2024 कुम्भ राशि (Kumbh Rashi) प्रेम एवं संबंध वार्षिक राशिफल
2024 कुम्भ राशि का प्रेम एवं सम्बंध भविष्यफल
प्रेम एवं सम्बंध 2024 कुम्भ राशि
2024 कुम्भ राशि प्रेम राशिफल एवं संबंध राशिफल – वर्ष का पहला तिमाही
1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024: 2024 के इन महीनों में घर परिवार से जुड़े कामो को पूरा करने में सतत् प्रगति के मौके रहेंगे। रिश्तों में आपसी विश्वास रहेगा। जिससे गृहस्थ जीवन से जुड़े कामो को पूरा करने में लगातार प्रगति के मौके रहेंगे। एक सुखद एवं शानदार वातावरण को निर्मित के अवसर रहेंगे। फलतः माता-पिता एवं स्वजनों के मध्य वांछित तालमेल स्थापित रहेगा। इस दौरान भाई बहानों के मध्य वांछित तालमेल रहेगा। वर्ष 2024 के जनवरी महीने में गृहस्थ जीवन को सुखद एवं शानदार बनाने की प्रक्रिया रंग लाने वाली रहेगी। यदि आप किसी वैवाहिक एवं धार्मिक कामों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। तो सितारों की चाल सकारात्मक माहौल को देने वाली रहेगी। वर्ष 2024 के फरवरी महीन में राशि स्वामी का गोचर नाते-रिश्तेदारी में आवा-जाही के पलों को देने वाला रहेगा। फलतः अपने स्तर पर प्रयासों को पूरी मुस्तैदी के साथ करें, तो वांछित परिणामों की सौगात रहेगी। वर्ष 2024 के मार्च महीने में न केवल पारिवारिक पृष्ठि भूमि बल्कि कार्मिक एवं व्यापारिक कामो से जुड़े संबंधों को बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। प्रेम जीवन मे आने वाली कठिनाइयों को दूर करने हेतु अपने ज्योतिषी से संपर्क करे।
2024 कुम्भ राशि प्रेम राशिफल एवं संबंध राशिफल – वर्ष का दूसरा तिमाही
1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024: 2024 के इन महीनों में परिजनों से जुड़े पहलुओं को उच्च करने में सकारात्मक माहौल रहेगा। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यदि आप नवयुवक एवं नवयुवती हैं, और आपको कोई विपरीत लिंग आकर्षित कर रहा हैं। तो सितारों की चाल वांछित परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में पत्नी एवं बच्चों के मध्य सकारात्मक माहौल रहेगा। फलतः आप सृजनात्मक कार्यो की तरफ अग्रसर रहेंगे। यदि आप किसी धार्मिक एवं वैवाहिक कामों को करने में लगे हैं। तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। वर्ष 2024 के मई महीने में निजी संबंधों को मधुर बनाने और उनके मध्य चल रहे मतभेदों को दूर करने में वांछित प्रगति के मौके रहेंगे। लिहाजा अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें। हालांकि गुरू की नीच दृष्टि का प्रभाव होने के कारण कई बार रिश्तों में गहरे मतभेद उभर सकते है। अतः सूझबूझ को बनाकर चलने में फायदा रहेगा। वर्ष 2024 के जून महीने में गृहस्थ जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ाने तथा पुत्र पत्नी एवं अन्य रिश्तेदारी से जुड़े दायित्वों को पूरा करने में सतत् कामयाबी का दौर रहेगा। हालांकि छोटी-छोटी परेशानियों से इंकार नहीं किया जा सकता है।
2024 कुम्भ राशि प्रेम राशिफल एवं संबंध राशिफल – वर्ष का तीसरा तिमाही
