हिन्दी

मेष राशि मासिक राशिफल (Mesh Rashi Masik Rashifal)

मेष राशि मासिक राशिफल (Mesh Rashi Masik Rashifal)

मेष मासिक राशिफल मई 2024

माह मई 2024 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

सूर्य इस मास 14 मई से वृष राशिगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत् मीन राशिगत गोचर करेंगे। श्री बुध 10 मई से मेष तथा 31 मई से वृष राशिगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति 01 मई से वृष राशिगत गोचर करेगे। श्री शुक्र 19 मई से वृष राशिगत, श्री शनि मार्गी पूर्ववत् कुम्भ राशि में गोचर करेंगे। श्री राहू पूर्ववत् मीन राशि गत गोचर करेगे। एवं केतू पूर्ववत् कन्या राशिगत गोचर करेंगे।

कैरियर एवं व्यवसायः सन् 2024 मई माह मेष राशि के जातक एवं जातिकाआ को कार्य एवं कैरियर को उच्च करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। यदि आप कहीं नौकरी करने को तैयार है। या फिर नौकरी कर रहे हैं। या फिर कारोबारी है, तो इस माह के सितारों की चाल आपको सुखद एवं शानदार परिणामों की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी। हालांकि राजनैतिक एवं तकनीक क्षेत्रों में बढ़त हेतु आपको और सक्रिय होने की जरूरत रहेगी। जिससे संबंधित क्षेत्रों में लोकप्रियता का ग्राफ आपके पक्ष में उदय होता रहेगा। हालांकि इस दौरान आपको कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ सकता है। किन्तु सम्पत्ति से जुड़े पहलुओं यानी यदि आप किसी ऐसे विक्रय चैन से जुड़े हैं। जो कि आपके कारोबार का अहम हिस्सा हैं, तो आपको लाभ होने के आसार रहेंगे। हालांकि किसी राजनैतिक यात्रा एवं दावेदारी तथा अन्य क्षेत्रों के कैरियर में आपको पूरी सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। अन्यथा आप परेशान हो सकते है। सितारों की चाल ऐसा संकेत दे रही है।

प्रेम एवं संबंधः मई 2024 में मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं को संबंधित नाते रिश्तेदारी में आवा-जाही बढ़ाने और कारोबार को उच्च करने की दिशा में लगातार भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। हालांकि भौतिक सुख-सुविधाओं को बढ़ाने और उनके मध्य प्रेम को उच्च करने के सुखद एवं शानदार अवसर रहेंगे। जिससे आपका मन उत्साहित होता रहेगा। हालांकि इस माह के शुरूआत दौर में आपको उनसे मिलने के अवसर रहेंगे। चाहे वह कोई वैवाहिक कार्यक्रम हो या फिर धार्मिक आपको लगातार प्रगति मिलती हुई रहेगी। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। प्रेम संबंधों में इस माह वांछित ख़ुशी के पल रहेंगे। जिससे उनके मध्य परस्पर ख़ुशी एवं सद्भाव के पल रहेंगे। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें। हालांकि श्री भौम का गोचर आपको संबंधों में कई बार उग्रता दे सकता है। वहीं श्री सूर्य का गोचर वैवाहिक जीवन में रोग तथा पीड़ा और तनाव को बढ़ाने वाला रहेगा।

वित्तीय स्थितिः मई 2024 में मेष राशि के जातक व जातिकाओं को अपने कार्य एवं कारोबार को उच्च उठाने और उन्हें समृद्ध करने की दिशा में इस माह अधिक पूंजी लगानी पड़ सकती हे। चाहे वह संबंधित कार्य एवं कारोबार से जुड़े पहलुओं को साधने की मूलभूत जरूरतें हो या फिर अन्य दूसरे पहलू हो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी। हालांकि पूंजीगत निवेश और खनन तथा कानूनी पहलुओं को साधने और ठेकेदारी तथा निजी एवं सरकारी योजनाओं के मद् में अधिक धन लाभ मिलने के आसार रहेंगे। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर इस माह के सितारों की चाल धन कमाने एवं जुटाने में सुखद एवं शानदार रहेगी। किन्तु अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा। यदि आप किसी भूमि एवं भवन को क्रय करना चाहते हैं। तो सितारों की चाल महत्वपूर्ण बढ़त के अवसरों को देने वाली रहेगी।

शिक्षा एवं ज्ञानः मई 2024 में मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं को अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्रों में वांछित तथा सकारात्मक माहौल को देने वाले रहेंगे। यदि आप कहीं दूर-दराज के संस्थानों में प्रवेश लेना चाह रहे हैं। तो सितारों की सकारात्मक वातावरण की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। यदि आप किसी साक्षात्कार एवं परीक्षा में शामिल होना चाह रहे हैं। या फिर परीक्षा दे चुके हैं। तो सितारों की चाल इस माह सुखद एवं शानदार परिणामों की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें। वैसे इस माह के मध्य भाग में आपको शैक्षिक उददेश्यों को पूर्ति में अत्यंत महत्वपूर्ण तथा कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। ध्यान रहे आपको अपनी दक्षताओं को और पुष्ट करने की जरूरत रहेगी। यानी आपकी उन्नति के सितारे तो तैयार हैं, किन्तु इस दिशा में आपको मेहनत करनी पड़ेगी। यानी अभिनय हेतु मंच तो तैयार हैं, किन्तु उम्दा किस्म का अभिनय आपको श्रेष्ठ सफलता देने वाला रहेगा।

स्वास्थ्यः 2024 मई में मेष राशि के जातक व जातिकाओं को सेहत में सुधारों को पुष्ट करने की दिशा मे और ध्यान देने की जरूरत रहेगी। क्योंकि राशि स्वामी का गोचर इस माह आपको संबंधित क्षेत्रों में भाग-दौड़ को देने वाला रहेगा। जिससे आपकी सेहत में प्रतिकूल असर होने के आसार रहेंगे। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। क्योंकि इस माह सेहत में आपको तनाव तथा रक्तादि विकारों के होने के आसार रहेंगे। हालांकि आपको अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर नहीं करना चाहिए। अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं। यानी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस माह के सितारों की चाल मिश्रित परिणामों को देने वाली रहेगी। अतः तामसिक आहारों के सेवन से बचें। तो अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर इस माह के सितारों की चाल शारीरिक क्षमताओं को पुष्ट रखने की दिशा में और सतर्क होने के संकेत दे रही हैं। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें।

उपयोगी उपायः श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।

यह भी अवश्य पढ़ें:

वृषभ राशि मासिक राशिफल और मिथुन राशि मासिक राशिफल और कर्क राशि मासिक राशिफल