हिन्दी

वृषभ राशि मासिक राशिफल (Vrishabh Rashi Masik Rashifal)

वृषभ राशि मासिक राशिफल (Vrishabh Rashi Masik Rashifal)

वृषभ मासिक राशिफल दिसम्बर 2023

माह दिसम्बर 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

सूर्य इस मास 16 दिसम्बर से अष्टम भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 27 दिसम्बर से अष्टम भावगत गोचर करेंगे, श्री बुध 13 दिसम्बर से वक्री और 28 दिसम्बर से दारा भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् वक्री व्यय भावगत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 25 दिसम्बर से दारा भाव गत गोचर करेंगे। श्री शनि मार्गी पूर्ववत् कर्म भावगत गोचर करेंगे। राहू का गोचर पूर्ववत् आय भावगत एवं केतू का गोचर पूर्ववत् सुत भावगत रहेगा।

कैरियर एवं व्यवसायः 2023 के माह दिसम्बर में संबंधित विभाग के द्वारा आपको किसी खास जिम्मेदारी हेतु नामित किया जा सकता है। ऐसे में आपको पूरी सूझबूझ तथा परिपक्वता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। यदि आप सैन्य, सुरक्षा एवं कूटनीति और विदेश तथा दूर-दराज के क्षेत्रों से जुड़े क्षेत्रों में संबंधित संयंत्रों को स्थापित करने और उन्हें संचालित करने में लगे हैं। तो वांछित लाभ के आसार रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखनें में कोताही न करें। यद्यपि इस दौरान आपको कहीं लंबी एवं लाभकारी यात्रा में जाना पड़ सकता है। बहुत सम्भव हैं, आप राजनैतिक एवं प्रशासनिक कार्यों को निभाने के लिए किसी समकक्ष के साथ मिलकर परस्पर सहयोग समझौतों में हस्ताक्षर करने और उसे आगे बढ़ाने मे सक्षम रहेगे। हालांकि सितारों की चाल से ज्ञात हो रहा है, कि आपको संबंधित कैरियर एवं व्यवसाय के क्षेत्रों में पूरी सावधानी के साथ चलने की जरूरत रहेगी।

प्रेम एवं संबंधः दिसम्बर 2023 में वैवाहिक जीवन में परस्पर सहयोग एवं समांजस्य के पल रहेगे। फलतः इस माह घर परिवार से जुड़े कई सृजनात्मक कामों को अंजाम तक पहुंचाने में सक्षम रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में आलस्य न करें। यदि आप नवयुवक एवं नवयुवती हैं, तथा कोई आपको आकर्षित कर रहा है। तो इस माह के पहले सप्ताहों तक आप उनके मध्य वांछित रोमांस स्थापित करने और मनोरंजन से जुड़े क्रिया-कलापों में संलग्न रहेगे। हालांकि इस माह के तृतीय सप्ताह से पुनः सितारों चाल संबंधों में तनाव को देने वाली रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर सूझबूझ को कायम रखें। तो अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर प्रेम एवं संबंधों के दृष्टिकोण से इस माह के सितारे सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाले रहेगे।

वित्तीय स्थितिः दिसम्बर, 2023 में आय के स्रोतों को विकसित करने और निजी व्यापार, निजी कारखाना होटल, दुकान, स्कूल, बैंक, शोरूम, अस्पताल, यानी जो भी आपके आय के स्रोत हैं, उनके द्वारा उच्च किस्म की आमदनी को पाने में सक्षम रहेगे। यानी कार्य एवं कारोबारी की दुनियां में इस माह वांछित लाभ के योग निर्मित हो रहे हैं। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न होने दें। तो अच्छा रहेगा। किन्तु सितारों का संकेत हैं, कि इस माह के मध्य भाग में आपको संबंधित क्षेत्रों में धन कमाने एवं उधारी में दिया गया धन पुनः प्राप्त करने के लिए कशमकश करनी पड़ सकती है। यदि आप पूंजीगत निवेश करना चाह रहे हैं तो सफल रहेगे। वहीं तकनीकी समानों के उत्पादन एवं अन्य दूसरे स्रोत जिनके द्वारा आपको आमदनी प्राप्त होती हैं उन्हें अर्जित करने में सक्षम रहेगे। कुल मिलाकर सितारों की चाल धन कमाने एवं जुटाने में सहायक बनी हुई रहेगी।

शिक्षा एवं ज्ञानः दिसम्बर 2023 में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, तकनीक एवं दूसरे ऐसे क्षेत्र जिनमें आप रूचि रखते हैं। और अपने ज्ञान को उच्च करना चाहते हैं। तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। लिहाजा पढ़ाई लिखाई से जुड़े क्रिया-कलापों को सुस्त न करें। यदि कोई विषय कठिन लग रहा है। चाहे वह शिक्षण एवं प्रशिक्षण से जुड़े क्षेत्र हो या फिर अन्य दूसरे संदर्भ हो लगातार प्रगति के मौके रहेगे। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं। तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर तैयारियों को कमजोर न करें। हालांकि इस माह के आपको किसी साक्षात्कार एवं प्रयोगों तथा अनुसंधानों से जुड़े पहलुओं को हल करने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ सकता है।

स्वास्थ्यः दिसम्बर 2023 में इस राशि के जातक व जातिकाओं को इस माह सेहत को सुदृढ़ एवं ताकतवार बनाने के लिए संयमित एवं सधी हुई दिनचर्या की तरफ बढ़ने की जरूरत रहेगी। अतः पौष्टिक आहारों के सेवन के साथ जरूरी योगासनों को करने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर सितारों की चाल से ज्ञात हो रहा हैं। कि इस माह आपको सेहत के प्रति और जागरूक होने की जरूरत रहेगी। अन्यथा आप परेशान होते रहेगे। वैसे इस माह के तृतीय सप्ताह से पुनः सितारों की चाल सेहत में कुछ कमजोरी एवं पीड़ा को देने वाली रहेगी। जिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर सितारों की चाल सेहत के कामो में इस माह मिश्रित परिणामों को देने वाली रहेगी। अतः तामसिक आहारों के सेवन से बचना पड़ेगा। अन्यथा आप परेशान हो सकते है।

उपयोगी उपायः श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। मारूति यंत्र धारण करें।