हिन्दी

कन्या राशि मासिक राशिफल (Kanya Rashi Masik Rashifal)

कन्या राशि मासिक राशिफल (Kanya Rashi Masik Rashifal)

कन्या मासिक राशिफल अक्टूबर 2024

माह अक्टूबर 2024 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

कैरियर और व्यापारः अक्टूबर माह में कन्या राशि के जातक व जातिकाओं को संबंधित सेवा क्षेत्रों में पदोन्नति प्राप्त होने के योग रहेंगे। यदि आप अल्पकालिक सेवाएं दे रहें, तो उन्हें विस्तारित करने पर अमल रहेगा। इस मास कर्मेश का शुभ संयोग प्रथम व तृतीय भाग में होने से कार्य व व्यापार के क्षेत्रों में सकारात्मक वातावरण व उत्साह रहेगा। मध्य व चतुर्थ भाग में कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है।

प्रेम एवं सम्बंधः अक्टूबर माह कन्या राशि के जातक व जातिकाओं को प्रेम व संबंधों में मनोनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा। इस मास के प्रथम व तृतीय भाग में प्रेम संबंधों में रोचक वार्ताओं का क्रम छिड़ सकता है, सुन्दर स्थानों के भ्रमण में सहमति रहेगी। इस माह के मध्य व उत्तरार्द्ध में साथी की निकटता पाने हेतु और वक्त देना पड़ सकता है। अर्थात् मिलेजुले परिणाम रहेंगे।

वित्तीय स्थितिः अक्टूबर माह में कन्या राशि के जातक एवं जातिकाओं को वित्तीय संदर्भो में महती उन्नति रहेगी। इस माह के शुरूआती दौर से ही संबंधित आय के स्रोतें से इच्छित लाभ रहेगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में कामयाबी की ओर अग्रसर रहेंगे। इस मास के तृतीय भाग में नगदी पूंजी का स्तर अपेक्षाकृत अधिक रहेगा। मध्य च चतुर्थ भाग में मिश्रित फल रहेंगे।

शिक्षा एवं ज्ञानः अक्टूबर माह में कन्या राशि के जातक व जातिको को कार्मिक, व्यापारिक, धार्मिक, शैक्षिक व सत्रात्मक पाठ्य क्रमों की निपुणताओं को निखारने में महती कामयाबी रहेगी। प्रतियोगी व क्रीड़ा क्षेत्रों में महारथ हासिल होने योग रहेंगे। इस मास के प्रथम व तृतीय भाग में संबंधित संस्था द्वारा आपकों पुरूस्कृत किए जाने के योग रहेंगे। मध्य च चतुर्थ में मिलेजुले परिणामों की आवृत्ति रहेगी।

स्वास्थ्यः स्वास्थ के लिहाज से अक्टूबर माह में कन्या राशि के जातक व जातिकाओं को शुभाशुभ परिणामों की आवृत्ति रहेगी। इस मास के मध्य भाग में सेहत को सुगठित व चुस्त रखने की मुहिम सफल रहेगी। पूर्व की पीड़ाओं को दूर करने में कामयाबी के योग रहेंगे। प्रथम, मध्य तथा अंतिम भाग में मिश्रित परिणाम रहेंगे। संबंधित पहलुओं की उपेक्षा हानिप्रद रहेगी। 

उपयोगी उपायः कन्या राशि के जातकों का निम्नांकित उपाय करने चाहिए जो निश्चित ही फलदायक रहेगेः

1. बच्चों को मीठी रेवड़ियों का प्रसाद बांटे और उपयोगी शैक्षिक सामाग्री दान दें।
2. ऊॅं द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः मंत्र का जाप करें।
3. जल में तिल मिलाकर स्नान करें।
4. देवालय व उसके आसपास जुड़ने वाले सभी रास्तों को स्वच्छ रखें।

यह भी अवश्य पढ़ें:
तुला राशि मासिक राशिफल और वृश्चिक राशि मासिक राशिफल और धनु राशि मासिक राशिफल