हिन्दी

कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल (Kanya Rashi Saptahik Rashifal)

कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल (Kanya Rashi Saptahik Rashifal)

16 सितंबर 2024 से 22 सितंबर 2024: कन्या राशि के जातक व जातिकाओं को इस सप्ताह के प्रथम चरण से ही कई संदर्भों में शुभ व अनुकूल परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेंगे। आपकी शारीरिक क्षमतओं में महती वृद्धि के योग रहेंगे। चल रही पीड़ाओं को समाप्त करने में महती प्रगति के योग रहेंगे। आपकी सधी हुई दिनचर्या का बेहतर लाभ रहेगा। कार्य व व्यापार के संबंधित क्षेत्रों में मान व बड़ाई हासिल होने के योग रहेगे। यदि आप साझेदारी व सामूहिक व्यापारिक संस्थाओं के संचालक व भागीदार हैं, तो इस सप्ताह के प्रथम भाग से ही महती प्रगति के योग रहेगे। प्रयासों को तीव्रता से जारी रखने में कोताही से बचना रहेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियों के पल रहेगे। इस सप्ताह के प्रथम भाग से ही आपकों धन निवेश व विदेश संदर्भों में इच्छित सफलता प्राप्त होने के योग रहेंगे। कार्य क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन उत्साह प्राप्त रहेगा। इस सप्ताह के मध्य भाग में अचल सम्पत्ति को संवारने व निर्मित करने और अधिकार प्राप्त करने में महती प्रगति के योग रहेंगे। शत्रु पक्ष को उनकी ही भाषा में माकूल जवाब देने की ताकत रहेगी। इस सप्ताह आपका भाग्य और प्रबल रहेगा। यदि आप राजनीति व सामाजिक जीवन से सरोकार रखते हैं, तो महती कामयाबी रहेगी। मनोरंजन व स्वाष्दिट व्यंजनों का भरपूर लाभ रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी पंडित उमेश चंद्र पन्त से संपर्क करे | हम आपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है |

पढ़ना न भूलें:
तुला राशि साप्ताहिक राशिफल और वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल और धनु राशि साप्ताहिक राशिफल