष 2024 के फरवरी महीने में राशि स्वामी का गोचर संबंधित नौकरी पेशा में क्षेत्रों में वांछित परिणामों की सौगात को देने वाला रहेगा। इस दौरान आपको पदोन्नति मिलने के योग रहेंगे। वर्ष 2024 के मार्च के महीने में कैरियर के क्षेत्र में वांछित प्रगति के आसार रहेंगे। क्योंकि इस दौरान राशि स्वामी का गोचर कैरियर के क्षेत्रों में सुखद एवं शानदार परिणामों की सौगात को देने वाला रहेग। फलतः संबंधित विभाग के द्वारा आपको पदोन्नति किया जा सकता है। यानी छोटी-छोटी बातों को छोड़ दें। तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। करियर मे चल रही किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए एवं उचित दिशा निर्देश के लिए अपने ज्योतिषी से संपर्क करे।

2024 धनु राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का दूसरा तिमाही

1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024: वर्ष 2024 के इन महीनों में संबंधित एवं रूचिकर क्षेत्रों में कार्य एवं व्यापार के क्षेत्रों में उत्साह जनक परिणामों की स्थिति रहेगी। चाहे वह राजनैतिक जीवन को उन्नत करने और चुनावी सफलता की बातें हो या फिर सामाजिक एवं फिल्म, कला, साहित्य तथा अनुबंध और योजनाओं से जुड़े संदर्भ हो सितारों की चाल सतत् सुखद एवं शानदार परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में संबंधित कार्य एवं कैरियर के क्षेत्रों में आपका उत्साह वर्धन होता रहेगा। चाहे वह फिल्म कला, सैन्य, सुरक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े क्षेत्र हो या फिर अन्य कोई दूसरे संदर्भ हो सितारों की चाल इस वर्ष के इन महीनों में सुखद एवं शानदार परिणामों की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी। वर्ष 2024 के मई महीने में आपको संबंधित कार्य एवं कारोबार के क्षेत्रों में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। चाहे वह निजी एवं सरकारी उपक्रम हो या फिर राजनैतिक पद की दावेदारी एवं अन्य क्षेत्र हो यानी आपकी ताजपेशी के योग रहेंगे। वर्ष 2024 के जून महीने में संबंधित कार्य एवं व्यापार को उन्नत करने की दिशा में लगातार प्रगति के अवसर रहेंगे। हालांकि इस दौरान आपको कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ सकता है। तथा संबंधित निर्माण एवं विक्रय से जुड़े क्षेत्रों में तत्पर होने की  जरूरत रहेगी। कुल मिलाकर इस वर्ष के सितारे कार्य एवं कारोबार में उच्च एवं सुखद स्थिति को देने वाले रहेंगे। लिहाजा प्रयासों को कमजोर न करें।

2024 धनु राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का तीसरा तिमाही

1 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024: वर्ष 2024 में आपका राजनैतिक प्रभुत्व, बढ़ेगा। यानी कैरियर के जो भी क्षेत्र हैं, चाहे वह खेल हो या फिर फिल्म कला आदि के क्षेत्र हो, उनमें वांछित सफलता के योग रहेंगे। परंतु ध्यान रहें, आलसी या प्रमादी प्रवृत्ति को न अपनाएं अन्यथा आलस्य या प्रमाद की वजह से कोई लाभकारी योजना हाथ से निकल सकती है। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें। अन्यथा आप परेशान हो सकते है। वर्ष 2024 के जुलाई महीने में सितारों की चाल आपको संबंधित कार्य एवं कारोबार के संदर्भ में दूर-दराज की यात्रा तथा प्रवास में भेजने वाली रहेगी। इस दौरान किसी खास एवं प्रमुख व्यक्ति की मुलाकात से लाभ मिलता रहेगा। वर्ष 2024 के अगस्त महीने में सितारों की चाल संबंधित कार्य एवं व्यापार में आपके यश एवं कीर्ति को बढ़ाने वाली रहेगी। यदि आप कहीं नौकरी की तलाश में हैं, तो सफल रहेंगे। वहीं संबंधित फैक्ट्री तथा मील एवं अन्य उद्योगों के क्षेत्रों में मंगल का गोचर आपका शुभ एवं मंगल करने वाला रहेगा। किन्तु अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें। वर्ष 2024 के सितम्बर महीने में आपको अचानक ही क्रोध से बचने की जरूरत रहेगी। क्योंकि सूर्य का गोचर जहॉ आपको ऊर्जावान बनाने वाला रहेगा। वहीं शनि की वक्री स्थिति कई बार कार्य तथा व्यापार में उतार-चढ़ाव दे सकती है। उचित ज्योतिषीय मार्गदर्शन प्राप्त करें और अपना व्यवसाय बढ़ाएं।

2024 धनु राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का चौथा तिमाही

1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसम्बर 2024: वर्ष 2024 में संबंधित कार्य एवं कारोबार को बेहतर बनाने की दिशा में और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। वर्ष के इन महीनों मे आपकी मेहनत रंग लाने वाली रहेगी। यदि निजी एवं सरकारी उपक्रमों में कार्यरत हैं, तो सितारों की चाल पदोन्नति को देने वाली रहेगी। वही रोजगार की तलाश को महत्वपूर्ण सफलता के आसार रहेंगे। लिहाजा अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें। वर्ष 2024 के अक्टूबर महीने में किए गए प्रयासों को उल्लेखनीय सफलता के आसार रहेंगे। चाहे वह खेल एवं फिल्म तथा अनुसंधान तथा चिकित्सा के जुड़े क्षेत्र हो या फिर कोई अन्य दूसरे सितारों की चाल आपको सतत् कामयाबी की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी। वर्ष 2024 के नवम्बर महीने में संबंधित कार्य एवं कारोबार के सिलसिले में दूर के क्षेत्रों में यात्रा तथा प्रवास करना पड़ेगा। इस दौरान किसी खास एवं व्यापारिक रूप से सफल व्यक्ति से आपकी मुलाकत रंग लाने वाली रहेगी। फलतः वांछित अनुबंधों को अंतिम रूप देने की मंशा फलित रहेगी। वर्ष 2024 के दिसम्बर महीने में सितारों की चाल नौकरी पेशा से जुड़े क्षेत्रों में अनूठी प्रगति को देने वाले रहेंगे। हालांकि इस माह के अंतिम दिनों में आपको कई बार अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें।

यह भी अवश्य पढ़ें: धनु राशि वित्तीय राशिफल और धनु राशि शिक्षा राशिफल

धनु राशि के जातक नीचे जाकर धनु राशि (चन्द्र राशि) से सम्बंधित वर्ष 2024 की समस्त जानकारियाँ/भविष्यवाणी विस्तृत रूप मे पढ़ सकते है:

2024 धनु राशि की ग्रह स्थितियां

इस वर्ष 2024 में सूर्य 14 …

2024 धनु राशि कैरियर एवं व्यापार राशिफल

2024 के इन महीनों में धनु …

2024 धनु राशि वित्तीय राशिफल

2024 के यह महीने धनु …

2024 धनु राशि प्रेम एवं संबंध

नववर्ष सन् 2024 के यह महीने …

2024 धनु राशि स्वास्थ्य राशिफल

2024 के यह महीने धनु …

2024 धनु राशि शिक्षा राशिफल

2024 के इन महीनो मे धनु …

2024 धनु राशि उपयोगी उपाय

वर्ष 2024 के इन महीनों …