2020 मेष राशि शिक्षा एवं ज्ञान राशिफल

2020 मेष राशि शिक्षा एवं ज्ञान भविष्यफल
शिक्षा एवं ज्ञान 2020 मेष राशि वार्षिक राशिफल
जनवरी 2020 से मार्च 2020: 2020 के यह महीने आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खास रहेगे। क्योंकि भाग्य भाव में स्थिति गुरू अपना दृष्टि संबंध विद्या व ज्ञान के क्षेत्रों में बनाएं हुए रहेंगे। मिथुन राशि का राहू आपके पराक्रम को और सबल करने वाला रहेगा। जिससे आपके मन मे सुविचारों की गंगा बहती रहेगी। आप सफलता की अद्भुत राह पर रहेंगे। क्योंकि शनि इस दौरान धनु राशि में गोचर करते हुए आपके लिए भाग्य दायक व आपके शत्रुओं का दमन करने वाले रहेंगे। जिससे आपको न्याय, तकनीक, विज्ञान, सहित संबंधित क्षेत्रों में उच्च मुकाम हासिल होता रहेगा। हालांकि इस दौरान ऐसे व्यक्तियों से जो कि आपकी प्रगति व पढ़ाई आदि मे चिड़ते हैं, उसने आपको भय उत्पन्न हो सकता है। ऐसे लोग अचानक ही कोई षड़यंत्र रचते रहेंगे। अर्थात् कुछ लोग आपके पढ़ने-लिखने का महौल खराब करने की नाकाम कोशिश में रहेंगे। हालांकि शुभ ग्रह द्वारा प्रदत्त सकारात्मक ऊर्जा आपको बहुत हद तक विचलित होने से बचाती रहेगी। जिससे आपको कोई पुरूस्कार शिक्षा व ज्ञान के क्षेत्रों से अर्जित होता रहेगा।
अप्रैल 2020 से जून 2020: 2020 के इन महीनों में मेष राशि के जातक व जातिकों को पठन-पाठन के क्षेत्रों में व्यापक उन्नति की सम्भावनाएं बनी हुई रहेगी। इन माहों को अपने सकारात्मक प्रयासों को और अच्छा बनाने की जरूरत बनी हुई रहेगी। जिससे आप अपने ज्ञान के स्तर को और उम्दा किस्म का कर पायेंगे। मई के पहले सप्ताह में मंगल का गोचर आपके तकनीक ज्ञान व कौशल को और बेहतरी देने वाला बना हुआ रहेगा। क्योंकि गोचरीय मंगल का संबंध विद्या भाव से बन रहा है। आप अपने ज्ञान को पुख्ता करने तथा सैन्य सुरक्षा के क्षेत्रों में पुरस्कृत होने की श्रेणी में रहेगे। अर्थात् कोई बढ़िया कार्य व व्यवसाय के मामलों में पुरूस्कार मिलने के आसार रहेंगे। किन्तु इस हेतु आपको पहले बाधा दौड़ पार करने की कला सीखने की जरूरत बनी हुई रहेगी। क्योंकि सम्भावनाएं तो हैं, किन्तु उन्हें सम्भव बनाने के लिए सटीक कोशिशें की दरकार बनी हुई रहेगी। ज्ञान कारक गुरू के साथ शनि का गोचर व विद्या भाव से अष्टम होना आपके लिए संघर्ष भी खड़ा कर सकता है।
जुलाई 2020 से सितम्बर 2020: 2020 के इन महीनों में मेष राशि के जातक व जातिकाओं को शिक्षा के क्षेत्रों में अच्छी तरक्की की स्थिति बनती हुई नज़र आ रही है। जिससे आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगे हुए रहेंगे। क्योंकि वर्ष 2020 के इन महीनों में मेष राशि के जातकों को बुध व शुक्र के विद्या भाव का गोचर अच्छा परिणाम देने वाला रहेगा। यह ठीक उसी प्रकार से है, जैसे किसी फसल के लिए अनुकूल मौसम का होना। उसे जल्द ही फलने-फूलने के लायक बना देता है। कहने के तात्पर यह है कि यदि इस राशि के जातक व जातिकाओं को उच्च मुकाम हासिल करना हैं, तो वह शनि के द्वारा उत्पन्न आलस्य व अपवादों से उठकर अपने अध्ययन पठन-पाठन को वरीयता के क्रम में रखकर चलते रहेंगे। तो उच्च किस्म की सफलता के भागीदार बने हुए रहेंगे। क्योंकि ज्ञान का कारक गुरू भी उतना विद्या के लिए सबल नहीं दिखता जिससे आपको शुक्र की कला व बुध की विवेकशीलता का भरपूर उपयोग करने की जरूरत रहेगी। अन्यथा शनि व राहू का आलस्य व प्रमाद आपको उधर-उधर की बातों में रखकर लक्ष्य से विमुख करने वाला रहेगा।
अक्टूबर 2020 से दिसम्बर 2020: 2020 के इन महीनों में मेष राशि के जातक व जातिकाओं को तकनीक शिक्षा, साहित्य ज्ञान, प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों, उत्पादन, विक्रय, सूचना व संचार के क्षेत्रों में व्यापक प्रगति के योग रहेंगे। यदि आप पठन-पाठन के क्षेत्रों से संबंधित है। या पढ़ने-लिखने वाले छात्र हैं, तो मेष राशि के जातक व जातिकाओं को वर्ष 2020 के अक्टूबर से दिसम्बर के महीनों मे वांछित प्रगति की स्थिति पुख्ता होती दिख रही है। क्योंकि भाव गत शुभ ग्रहीय गोचर बना हुआ रहेगा। वैसे ज्ञान के कारक गुरू आपके पक्ष में तो खडे़ हैं, किन्तु ज्यादा उदार व सक्रिय होकर नहीं, इसलिए आपको शनि द्वारा पीड़ित किया जाता रहेगा। जिससे आप अपने लक्ष्य से विमुख हो सकते है। क्योंकि आपके आस-पास का महौल कुछ ऐसा रहेगा। जिससे आप उसे ही सही मानकर चलने की भूल दोहराते रहेंगे। और अपने पठन-पाठन के लक्ष्य से पीछे जा सकते हैं। अतः जोश में कोई भी ऐसा कदम न उठायें अन्यथा आप नुकसान की तरफ जा सकते है।
मेष राशि के जातक नीचे जाकर मेष राशि (चन्द्र राशि) से सम्बंधित वर्ष 2020 की समस्त जानकारियाँ/भविष्यवाणी विस्तृत रूप मे पढ़ सकते है:
2020 मेष राशि की ग्रह स्थितियां
इस वर्ष 2020 में सूर्य 14…
2020 मेष राशि कैरियर एवं व्यापार राशिफल
वर्ष 2020 के जनवरी माह…
2020 मेष राशि वित्तीय राशिफल
2020 के इन महीनों में लाभ…
2020 मेष राशि प्रेम एवं संबंध राशिफल
2020 के इन महीनों में प्रेम…
2020 मेष राशि स्वास्थ्य राशिफल
इस नूतन वर्ष 2020 के…
2020 मेष राशि शिक्षा एवं ज्ञान राशिफल
2020 के यह महीने आपके…
2020 मेष राशि उपयोगी उपाय
वर्ष 2020 कहते हैं कि…