तुला राशि साप्ताहिक राशिफल (Tula Rashi Saptahik Rashifal)
30 जनवरी 2023 से 5 फरवरी 2023: इस सप्ताह के सितारे आजीविका के क्षेत्रों में बड़ी तरक्की की सौगात को देने वाले रहेगे। चाहे वह खनन, उत्पादन विक्रय से जुड़े क्षेत्र हो या फिर अन्य कमीशन तथा विक्रय के क्षेत्र हो, आपकी मेहनत सफल होने वाली रहेगी। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। यदि आप कहीं पूंजीगत निवेश करने तथा अदालती मामलों में बढ़त दर्ज करने के लिए भाग-दौड़ कर रहें हैं, तो सफल रहेगे। हालांकि इस दौरान सेहत में कुछ कमजोरी रहेगी। अतः खान-पान के साथ उपयोगी योगासनों को करने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। वहीं सप्ताह के मध्य भाग में किसी धर्म व परोपकार के कामों को करने तथा उद्योगों को आगे बढ़ाने की मंशा फलित रहेगी। वहीं इस सप्ताह के अंतिम दिनों में पुनः कार्य व व्यापार में जहॉ सफलता रहेगी। वहीं प्रेम संबंधों में साथी के मध्य चाहत रहेगी। यानी छोटी-छोटी बातों को छोड़ दें, तो यह सप्ताह कई खूबियों से भरा हुआ रहेगा।