कर्क राशि मासिक राशिफल (Kark Rashi Masik Rashifal)
कर्क मासिक राशिफल सितम्बर 2024
माह सितम्बर 2024 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
कैरियर और व्यापारः सितम्बर माह कर्क राशि के जातक व जातिकाओं को कार्य व व्यापार के क्षेत्रों में महती प्रगति देने वाला रहेगा। आपके प्रयासों को सफलता प्राप्त होने के योग रहेंगे। निर्माण, उत्पादन, विक्रय, तकनीक, प्रबंधन, चिकित्सा आदि के क्षेत्रों में महारथ हासिल होने के योग रहेंगे। इस माह के प्रथम भाग से कर्मेश शुभ गोचरीय स्थिति आपके सपनों को साकार करने वाली रहेगी। इस मास का तृतीय भाग इच्छित मुकाम देने वाला रहेगा। तथा शेष भागों में मिश्रित परिणाम प्राप्त होने के योग रहेंगे।
प्रेम एवं सम्बंधः सितम्बर माह कर्क राशि के जातक व जातिकाओं को प्रेम व संबंधों के लिहाज अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा। इस माह के द्वितीय भाग में भ्रात और तृतीय मे मातृ पक्ष के मध्य सामांजस्य कायम रहेगा। प्रेम संबंधों के लिहाज से इस माह के मध्य में अनुकूलता रहेगी। साथी को रिझाने के मुहिम छिड़ सकती है। अर्थात् इस माह प्रेम संबंधों में मिलेजुले परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेंगे।
वित्तीय स्थितिः कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं की वित्तीय स्थिति पहले के मुकाबले अधिक सुदृढ़ होने के संकेत देने वाला रहेगी। किए गए प्रयासों का बढि़या लाभ रहेगा। इस माह लाभेश का शुभ गोचरीय संबंध इस माह के प्रथम भाग और मध्य भाग मे होने से अर्थ लाभ की स्थिति सुदृढ़ रहगी। पारिवारिक जीवन में खान-पान का स्तर उच्च रहेगा। किन्तु इस माह के अंतिम भाग में व्यय की अधिकता रहेगी।
शिक्षा एवं ज्ञानः कर्क राशि के जातकों को माह सितम्बर में, तकनीक, प्रबंधन, चिकित्सा, बैंकिंग के क्षेत्र से जुड़े है तो अच्छी सफलता मिलेगी। कहीं न कहीं से निपुणताओं को निखारने के अवसर रहेंगे। इस माह अगर छोटी-छोटी बातों को छोड़ दे, तो कुलमिलाकर आपको बौद्धिकता को निखारने में महती सफलता रहेगी। प्रतियोगी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देने वाला रहेगा।
स्वास्थ्यः स्वास्थ के लिहाज से सितम्बर माह में कर्क राशि के जातक व जातिकाओं को इस मास के शुरूआती दौर से ही सेहत को संवारने के अनुकूल अवसर रहेंगे। प्रयासों का बढि़या लाभ रहेगा। आपकी सधी हुई दिनचर्या की रूचि ओज व तेज को विस्तारित करने वाला रहेगी। यद्यपि इस माह के द्वितीय और अंतिम भाग में अधिक अनुकूल परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेंगे। मध्य मे परेशानी हो सकती है ।
उपयोगी उपायः कर्क राशि के जातकों को निम्नांकित उपाय करने चाहिए जो निश्चित ही फलदायक रहेगेः
- गंगादि तीर्थों का सेवन व तीर्थ जलों से स्नान करना चाहिए।
- प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः मंत्र का जाप करें।
- गौ सेवा हेतु हरे हारे व पानी का इंतजाम।
- गरीब बच्चों को मीठी वस्तुओं का दान दें।
पढ़ना न भूलें:
सिंह राशि मासिक राशिफल और कन्या राशि मासिक राशिफल और तुला राशि मासिक राशिफल