हिन्दी

वृषभ राशि मासिक राशिफल (Vrishabh Rashi Masik Rashifal)

वृषभ राशि मासिक राशिफल (Vrishabh Rashi Masik Rashifal)

वृषभ मासिक राशिफल मार्च 2024

माह मार्च 2024 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

सूर्य इस मास 14 मार्च से आय भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 15 मार्च से कर्म भावगत गोचर करेंगे, श्री बुध 07 मार्च से आय भावगत और 26 मार्च से व्यय भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् वक्री व्यय भावगत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 07 मार्च से कर्म भावगत और 31 मार्च से आय भावगत गोचर करेंगे। श्री शनि मार्गी पूर्ववत् कर्म भावगत गोचर करेंगे। राहू का गोचर पूर्ववत् आय भावगत एवं केतू का गोचर पूर्ववत् सुत भावगत रहेगा।

कैरियर एवं व्यवसायः 2024 के माह मार्च में इस राशि के जातक एवं जातिकाओं को इस माह जहॉ कार्मिक एवं व्यापारिक दक्षताओं को उच्च करने के मौके रहेंगे। वहीं रोजगार पाने एवं रोजगारों के सृजन के अच्छे मौके मौजूद रहेंगे। फलतः संधित क्षेत्रों में आप पूरी तत्परता के साथ आगे बढ़ने में सक्षम होते रहेंगे। चाहे वह खेल एवं फिल्म से जुड़े संदर्भ हो या फिर अन्य दूसरे मौके आपको हो, इस माह कैरियर को उच्च करने और कैरियर के दृष्टिकोण से सफल व्यक्ति बनने में आपको लगातार प्रगति के मौके रहेंगे। क्योंकि राशि स्वामी का गोचर इस माह सुखद एवं शानदार परिणामों की तरफ बढ़ाने वाला रहेगा। हालांकि इस माह आपको कहीं न कहीं से पदोन्नति मिलने के आसार रहेंगे। यदि आप कार्यरत हैं, तो पदोन्नति एवं मान-सम्मान आपको मिलता रहेगा। यानी कैरियर के क्षेत्रों में इस माह आपको लाभ मिलता तय है।

प्रेम एवं संबंधः मार्च 2024 में वृष के जातक एवं जातिकाओं को निकट लोगों के मध्य मधुरता एवं समांजस्य स्थापित करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। फलतः घर परिवार एवं गृहस्थ जीवन से जुड़े कामों को पूरा करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। हालांकि संतान पक्ष के बर्ताव के कारण आप नाखुश हो सकते हैं। चाहे वह उनके सही तरीके से दिनचर्या को अमल में न लाने की लापरवाही हो या फिर अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति सजगकता की कमी हो। यानी उनके टाल-मोल के रवैये से आप हैरान एवं परेशान रहेंगे। प्रेम संबंधों में हालांकि इस माह के पहले भाग से कई तनाव एवं गुस्से की स्थिति उभर सकती है। ऐसे में आपको पूरी सूझबूझ के साथ चलने की जरूरत रहेगी। हालांकि सितारों की चाल यदा कदा संबंधों में झगड़े एवं तनाव को देने वाली रहेगी। कुल मिलाकर प्रेम एंव संबंधों में मिलेजुले परिणाम रहेंगे।

वित्तीय स्थितिः मार्च, 2024 में इस राशि के जातक एवं जातिकाओं को इस माह धन कमाने एवं जुटाने की दिशा में सतत् प्रगति के मौके रहेंगे। आपके आय के जो भी स्रोत हैं, उन्हें लेकर उत्साहित रहेंगे। हालांकि कई बार आपको अपने कार्य एवं व्यापार को साधने की दिशा में इधर-उधर की यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ सकता है। चाहे वह धन को पुनः पाने की बातें हो या फिर सेवा एवं कार्मिक प्रसार को आगे बढ़ाने के मौके हो आपको लगातार प्रगति मिलती हुई रहेगी। यदि आप किसी कीमती वस्तु एवं आभूषणों को क्रय करने में लगे हैं। तो इस माह सितारों की चाल सफलता की सौगात को देने वाली रहेगी। इस माह पूंजीगत निवेश एवं विदेश से जुड़े कामों को पूरा करने में लगातार प्रगति के मौके रहेंगे। किन्तु अचानक ही धन व्यय बढ़ने और कुछ लेन-देन के मामलों को निपटाने में चुनौतियों का दौर आ सकता है। यानी धन कमाने एवं जुटाने में लगातार प्रगति के मौके रहेंगे।

शिक्षा एवं ज्ञानः मार्च 2024 में वृष राशि के जातक एवं जातिकाओं को अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्रों में लगातार प्रगति के मौके रहेंगे। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं, तो प्रयासो को और धारदार करें। तो इस माह निश्चित तौर पर सफल होते रहेंगे। यदि आप शिक्षण एवं प्रशिक्षण के क्षेत्रों से जुड़े हैं। संबंधित संस्थानों में प्रबंधन तंत्र को मजबूती देने और कारगर बनाने की प्रक्रिया में सक्षम रहेंगे। इस माह वांछित एवं रूचिकर विषयों को तैयार करने और भाषाई ज्ञान को उन्नत करने के सुखद एवं शानदार मौके रहेंगे। जिससे आपका मन प्रसन्न होता रहेगा। हालांकि इस माह आपको ज्ञान एवं गुणवान बनने के प्रचुतर धन कमाने के मौके रहेंगे। यदि किसी विषय में कमजोर हैं तो उन्हें तैयार करने के अवसर रहेंगे।  अवसर उलपब्ध रहेंगे। कुल मिलाकर इस माह आपको पढ़ाई लिखाई से जुड़े संदर्भों को साधने में दौड़ते हुए रहेंगे। जिससे आपकी सफलता का गुणगान संबंधित स्वजनों के मध्य बना हुआ रहेगा।

स्वास्थ्यः मार्च 2024 में इस राशि के जातक व जातिकाओं को शारीरिक क्षमताओं को उच्च करने और रोग तथा पीड़ाओं को दूर करने में सतत् प्रगति के मौके रहेंगे। हालांकि इस माह के शुरूआत में आपको भाग्यवश लाभांश मिलता हुआ रहेगा। किन्तु शरीर में ज्वर एवं कमजोरी तथा रक्तादि विकारों के उभरने के आसार रहेंगे। ऐसे में आपको अपनी सधी हुई दिनचर्या की तरफ बढ़ने की जरूरत रहेगी। यदि आप किसी ऐसे स्थान एवं देशकाल परिस्थिति में कार्य करते हैं, जहॉ सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक हैं, तो संबंधित क्षेत्रों में लापरवाह न रहें। वहीं अपने खान-पान एवं सेहत के प्रति आपको और सतर्क होकर चलने की जरूरत रहेगी। अन्यथा आप परेशान होते रहेंगे। यानी इस माह के सितारों की सेहत के संदर्भों में मिश्रित परिणामों को देने वाली रहेगी।

उपयोगी उपायः श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। मारूति यंत्र धारण करें।

अवश्य पढ़ें:
मिथुन राशि मासिक राशिफल और कर्क राशि मासिक राशिफल और सिंह राशि मासिक राशिफल