2019 वृषभ राशि उपयोगी उपाय

2019 वृषभ राशि के उपयोगी उपाय एवं सुझाव
वर्ष 2019 में वृष राशि के जातक और जातिकाओं को आर्थिक व शारीरिक उन्नति तथा अच्छे स्वास्थ्य लाभ हेतु आइये देखते हैं, कौन से उपायों को अमल में लेने से फायदा रहेगा। जिससे इस नव वर्ष का सही मायने में उपयोग हो सके। क्योंकि इस राशि पर वैसे पाप ग्रह शनि की ढै़या का अशुभ प्रभाव रहेगा। जिससे आपके निर्णय लेने व प्रबंधन तंत्र जैसी कई क्षमताएं प्रभावित रहेगी।
- आप शनिवार के दिन शनि की आराधना व तेल का दान करें।
- आप सम्पूर्ण रोगनाशक यंत्र की पूजा करें।
- आप वर्ष पर्यन्त ऊॅ ग्रां ग्रीं ग्रौंसः गुरवे नमः का जप करें।
- आप नित्य ऊॅ नमः शिवाय का जप एवं भगवान शिव जी का पूजन किया करें।