कन्या राशि मासिक राशिफल (Kanya Rashi Masik Rashifal)
कन्या मासिक राशिफल अक्टूबर 2023
माह अक्टूबर 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 17 अक्टूबर से धन भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 03 अक्टूबर से धन भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 01 अक्टूम्बर से लग्न भावगत एवं 18 अक्टूबर से धन भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् वक्री अष्टम भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शुक्र 01 अक्टूम्बर से व्यय भावगत गोचर करेंगे। श्री शनि वक्री पूर्ववत् रोग भाव में गोचर करेंगे। श्री राहू पूर्ववत् अष्टम भावगत गोचर करेंगे। एवं केतू का गोचर पूर्ववत् धन भावगत रहेगा।
कैरियर एवं व्यवसायः इस माह के सितारे कार्य एव व्यापार के सिलसिले में यात्रा के मौके देने वाले रहेंगे। चाहे वह तकनीक, कला, अनुसंधान के क्षेत्र हो या फिर शिक्षण एवं प्रशिक्षण से जुड़े क्षेत्र हो सितारों की चाल लगातार प्रगति को देने वाली रहेंगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में आलस्य न करे। यदि आप निजी एवं सरकारी उपक्रमों में साक्षात्कार हेतु जाना चाह रहे है, तो प्रयासों को तीव्रता दें। सफल रहेंगे। हालांकि इस माह के सितारे कार्य एव व्यापार के सिलसिले में आवा-जाही के मौकों को देने वाले रहेगा। फलतः संबंधित क्षेत्रों में लगातार प्रगति के मौके रहेंगे। वैसे भौतिक सुख-सुविधाओं को जुटाने में और वक्त देना पड़ सकता है। कुल मिलाकर कैरियर एवं व्यवसाय से जुड़े कामो को पूरा करने के लिए आपको कशमकश करनी पड़ सकती है।
प्रेम एवं संबंधः अक्टूबर 2023 में कन्या राशि के जातक एवं जातकाओं को स्वजनों के मध्य ख़ुशी के पल रहेंगे। किन्तु घर परिवार से जुड़े कामों को पूरा करने के लिए, चाहे वह धार्मिक हो या फिर अन्य दूसरे कार्य लगातार भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। अतः प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करे। हालांकि प्रेम संबंधों में साथी के मध्य कई बार तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अतः छोटी-छोटी बातों में गुस्से से बचें। तो अच्छा रहेगा। इस माह आपको किसी खास नाते-रिश्तेदारी में आवा-जाही करनी पड़ सकती है। चाहे वह ससुराली जनों की बातें हो या फिर ननिहाल एवं अन्य दूसरे मामा, चाचा आदि के पहलू हो, आपको लगातार भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। पुत्र एवं पुत्री को लेकर सुखद समाचार रहेगा। किन्तु कारोबारी संबंधों को पूरा करने में और देना पड़ सकता है।
वित्तीय स्थितिः 2023 अक्टूबर में कन्या राशि वालों को आर्थिक कामो को उच्च और संबंधित कामों को पूरा करने के लिए लगातार भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। चाहे वह कोई लेन-देन के कामो को निपटाने की बातें हो या फिर पूंजीगत निवेश के संदर्भ हो ऐसे कामो में आपको लगातार भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। हालांकि इस माह के तृतीय सप्ताह से पुनः सितारे किसी कीमती वस्तु को क्रय करने के लिहाज से सुखद एवं शानदार रहेंगी। चाहे वह भूमि एवं भवन से जुड़े संदर्भ हो या फिर उससे जुड़े विवादों एवं दावों को निपटाने की बातें हो सितारों की चाल लगातार प्रगति के मौकों को देने वाली रहेंगी। यानी आर्थिक दृष्टिकोण से सितारों की चाल सुखद एवं शानदार रहेंगी। फलतः आपके रहन-सहन का स्तर सुखद एवं शानदार बना हुआ रहेगा।
शिक्षा एवं ज्ञानः अक्टूबर 2023 में गणित, विज्ञान, कला, साहित्य के कामो को पूरा करने में लगातार प्रगति के मौके रहेंगे। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं या फिर स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा से जुड़े छात्र एवं छात्रायें है, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेंगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। यद्यपि सितारों की चाल से ज्ञात हो रहा है कि कई बार आपको सकारात्मक महौल की कमी महशूस होती रहेंगी। अतः किसी भी व्यक्ति एवं सहपाठी से अनावश्यक बातों में उलझने से बचें अन्यथा परेशान होते रहेंगे। क्योंकि इस माह के सितारों की चाल आपके लिए सुखद एवं शानदार तो रहेंगी। किन्तु अपने समय को बेकार की बातों में नहीं खोना है। इसका पूरा करने ध्यान दें। इस माह के तृतीय सप्ताह में कहीं यात्रा में जा सकते हैं।
स्वास्थ्यः अकन्या राशि क़े जातक एवं जातिकाओं को शारीरिक क्षमताओं को उच्च रखने के लिए और मुस्तैद होने की जरूरत रहेंगी। क्योंकि इस माह के सितारों की चाल से ज्ञात हो रहा है, कि इस माह सिर दर्द एवं दंत एव कर्ण पीड़ा तथा दूसरी पीड़ाओं के कारण परेशान रहेंगे। अतः उचित चिकित्सीय परामर्श लें। और सधी हुई दिनचर्या से किनारा न करें। अन्यथा परेशान हो सकते है। इस माह के तृतीय सप्ताह में आपको विशेष रूप से ऐसे कामों जहॉ सुरक्षा कवच को धारण करना जरूरी हो, उन्हें जरूरी धारण करें। अन्यथा परेशान होते रहेंगे। कुल मिलाकर सितारों की चाल इस माह सेहत के लिए ज्यादा सकारात्मक तो नहीं रहेंगी। किन्तु आपको कार्मिक ऊर्जा को देती रहेंगी। फलतः संबंधित क्षेत्रों में लगातार प्रगति के मौके रहेंगे। यानी सितारों की चाल मिश्रित परिणामों को देने वाली रहेंगी।
उपयोगी उपायः श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।