हिन्दी

वृषभ राशि मासिक राशिफल (Vrishabh Rashi Masik Rashifal)

वृषभ राशि मासिक राशिफल (Vrishabh Rashi Masik Rashifal)

वृषभ मासिक राशिफल जून 2023

माह जून 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

सूर्य इस मास 15 जून से धन भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 30 जून से सुख भावगत गोचर करेंगे, श्री बुध 07 जून से लग्न भावगत तथा 24 जून से धन भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् व्यय भावगत गोचर करेंगे। श्री शुक्र पूर्ववत् पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। श्री शनि 17 जून से वक्री पूर्ववत् कर्म भावगत गोचर करेंगे। राहू का गोचर पूर्ववत् व्यय भावगत एवं केतू का गोचर पूर्ववत् रोग भावगत रहेगा। 

कैरियर एवं व्यवसायः 2023 के माह जून में वांछित तथा रूचिकर क्षेत्रों में बढ़त बनाने के मौके रहेगे। चाहे वह प्रबंधन, कला, तकनीक, चिकित्सा, अनुसंधान से जुड़े मामले हो या फिर निजी व सरकारी क्षेत्रों में वांछित पद व दावेदारी हेतु प्रयास हो। हालांकि इस माह संबंधित क्षेत्रों में कश्मकश जारी रहेगी। ऐसे में अपने सधे हुये एवं सकारात्मक प्रयासों को और तीव्रता देने की जरूरत रहेगी। माह के मध्य व उत्तरार्द्ध में श्री सूर्य का गोचर यात्रा तथा प्रवास में भेजने वाला रहेगा। चाहे वह खेल से जुड़े कैरियर की बातें हो या फिर व्यवसायिक जीवन को और सुखद तथा शानदार सोपानों में ले जाने के प्रयास हो। इस माह के सितारे कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता को देने वाले रहेगे। यदि आप फिल्म, तथा सुगन्धित इत्र व अन्य सौंदर्य सामाग्री के निर्माता व विक्रेता हैं, तो इस माह के सितारों की चाल बेहतरीन परिणामों को देने वाली रहेगी। 

प्रेम एवं संबंधः जून 2023 में स्वजन व संबंधियों के मध्य वांछित तालमेल के अवसर रहेगे। जिससे घर एवं परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने में सक्षम रहेगे। यद्यपि वैवाहिक जीवन के आंगन में समांजस्य स्थापित करते हुये आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। अन्यथा आप परेशान होते रहेगे। क्योंकि श्री सूर्य का गोचर अचानक ही मनोवेग को तीव्र करते हुये तनाव व झगड़े की स्थिति को लाने वाला रहेगा। वैसे इस माह के मध्य में आप किसी खास नाते रिश्तेदारी में आवा-जाही करने तथा उनके मध्य तालमेल स्थापित करने में सक्षम रहेगे। वैसे राशि स्वामी का गोचर भाई तथा बहनों के मध्य वांछित तालमेल को देने वाला रहेगा। जिससे तन व मन प्रसन्न रहेगा। यद्यपि निजी संबंधों में इस माह के शुरूआत में कुछ तनाव उभर सकते हैं। वैसे सितारों की चाल इस माह के अंतिम दिनों में पुनः संबंधों को पुष्ट तथा मधुरता की ओर ले जाने वाली रहेगी।

वित्तीय स्थितिः जून, 2023 सितारों की चाल धन कमाने व जुटाने के लिहाज से सुखद व शानदार रहेगी। यदि आप किसी योजना के संचालक व भूमिगत तथा सड़क आदि के निर्माण में लगे हैं। तो सितारों की चाल सुखद परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। आर्थिक लाभांश को बढ़ाने की दिशा में कुछ और कारगर कदमों को बढ़ाने की जरूरत रहेगी। यदि कोई लेन-देन के मामले हैं। तो उन्हें निपटाने में किरकिरी हो सकती है। अतः सब्र व धैर्य रखें। वैसे राशि स्वामी का गोचर कहीं न कहीं आर्थिक संदर्भों में वांछित बढ़त के मौकों को देने वाला रहेगा। फलतः आप इस माह के अंत तक वांछित आर्थिक सफलता की राह में अग्रसर रहेगे। अतः अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में आलस्य न करें। तो सकारात्मक परिणाम आपकी झोली में रहेगे।  

शिक्षा एवं ज्ञानः जून 2023 में अध्ययन व अध्यापन के संदर्भो को साधने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेगे। चाहे वह रसायनिक प्रयोगों को साधने की बातें हो या फिर सूचना, प्रसार व प्रौद्योगिकी से जुड़े संदर्भ हो। सितारों की चाल सतत् कामयाबी को देने वाली रहेगी। अतः प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यदि आप उच्च स्तरीय शिक्षा को अर्जित करने में संलग्न हैं। तो सितारों की चाल बड़े ही खूबसूरत परिणामों को देने वाली रहेगी। फलतः वांछित संस्थानों में प्रवेश पाने तथा रोजगार परक शिक्षण को अंजाम तक पहुंचाने में इस माह सफल रहेगे। वैसे इस माह की शुरूआत में श्री सूर्य आपके आत्मबल को उच्च करने वाले रहेगे। जिससे शैक्षिक प्रयोजनों को साधने में प्रयास सार्थक रहेगे। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में है। या फिर कार्मिक कौशल व ज्ञान को उम्दा किस्म का बनाने में लगे हैं। तो सितारों की चाल शानदार परिणाम देने वाली रहेगी।  

स्वास्थ्यः जून 2023 में इस राशि के जातक व जातिकाओं को समग्र सेहत की ओर बढ़ने की जरूरत रहेगी। क्योंकि श्री सूर्य का गोचर सिरोवेदना, तथा रक्तादि विकार व नेत्र तथा दंत विकारों को दे सकते हैं। अतः इस माह के मध्य भाग तक सेहत के प्रति विशेष रूप से सजग व सावधान रहने की जरूरत रहेगी। हालांकि राशि स्वामी का गोचर बहुत हद सेहत को सुन्दर तथा सुड़ौल बनाने में सकारात्मक भूमिका में रहेगा। जिससे आप सेहत में उभर रही पीड़ाओं से निजात पाने में सक्षम रहेगे। इस माह जहॉ संयमित दिनचर्या को बनाये रखने की जरूरत रहेगी। वही तामसिक आहारों के सेवन से बचने की भरपूर कोशिशें करनी चाहिये। यानी सादा जीवन, उच्च विचार, सुखी जीवन का आधार की उक्ति को अपनाने की जरूरत रहेगी। जिससे स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर इस माह के सितारे सेहत के संदर्भों में सुखद रहेगे।

उपयोगी उपायः श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। मारूति यंत्र स्थापित करें।