2024 कर्क राशि (Kark Rashi) कैरियर राशिफल
2024 में कर्क राशि का कैरियर एवं व्यावसायिक भविष्यफल
कैरियर एवं व्यवसाय 2024 कर्क राशि
कर्क राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल 2024 – वर्ष का पहला तिमाही
1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024: वर्ष 2024 में आजीविका से जुड़े कामो को पूरा करने में लगातार प्रगति मिलती हुई रहेगी। चाहे वह तकनीक, कला, साहित्य, अनुसंधान के क्षेत्र हो या फिर कला निर्माण कौशल आदि की बातें हो, सितारों की चाल लगातार प्रगति को देने वाली रहेगी। यदि आप किसी कार्य योजनाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं। तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। यदि आप निजी एवं सरकारी उपक्रमों में नौकरी पाने के प्रयास में हैं, तो कोशिशों को कमजोर न करें। फलतः आपको बेहतरीन परिणाम मिलते रहेंगे। वर्ष 2024 के जनवरी महीने में वांछित परिणामों हेतु और अधिक मेहनत की जरूरत रहेगी। हालांकि बहुत सम्भव है, वर्ष 2024 के इन महीनों में आप किसी व्यापारिक समकक्ष के साथ तालमेल स्थापित करने में महारथ हासिल कर सकते हैं। वर्ष के इन महीनों में किसी प्रतिष्ठित संस्था के मध्य साझा कारोबार शुरू करने के मौके रहेंगे। इस वर्ष मार्च के महीने में पुनः कार्य एवं कारोबार को उच्च उठाने में आपको महारथ हासिल रहेगी। यद्यपि आपको संबंधित क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। तभी इस वर्ष संबंधित कैरियर के क्षेत्रों में कामयाबी रहेगी।
कर्क राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल 2024 – वर्ष का दूसरा तिमाही
1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024: वर्ष 2024 के इन महीनों में कार्य एवं कारोबार को उच्च उठाने तथा संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के मौके रहेंगे। हालांकि कुछ नवीन अनुबंधों एवं योजनाओं को सफल बनाने की प्रक्रिया रंग लाने वाली रहेगी। चाहे वह निजी एवं सरकारी संस्थाओं के मध्य हो या फिर अन्य कोई महत्वपूर्ण अनुबंध आदि हो सितारों की चाल कदम-कदम पर सफलता को देने वाली रहेगी। हालांकि आपको अपने कार्य क्षेत्र में पूरी सावधानी के साथ बढ़ने की जरूरत रहेगी। वर्ष 2024 के इन महीनों में डाक्टर, इंजीनियर, डिजाइनर, कानूनी सलाहकार आदि जो क्षेत्र आपके रूचि एवं योग्यतानुसार फिट बैठते हैं, उनमें आगे बढ़ने में सफल रहेगें। वर्ष 20224 के मई माह में आपको किसी ऐसे कदम को उठाने से बचना चाहिए जो कि आपकी साख को खराब कर सकते हैं। जून 2024 में अचानक ही क्रोध तथा उग्रता से बचने की जरूरत रहेगी। क्योंकि राशिगत शनि की ढैया का प्रभाव चल रहा है। ऐसे में छोटी-छोटी बातों में उग्र होने से बचें। तथा ऐसे कामों को न करें, जो कैरियर एवं व्यवसाय के दृष्टिकोण से सकारात्मक नहीं हो, क्योंकि सितारों की चाल से ज्ञात हो रहा कि यदि आप थोड़ी सी एहतियात बनाकर चलें। तो वर्ष के इन महीनों में खास सफलता मिलती रहेगी। कौन सा करियर सही है जानने के लिए अपने ज्योतिषी से संपर्क करे।
कर्क राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल 2024 – वर्ष का तीसरा तिमाही
