कन्या राशि मासिक राशिफल (Kanya Rashi Masik Rashifal)

कन्या मासिक राशिफल मार्च 2023
माह मार्च 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 15 मार्च से दारा भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 12 मार्च से कर्म भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 16 मार्च से दारा भावगत तथा 31 मार्च अष्टम भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् मार्गी दारा भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शुक्र 12 मार्च से अष्टम भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत् रोग भाव में गोचर करेंगे। श्री राहू पूर्ववत् अष्टम भावगत गोचर करेंगे। एवं केतू का गोचर पूर्ववत् धन भावगत रहेगा।
कैरियर एवं व्यवसायः मार्च कन्या राशि के जातक एवं जातिकायें कैरियर को दमदार बनाने के लिए सक्रिय रहेगे। जिससे आप अपने अगले मिशन के लिए कमर कस सकते हैं। यदि आप सैन्य सुरक्षा, रक्षा, प्रतिरक्षा राजनैतिक क्षेत्रों से जुड़े हैं। तो वांछित प्रगति के मौके रहेगे। यदि आप फिल्म, संगीत, उत्पादन व विक्रय से जुड़े कामों को पूरा करने में लगे हैं। तो वांछित प्रगति के मौके रहेगे। हालांकि इन प्रयासों में आपको इधर-उधर की भाग-दौड़ रहेगी। आपके प्रतिपक्षी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। वहीं इस माह के तीसरे भाग से पुनः आजीविका से जुड़े कामों को पूरा करने में आपको कुछ और एड़वांस तकनीक को शामिल करने की जरूरत रहेगी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं, तो वांछित प्रगति के मौके रहेगे। यानी कैरियर के दृष्टिकोण से इस माह के सितारे मिश्रित परिणामों को देने वाले रहेगे। लिहाजा सधे हुये प्रयासों को जारी रखें।
प्रेम एवं संबंधः कन्या राशि वालों को मार्च 2023 में पुत्र व पुत्री को उज्जवल भविष्य की तरफ बढ़ाने के मौके रहेगे। यदि आप दाम्पत्य सूत्रों से जुड़े हैं, तो इस माह सितारों की चाल खुशी की सौगात को देने वाली रहेगी। यानी कोई नन्हा मेहमान आपके गृहस्थ जीवन में खुशियों की सौगात को देने वाला रहेगा। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप यह जानने की कोशिश में रहेगे। कि आपने उन्हें जो कार्य करने को सौंपे थे। वह उन्हें सही तरीके से कर रहे हैं। या नहीं। यानी घर परिवार की व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए आपको और सक्रिय होने की जरूरत रहेगी। इस माह के तीसरे सप्ताह से आप किसी करीबी नाते रिश्तेदारी में जा सकते हैं। यानी प्रेम एवं संबंधों को और खूबसूरत और शानदार बनाने की कोशिशे कामयाबी रहेगी। अतः प्रयासों को जारी रखें। तो अच्छा रहेगा।
वित्तीय स्थितिः 2023 मार्च में कन्या राशि वालों को आर्थिक पहलुओं को साधने के सकारात्मक अवसर रहेगे। आपके सितारे संबंधित कार्य व व्यापार में बड़ी तरक्की को देने वाले रहेगे। फलतः संबंधित क्षेत्रों में लगातार प्रगति के मौके रहेगे। यदि कोई लेन-देने के मामले हैं, तो उन्हें निपटाने में सक्षम रहेगे। किन्तु छोटी सी एहतियात सुखद परिणामों को देने वाली रहेगी। इस सप्ताह आपके प्रयासों में बड़ी कामयाबी की उम्मीद रहेगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। इस सप्ताह के सितारे निजी व सरकारी क्षेत्रों में उम्मीदों के मुताबिक कामयाबी की सौगात को देने वाले रहेगे। यानी छोटी-छोटी बातों को छोड़ दें। तो सितारों की चाल सुखद परिणामों को देने वाली रहेगी। किन्तु अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें।
शिक्षा एवं ज्ञानः मार्च 2023 कन्या राशि के जातक एवं जातिकाओं को अध्ययन व अध्यापन के क्षेत्रों में बड़ी कामयाबी को देने वाले रहेगे। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं। तो प्रयासों को जारी रखें। इस माह शुभ व सकारात्मक माहौल बना हुआ रहेगा। चाहे वह स्कूली शिक्षा से जुड़े संदर्भ हो या फिर अन्य दूसरे पहलू हो। सतत् लाभांश बढ़ा रहेगा। यदि अपने भाषाई ज्ञान को उच्च करने में लगे हैं। तो सतत् लाभांश रहेगा। किन्तु कठिन लग रहे विषयों को तैयार में और वक्त देना पड़ेगा। ऐसे में आपको सीखने की प्रक्रिया को और जोरदार बनाने के लिए सक्रिय होने की जरूरत रहेगी। यानी प्रयासों को पूरे मन से जारी रखें। यह माह आपके लिए सुखद व शानदार बना हुआ रहेगा। लिहाजा प्रयासों को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। हालांकि विरोधी पक्ष कुछ परेशान कर सकते हैं। ऐसे में सूझबूझ बनाकर चलने में फायदा रहेगा।
स्वास्थ्यः मार्च 2023 कन्या राशि क़े जातक एवं जातिकाओं को इस माह सेहत के समग्र विकास हेतु और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। यदि कोई रोग व पीड़ा हैं, तो उसे दूर करने के लिए इस माह आपको जहॉ दिनचर्या को साधने की जरूरत रहेगी। वहीं उपयोगी योगासनों को अपनाने की जरूरत बनी हुई रहेगी। हालांकि सितारों की चाल से ज्ञात हो रहा है। कि इस माह श्री सूर्य का गोचर शरीर में कुछ कमजोरी तथा पीड़ा को देने वाला रहेगा। लिहाजा सूझबूझ के स्तर को कमजोर न होने दें। वैसे राशि स्वामी का गोचर स्वास्थ्य संदर्भों में कुछ पीड़ाओं की तरफ संकेत कर रहा है। ऐसे में उपयोगी उपचारों को लेने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। इस माह के तृतीय सप्ताह में यद्यपि शरीर में आंतरिक पीड़ा व रोग उभर सकते है। अतः खान-पान का ध्यान दें तथा उपयोगी उपचारों को लें। कुल मिलाकर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। किन्तु सावधानी रखें।
उपयोगी उपायः श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।