धनु राशि साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Rashi Saptahik Rashifal)
9 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024: धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं को इस सप्ताह के प्रथम चरण से ही दाम्पत्य जीवन को संवारने के शुभ अवसर रहेंगे। कहीं न कहीं से सम्मान का लाभ रहेगा। व्यावसायिक व कार्मिक जीवन में चल रहा धनाभाव समाप्ति के संकेत देने वाला रहेगा। कार्मिक क्षेत्रों में संबंधित कर्मियों को प्रभावित करने के उद्देश्य से दी गई सीख को अमल में लाकर दिखा सकते हैं। पत्नी व बच्चों के सपनों को संजोने की मुहिम छिड़ सकती है। सेहत में जोश व उत्साह का विकास रहेगा। इस सप्ताह के मध्य भाग में धन निवेश व विदेश संदभों में महती प्रगति के योग रहेंगे। किन्तु स्वास्थ्य संदर्भों में पीड़ाएं उभर सकती हैं, तामसिक आहारों के सेवन से बचना होगा। इस सप्ताह के अंतिम भाग में कई मामलों में अनुकूल परिणाम प्राप्त होने के योग रहेंगे। आपकी रूचि धमार्थ कार्यो की तरफ रहेगी। प्रतियोगी व शैक्षिक क्षेत्रों में उन्नति के योग रहेंगे। अर्थात् समाजिक जीवन में आपकी साख स्थापित होने के योग रहेंगे। भ्रात पक्ष के मध्य तालमेल की स्थिति रहेगी। भू-जायदाद के संदर्भों व पार्किंग के मामलों में विवाद हो सकते हैं, सूझबूझ व धैर्य अपेक्षित रहेगा।
अवश्य पढ़ें:
मकर राशि साप्ताहिक राशिफल और कुम्भ राशि साप्ताहिक राशिफल और मीन राशि साप्ताहिक राशिफल