कर्क राशि मासिक राशिफल (Kark Rashi Masik Rashifal)
कर्क मासिक राशिफल जून 2023
माह जून 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 15 जून से व्यय भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 30 जून से धन भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 07 जून से आय भावगत तथा 24 जून से व्यय भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् कर्म भावगत गोचर करेंगे। श्री शुक्र पूर्ववत् लग्न भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि 17 जून से वक्री पूर्ववत् अष्टम भाव में गोचर करेंगे। राहू पूर्ववत् कर्म भावगत गोचर करेंगे एवं केतू पूर्ववत् सुख भाव में गोचर करेगे।
कैरियर एवं व्यवसायः जून 2023 इस माह कैरियर को संवारने तथा व्यवसायिक दक्षताओं को उच्च करने बनाने के सुखद व शानदार अवसर रहेगे। इस माह की शुरूआत बहुत ही बेहतरीन रहेगी। चाहे वह प्रबंधन, तकनीक, चिकित्सा, अनुसंधान, शिक्षण तथा प्रशिक्षण से जुड़े क्षेत्र हो या फिर अन्य कोई संदर्भ हो लगातार प्रगति के मौके रहेगे। यदि आप शासन व प्रशासन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी है। तो सितारों की चाल वांछित परिणामों को देने वाली रहेगी। बहुत सम्भव हैं इस दौरान किसी बड़े पुरस्कार हेतु आपको नामित किया जा सकता है। चाहे वह खेल व फिल्म से जुड़े संदर्भ हो या अन्य दूसरे मौके हो। सितारों की चाल बड़े ही सुखद व शानदार परिणामों की तरफ इशारा कर रही है। वैसे इस माह के मध्य व अंतिम सप्ताह में आपको संबंधित कैरियर एवं व्यवसाय को लेकर लगातार भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान छोटी-छोटी बातों में अनावश्यक न उलझें।
प्रेम एवं संबंधः कर्क राशि जून 2023 में घर परिवार से जुड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सक्षम रहेगे। बहुत सम्भव हैं, इस दौरान परिजनों के सहयोग से किसी धार्मिक व वैवाहिक कामों को अंतिम रूप देने में सक्षम रहेगे। यदि भाई बहनों के मध्य पहले के कोई विवाद हैं। तो उन्हे दूर करने में सक्षम रहेगे। लिहाजा कुछ कदम आपको भी बढ़ाना पड़ेगा। प्रेम संबंधों में उन्हें लेकर उत्साहित रहेगे। फलतः उनके साथ वांछित वस्त्राभूषणों को क्रय करने में सक्षम रहेगे। आज उनके मध्य जहा सुखद संवादों का दौर रहेगा। वहीं वांछित स्थानों में मनोरंजन के लिए भी जा सकते है। हालांकि इस माह के तीसरे सप्ताह पुनः प्रेम एवं संबंधों में कुछ तनाव का दौर आ सकता है। बहुत सम्भव हैं, इस माह लंबी व लाभकारी यात्रा तथा प्रवास में जाना पडे़गा। किन्तु प्रयासों को जारी रखें।
वित्तीय स्थितिः जून 2023 में कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं को आर्थिक पहलुओं को शानदार बनाने के मौके रहेगे। यदि कोई लेन-देन के संदर्भ हैं। तो उन्हें निपटाने में लगातार प्रगति के मौके रहेगे। बहुत सम्भव हैं, इस दौरान सरकारी योजनाओं में रूका हुआ धन मिलेगा। वहीं सामान्य जीवन में धन संदर्भों में व्यापक प्रगति के मौके रहेगे। यानी आपके आय के जो भी स्रोत हैं। उनमें व्यापक लाभ होने के आसार रहेगे। यदि किसी धन सम्पत्ति को क्रय करने की मंशा है। तो सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। यानी वस्तुगत पूंजी और अन्य दूसरे संदर्भों में लगातार सुखद मौके रहेगे। यानी इस माह के सितारे धन कमाने व जुटाने में सुखद रहेगे। किन्तु पूंजीगत निवेश में सफलता हेतु और वक्त देना पड़ेगा। माह के अंतिम सप्ताह तक कुछ जरूरी कामों में अधिक व्यय हो सकता है।
शिक्षा एवं ज्ञानः जून 2023 में कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं को संबंधित विषयों को तैयार करने में वांछित प्रगति के मौके रहेगे। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यद्यपि भौतिक सुख-सुविधाओं को जोड़ने सक्षम रहेगे। यदि कोई विषय कठिन लग रहे हैं। तो उन्हें तैयार करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार हैं। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं। तो सितारों की चाल सुखद परिणामों को देने वाली रहेगी। चाहे वह कार्मिक कौशल को उन्नत करने की मंशा हो या फिर कला, संगीत एवं फिल्म से जुड़े महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने की बातें हो। सितारों की चाल सकारात्मक परिणामों की तरफ इशारा कर रही है। यदि आप अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, तथा तकनीक से जुड़े विषयों में महारथ हासिल करना चाह रहे है। तो सितारो की चाल सुखद परिणामों को देने वाली रहेगी। यद्यपि बहुत सम्भव है। इस दौरान कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों की यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा।
स्वास्थ्यः जून 2023 के महीने मे कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं की सेहत खिली हुई सुखद व सुन्दर रहेगी। यदि पहले के कोई रोग व पीड़ा है। तो उसे दूर करने में सक्षम रहेगे। क्योंकि सितारों की चाल इस माह आपके रोगप्रतिरोध को उच्च करने वाली रहेगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यानी आपकी सधी हुई दिनचर्या बहुत ही सुखद व कारगर रहेगी। जिससे शरीर की रौनकता बढ़ी रहेगी। यद्यपि माह के तृतीय सप्ताह से आपको सेहत में कुछ रोग व पीड़ा हो सकती है। किन्तु अपने स्तर पर खान-पान का पूरा ध्यान दें। तो अच्छा रहेगा। वैसे श्री सूर्य का गोचर आपके बल व आत्मविश्वास को सुखद तथा शानदार करने वाला रहेगा। किन्तु माह के अंतिम सप्ताहों में विशेष रूप् से सेहत के प्रति लापरवाही से बचना चाहिये। सेहत के दृष्टिकोण से इस माह के सितारे सुखद व शानदार बने हुये रहेगे।
उपयोगी उपायः ऊॅ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः मंत्र का जाप करे या करवायें।