हिन्दी

Hindi Panchang

Published On : April 30, 2016  |  Author : Astrologer Pt Umesh Chandra Pant

पंचांग 20 अप्रैल 2024

विक्रमी संवत्ः 2081, शक संवत्ः 1946, मासः चैत्र, पक्षः शुक्ल, तिथिः  द्वादशी रात्रि काल 10.42 तक है, वारः शनिवार, नक्षत्रः  पूर्वाफाल्गुनी दोपहरः काल 02.04 तक हैं, योगः धु्रव रात्रि काल 02.47 तक, करणः बव, सूर्य राशिः मेष, चन्द्र राशिः  सिंह, राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, सूर्योदयः 05.53, सूर्यास्तः 06.47 बजे।

नोटः आज श्री विष्णू दमनोत्सव अगस्त्य-अस्त है।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

——————————————————-

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी पंडित उमेश चंद्र पन्त से संपर्क करे | हम आपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है |