1 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024: वर्ष 2024 में कार्य एवं व्यापार के दृष्टिकोण से यह महीने सुखद एवं शानदार परिणामों की सौगात को देने वाले रहेंगे। चाहे वह सैन्य, सुरक्षा, निर्माण, तेल, गैस तथा खानपान तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में आपको लगातार प्रगति के मौके रहेंगे। यदि आप प्रबंधन, अध्यापन एवं तकनीक, चिकित्सा आदि के क्षेत्रों से जुड़े हैं, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। हालांकि आपको आलस्य एवं प्रमाद जहॉ बचने की जरूरत रहेगी। वहीं संबधित कार्य एवं कारोबार के क्षेत्रों में अनाश्यक पहलू जो कि कार्य शैली एवं कारोबार के दृष्टिकोण से प्रतिकूल हो उनमें सावधानी रखें। इस माह के सितारें सुखद एवं शानदार परिणामों की सौगात को देने वाले रहेंगे। इस नूतन वर्ष 2024 में आपके किस्मत के सितारे जुलाई में 17 जुलाई से किसी पहुंचे हुए व्यक्ति एवं अधिकारी के मध्य परस्पर लाभ को बढ़ाने तथा कार्य एवं योजनाओं के नवीनी करण में वांछित प्रगति के मौके रहेंगे। लिहाजा प्रयासों को कमजोर न करें। अन्यथा परेशान हो सकते हैं। इस वर्ष अगस्त के महीने में शुभ ग्रह का संचारण होने के कारण कार्य तथा करोबार एवं नौकरी पेशा के क्षेत्रों में आ रही परेशानियों को दूर करने में महत्वपूर्ण सफलता के आसार रहेंगे। बहुत सम्भव है वर्ष के इन महीनों में आपको पदोन्नत किया जा सकता है।
कर्क राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल 2024 – वर्ष का चौथा तिमाही
1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसम्बर 2024: 2024 में कार्य शैली को उन्नत करने और आजीविका से जुड़े पहलुओं को उच्च बनाने की दिशा में लगातार कदम बढ़ते रहेंगे। हालांकि सितारों की चाल से उत्पन्न नकारात्मक ऊर्जा का असर कम रहेगा। ऐसे में संबंधित क्षेत्रों आ रही रूकावटों के बावजूद आप कार्य शैली को सुन्दर तथा उम्दा किस्म का बनाने की दौड़ में रहेंगे। यानी किए गए परिश्रम का अच्छा लाभ रहेगा। जिससे आप कार्य एवं व्यापार को श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम् बनाने की दौड़ में रहेंगे। यद्यपि संबंधित क्षेत्रों में उत्पादन एवं विक्रय को सुखद एवं शानदार बनाने के मौके रहेंगे। इस नूतन वर्ष 2024 के अक्टूबर महीने कुछ खास एवं रूके हुए कामों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो इस दिशा में सतत् सफलता का दौर रहेगा। लिहाजा सतर्क होकर अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ते रहें। अन्यथा विरोधी पक्ष नीचा दिखाने की कोशिश में रहेंगे। हालांकि अधिकारियों के सहयोग से आपका मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा। वहीं वर्ष 2024 के दिसम्बर महीने में कर्मचारियों के असहयोग की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। फलतः कार्य एवं कारोबार का क्षेत्र प्रभावित हो सकता है। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। कुल मिलाकर सितारों की चाल इस वर्ष संबंधित क्षेत्रों के कार्य एवं व्यापार बढ़त हेतु उत्साहित तो करेगी। किन्तु सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। व्यापार मे आने वाली समस्याओं को दूर करने हेतु एवं उनके समाधान अपने ज्योतिषी से मार्गदर्शन प्राप्त करे।
यह भी पढ़ें: कर्क राशि वित्तीय राशिफल और कर्क राशि शिक्षा राशिफल
कर्क राशि के जातक नीचे जाकर कर्क राशि (चन्द्र राशि) से सम्बंधित वर्ष 2024 की समस्त जानकारियाँ/भविष्यवाणी विस्तृत रूप मे पढ़ सकते है:
2024 कर्क राशि की ग्रह स्थितियां
इस वर्ष 2024 में सूर्य 14 …
2024 कर्क राशि कैरियर एवं व्यापार राशिफल
2024 के यह महीनें व्यावसायिक …
2024 कर्क राशि वित्तीय राशिफल
2024 यह महीने कर्क …
2024 कर्क राशि प्रेम एवं संबंध
नववर्ष सन् 2024 के यह …
2024 कर्क राशि स्वास्थ्य राशिफल
2024 के यह महीने कर्क …
2024 कर्क राशि शिक्षा राशिफल
2024 के यह माह पढ़ने …
2024 कर्क राशि उपयोगी उपाय
वर्ष 2024 के इन महीनों में कर्क …