तुला राशि साप्ताहिक राशिफल (Tula Rashi Saptahik Rashifal)
18 जनवरी 2021 से 24 जनवरी 2021: इस सप्ताह तुला राशि के जातक एवं जातिकायें अपने कार्य एवं कारोबार को बढ़ाने के लिये वैश्विक बाजारों की स्थिति पर नज़र रखें हुये रहेंगे। यानी इस सप्ताह संबंधित वस्तुओं की मांग एवं आपूर्ति को लेकर आप सजग बने हुये रहेंगे। परिणामतः आपको अच्छे लाभ की स्थिति रहेगी। यानी इस सप्ताह आपको निश्चित तौर पर बढ़िया लाभ की स्थिति बनी हुई रहेगी। हालांकि सेहत में कुछ रोग एवं पीड़ओं के कारण परेशानी हो सकती है। अतः अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना आपके लिये बहुत ही जरूरी रहेगा। यानी इस सप्ताह कार्य एवं व्यापार को अच्छा बनाने की कोशिशों को तीव्रता देना जरूरी रहेगा। वहीं वैवाहिक जीवन में भी हंसी एवं खुशी के पल बने हुये रहेंगे। हालांकि सप्ताह के अंतिम दौर में कानूनी झगड़ों को लेकर परेशान होना पड़ सकता है। अतः संबंधित दस्तावेजों को मजबूत रखने में कोताही न करें।