हिन्दी

कर्क राशि मासिक राशिफल (Kark Rashi Masik Rashifal)

कर्क राशि मासिक राशिफल (Kark Rashi Masik Rashifal)

कर्क मासिक राशिफल दिसम्बर 2023

माह दिसम्बर 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

सूर्य इस मास 16 दिसम्बर से रोग भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 27 दिसम्बर से रोग भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 13 दिसम्बर से वक्री और 28 दिसम्बर से वक्री सुत भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् वक्री कर्म भावगत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 25 दिसम्बर से सुत भावगत गोचर करेंगे। श्री शनि मार्गी पूर्ववत् अष्टम भावगत गोचर करेंगे। राहू पूर्ववत् धर्म भावगत गोचर करेंगे एवं केतू पूर्ववत् पराक्रम भाव में गोचर करेगे।

कैरियर एवं व्यवसायः दिसम्बर 2023 में कानूनी, तकनीक, सूचान, प्रसारण, फिल्म, कला, अनुसंधान, अध्ययन एवं अध्यापन तथा चिकित्सा आदि ऐसे क्षेत्र जो कि आपको आकर्षित करते हैं, और आप उनसे जुड़कर कुछ करने और कैरियर तथा व्यवसाय को परवान चढ़ाने की मंशा है, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों की सौगात देने वाली रहेगी। लिहाजा आपको अपने लक्ष्यों को भेदने के लिए पूरे मन एवं तन से संलग्न होने की जरूरत रहेगी। ऐसे में आप कुछ बड़े कामों को पूरे रूतबे के साथ करने में सक्षम रहेगे। क्योंकि छोटी-छोटी बातों को छोड़ दें, तो कुल मिलाकर इस माह के सितारों की चाल आपके कैरियर को खास मुकाम पर पहुचाने वाली रहेगी। वहीं कारोबार को लेकर आपकी ख्याति रहेगी। अतः ईमानदारी के साथ लगे रहे और उन पहलुओं की समीक्षा कर लें। जो कि आपको कमजोर करने वाले हो, फलतः आपको लगातार प्रगति मिलती रहेगी।

प्रेम एवं संबंधः कर्क राशि दिसम्बर 2023 में प्रेम संबंधों में लगातार हसी ख़ुशी के रहेगे। फलतः एक दूसरे के प्रति सम्मान एवं समर्पण रहेगा। जिससे संबंधों में ख़ुशी की बयार रहेगी। यदि पहले कोई आवेश एवं जोश के कारण बातें कह गए हैं, तो उन्हें भुलाकर पुनः संबंधों में मधुरता का आगाज रहेगा। इस माह के सितारों की चाल हालांकि संबंधों में अच्छा करने वाली रहेगी। किन्तु छोटी-छोटी बातों में आवेशित होने से बचें। अन्यथा आप परेशान हो सकते है। इस माह के मध्य भाग में आप किसी खास नाते रिश्तेदारी में जा सकते हैं। इस दौरान लोगों से मिलने का उत्साह एवं जोश रहेगा। इस माह गृहस्थ जीवन से जुड़े कामों के पूरे होने के आसार रहेगे। हालांकि आपको स्वजनों के मध्य कुछ बातों में तनाव से गुजरना पड़ सकता है। अतः छोटी-छोटी बातों में गुस्से से बचें।

वित्तीय स्थितिः दिसम्बर 2023 में कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं को संबंधित आय के स्रोतों से वांछित लाभ के आसार रहेगे। यदि आप खिलाड़ी हैं, या फिर कला, संवाद सूचना प्रसारण तथा खेल के क्षेत्रों से जुड़े है। या फिर आप उद्योगों से जुड़े कारोबारी एवं उद्यमी हैं, तो इस माह आपकी मेहनत रंग लाने वाली रहेगी। फलतः संबंधित क्षेत्रों में लगातार प्रगति के मौके रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। अन्यथा आप परेशान होते रहेगे। वैसे बात करें। पूंजीगत निवेश एवं उधार मे ंदिए हुए धन को पाने की तो इस माह के सितारों की तरफ से साफ संकेत मिल रहा है। कि आपको लाभ रहेगा। हालांकि कुछ मामलों में अचानक ही व्यय बढ़ने के कारण परेशान रहेगे। अतः संबंधित क्षेत्रों में सावधानी बनाकर चलने की जरूरत रहेगी। अन्यथा आप परेशान होते रहेगे।

शिक्षा एवं ज्ञानः दिसम्बर 2023 में कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं को कला, साहित्य, विज्ञान, चिकित्सा, अनुसंधान, प्रतियोगिता, तथा अंग्रेजी एवं हिन्दी यानी जिस भी क्षेत्र के ज्ञान को उच्च करना चाह रहे हैं, प्रयासों को तीव्रता दें, तो सितारों की चाल वांछित परिणामों को देने वाली रहेगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। बहुत सम्भव हैं, इस माह आपको कोई बड़ी सफलता मिले जिससे आपको कोई बड़ा पुरूस्कार एवं सम्मान निजी एवं सरकारी उपक्रमों से मिल सकता है। अतः प्रयासों को पूरा करने में आलस्य से बचें। यानी अपने अभ्यास को दोहराते हैं, तो संबंधित शैक्षिक क्षेत्रों में लगातार प्रगति के मौके रहेगे। इस महीने आपको संबंधित पठन एवं पाठन को पूरा करने के लिए कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ सकता है। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में आलस्य न करें।

स्वास्थ्यः दिसम्बर 2023 के महीने मे शारीरिक क्षमताओं को उच्च करने और रोग तथा पीड़ाओं को दूर करने की दिशा में एक कदम और आगे रहेगे। फलतः आपकी रोगप्रतिरोधक क्षमताओं में प्रगति के मौके रहेगे। यदि पहले के कोई रोग एवं पीड़ा हैं, तो उन्हें दूर करने सक्षम रहेगे। यदि आप उम्रदराज है। तो उभर रहे रक्तचाप एवं आन्तरिक पीड़ाओं तथा उदर पीड़ादि को दूर करने के सुखद एवं शानदार मौके रहेगे। क्योंकि राशिगत सितारों की चाल संबंधित क्षेत्रों में लगातार उन्नति की ओर इशारा कर रही है। हालांकि आपको भी इस दिशा में और मुस्तैद एवं सतर्क होकर चलने की जरूरत रहेगी। जिससे आप अपने रोगप्रतिरोध को मजबूत करने और रोग एवं पीड़ाओं को दूर करने की दक्षताओं से युक्त रहेगे। हालांकि इस माह मे तृतीय सप्ताह से ऐसा प्रतीत हो रहा है। कि आपको कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ सकता है।

उपयोगी उपायः ऊॅ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः मंत्र का जाप करे या करवायें।