1 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024: 2024 के इन मासों में स्वजनों के लेकर उत्साहित रहेंगे। उनके मध्य वांछित तालमेल एवं सम्मान बना हुआ रहेगा। यानी रिश्तों की बाग डोर मजबूत एवं अच्छी रहेगी। फलतः अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें। वर्ष के इन महीनों में संतान पक्ष के दायित्वों को पूरा करने और उन्हें गृहस्थ जीवन से जुड़ी जिम्मेदारियों से जोड़ने की कशमकश रहेगी। वर्ष 2024 के जुलाई महीने में पारिवारिक जीवन की उन्नति एवं धार्मिक तथा वैवाहिक जीवन को उच्च करने के सुखद एवं शानदार अवसर रहेंगे। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें। अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं। वर्ष 2024 के अगस्त महीने में सुखद एवं शानदार जीवन के सपनों को बुनने की दिशा में कदम-कदम पर प्रगति अर्जित होती रहेगी। आप उन्हें जिम्मेदार बनाने एवं संस्कारित करने की दिशा में अग्रसर रहेंगे। वर्ष 2024 के सितम्बर महीने मे परस्पर समांजस्य की कमी उभर सकती है। जिससे उनके मध्य मतभेद गहरा सकते है। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें। हालांकि आपकी सूझबूझ रंग लाने वाली रहेगी। अतः पूरे मन से प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। क्या आप अपने प्रेम जीवन को लेकर दुविधा मे है, यदि हां तो अपने ज्योतिषी से मार्गदर्शन प्राप्त करे।
2024 कुम्भ राशि प्रेम राशिफल एवं संबंध राशिफल – वर्ष का चौथा तिमाही
1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसम्बर 2024: 2024 के महीने में परिजनों के मध्य वांछित तालमेल स्थापित करने के मौके रहेंगे। अतः अपने स्तर प्रयासों को तीव्रता देने में आलस्य न करें। अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं। पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन को उन्नत करने के सुखद एवं शानदार अवसर रहेंगे। वर्ष के इन महीनों में आपके मान-सम्मान में वृद्धि के योग रहेंगे। अतः पूरे मन से प्रयासों को जारी रखें। वर्ष 2024 के अक्टूबर महीने में पारिवारिक जीवन हंसता खेलता एवं प्रसन्न रहेगा। उनके मध्य ख़ुशी के पल रहेंगे। अतः अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें, तो सितारों की चाल वांछित परिणामों को देने वाली रहेगी। वर्ष 2024 के नवम्बर महीने में एक के बाद एक कई कामों को पूरा करने में सतत् प्रगति के मौके रहेंगे। अतः अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें। वर्ष 2024 के दिसम्बर महीने में प्रेम एवं संबंधों को लेकर और सक्रियता बढ़ाने की जरूरत रहेगी। किन्तु किसी ऐसे काम को न करें। जो परस्पर मतभेदों को देने वाले हो। अन्यथा आप परेशान हो सकते है। क्योंकि सितारों की चाल संबंधित क्षेत्रों में ज्यादा शुभ एवं सकारात्मक परिणामों को देने वाली तो रहेगी। किन्तु थोड़ी सी एहतियात की जरूरत रहेगी।
यह भी अवश्य पढ़ें: कुंभ राशि की ग्रह स्थितियां
कुम्भ राशि के जातक नीचे जाकर कुम्भ राशि (चन्द्र राशि) से सम्बंधित वर्ष 2024 की समस्त जानकारियाँ/भविष्यवाणी विस्तृत रूप मे पढ़ सकते है:
2024 कुंभ राशि की ग्रह स्थितियां
इस वर्ष 2024 में सूर्य 14 …
2024 कुंभ राशि कैरियर एवं व्यापार राशिफल
2024 के यह महीने कुम्भ …
2024 कुंभ राशि वित्तीय राशिफल
2024 के यह महीने कुम्भ राशि …
2024 कुंभ राशि प्रेम एवं संबंध
नववर्ष सन् 2024 के यह …
2024 कुंभ राशि स्वास्थ्य राशिफल
2024 के यह महीने कुम्भ …
2024 कुंभ राशि शिक्षा राशिफल
2024 के यह माह कुम्भ …
2024 कुंभ राशि उपयोगी उपाय
वर्ष 2024 के इन महीनों …