वृषभ राशि मासिक राशिफल (Vrishabh Rashi Masik Rashifal)
वृषभ मासिक राशिफल सितम्बर 2024
माह सितम्बर 2024 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
कैरियर और व्यापारः सितम्बर माह वृष राशि के जातक व जातिकाओं को कार्मिक व व्यापारिक जीवन में महती प्रगति देने वाला रहेगा। तकनीक, चिकित्सा, कानून, क्रय-विक्रय, प्रबंधन आदि के संबंधित क्षेत्रों में पदोन्नति इस माह के दूसरे भाग में होने के योग रहेंगे। आपके प्रयासों को वांछित कामयाबी प्राप्त होने के योग रहेंगे। कर्मेश व व्यापारेश का संबंध इस माह के प्रथम भाग से ही हो रहा है। इस अर्थात् इस माह शुभाशुभ परिणामों की आवृत्ति रहेगी।
प्रेम एवं सम्बंधः सितम्बर माह वृष राशि के जातक व जातिकाओं को एक तरफ पारिवारिक जीवन में खुशहाली देने वाला रहेगा। भाई-बहन, मित्र, आस-पास के संबंधों में अनुकूलता के योग रहेंगे। वहीं प्रेम संबंधों में इस मास के प्रथम भाग में अनबन होने के आसार रहेंगे। किन्तु दूसरे और अंतिम भाग में पुनः मधुरता के योग रहेंगे। साथी के साथ वांछित भ्रमण व खरीद को मूर्तरूप दिया जा सकता है। बशर्तें धैर्य व सौम्यता अपेक्षित रहेगी।
वित्तीय स्थितिः वृष राशि के जातक एवं जातिकाओं की वित्तीय स्थिति सितम्बर माह के प्रथम, मध्य और अंतिम भाग में उच्चता के संकेत देने वाली रहेगी। लाभेश की शुभ स्थिति और धनेश का संबंध बहुत हद तक आपकी आय को बढ़ाने वाला रहेगा। यदि छोटी-छोटी बातों को छोड़ दे तो कुल मिलाकर आपके कार्य धनाभाव के कारण रूकने वाले नहीं हैं, आप जरूरी कार्यों के सम्पादन को सुचारू रूप से जारी रख सकते हैं।
शिक्षा एवं ज्ञानः वृष राशि के जातको को माह सितम्बर में सत्रात्मक शिक्षा, आधुनिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा के संदर्भों में महती प्रगति के योग रहेंगे। किए गए प्रयासों को महती कामयाबी रहेगी। आपके निपुणताओं का स्तर निरन्तर उच्चता की ओर अग्रसर रहेगा। वैसे ज्ञानेश इस मास के प्रथम भाग में भाग-दौड़ बढ़ाने वाला व कठिन परिश्रम की तरफ प्रेरित करने के संकेत दे रहा है। किन्तु इस मास के मध्य और अंतिम भाग में शुभ पारिणामों के योग रहेंगे।
स्वास्थ्यः स्वास्थ के लिहाज से सितम्बर माह में वृष राशि के जातक व जातिकाओं को इस मास के शुरूआती दौर से ही उत्तम परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेंगे। सेहत को संवारने के प्रयासों का बढि़या लाभ रहेगा। इस मास के तृतीय भाग में सेहत खिली हुई रहेगी। पीड़ाओं को समाप्त करने में सकारात्मक पहल रहेगी। किन्तु अंतिम भाग में छोटी-छोटी पीड़ाएं हो सकती हैं। तामसिक आहारों के सेवन से दूरी अपेक्षित रहेगी।
उपयोगी उपायः वृष राशि के जातकों को निम्नांकित उपाय करने चाहिए जो निश्चित ही फलदायक होगेः
- ऊॅं ह्रां, ह्रीं, ह्रौं सः सूर्याय नमः मंत्र का जाप व दान करें।
- गाय को हरा चारा व 100 ग्राम गुड़ खिलाना चाहिए।
- शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति अंधे, लूले, लंगड़ों को मीठे पदार्थों का दान देना चाहिए।
- श्री हरि के नाम का जाप करना व करवाना चाहिए।
अवश्य पढ़ें:
मिथुन राशि मासिक राशिफल और कर्क राशि मासिक राशिफल और सिंह राशि मासिक राशिफल