हिन्दी

2024 मेष राशि (Mesh Rashi) कैरियर एवं व्यापार राशिफल

2024 मेष राशि (Mesh Rashi) कैरियर एवं व्यापार राशिफल

2024 में मेष राशि का कैरियर एवं व्यावसायिक भविष्यफल

कैरियर एवं व्यवसाय  2024 मेष राशि

2024 मेष राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का पहला तिमाही

1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024: वर्ष 2024 में कार्य तथा व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं। इस वर्ष की शुरूआत से ही आप खेल, फिल्म, उत्पादन, निर्माण, सैन्य सुरक्षा एवं क्रय-विक्रय के कामो में सफल होने के आसार रहेंगे।। निजी एवं सरकारी उपक्रमों की सेवाओं में पदोन्नति के योग रहेगे। बहुत सम्भव है की वर्ष के इन महीनों में आपको कहीं लंबी एवं लाभकारी यात्रा में जाना पड़ सकता है। यदि आप राजनेता एवं अभिनेता हैं, तो लगातार सफलता मिलने के योग है, क्योंकि आपके किस्मत के सितारे बुलंदियों की तरफ बढ़ने के स्पष्ट संकेत दे रहे हैं। यदि आप कहीं रोजगार की तलाश में हैं या फिर किसी औद्योगिक इकाइयों के संचालन में लगे हैं, तो सितारों की चाल कदम-कदम पर सफलता को देने वाली रहेगी। हालांकि शनि का प्रभाव आपको कई बार एकाएक तनाव एवं उत्तेजना दे सकता है। ऐसे में आपकी परेशानी बढ़ सकती है। किन्तु इसका मतलब यह कतई नहीं हैं, कि आप कैरियर के खास मुकाम को पाने में सफल नहीं रहेगे। फरवरी एवं मार्च अच्छी सफलताओं की तरफ संकेत कर रहा है। जिससे आपकी रोजगार की तलाश पूरी हो सकेगी। यदि आप सरकारी एवं निजी उपक्रामों में कार्यरत हैं, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों की तरफ इशारा कर रही है। यदि आप अपने करियर में सफल होना चाहते हैं, तो अपने ज्योतिषी से मार्गदर्शन प्राप्त करे।

2024 मेष राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का दूसरा तिमाही

1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024: वर्ष 2024 में तकनीक, कला, फिल्म, लेखन, संगीत, चिकित्सा, अनुसंधान, प्रबंधन, अध्ययन एवं अध्यापन से जुड़े क्षेत्रों में आपको अधिक परिश्रम एवं भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। लिहाजा प्रयासों को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा। इस वर्ष कैरियर के खास मुकाम को आप प्राप्त कर सकते है। धैर्य, साहस एवं बौद्धिकता से चलते हुए कार्य एवं व्यापार में लगातार आगे बढ़ते रहेंगे। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, कि शनि और राशि स्वामी का संबंध होने के कारण आपको तनाव, उग्रता, तथा अविवेक जैसी भावनायें परेशान कर सकती है। जिससे आप अपने लोगों तथा आस-पास सहज एवं सुखद महसूस नहीं करेगे। हालांकि शुभ ग्रह गुरू कहीं न कहीं आपके लिए सुखद एवं शानदार परिणाम देने वाला रहेगा। आप कार्य एवं कारोबार के क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ते हुए रहेगे। किन्तु निकट प्रतिद्वन्दी आपको आपके कार्य एवं कारोबार में कहीं न कहीं नुक्सान पहुंचाने का प्रयास करेंगे। किन्तु यह स्थिति आपके कुण्डली में ग्रहों के बलाबल पर ही निर्भर करेगी।  जिससे आपको कैरियर एवं व्यापार में परेशान होना पड़ सकता है।

2024 मेष राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का तीसरा तिमाही

1 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024: वर्ष 2024 में आपके लिए जुलाई का महीना अच्छा रहेगा। क्योंकि इसमें  राशि स्वामी की स्थिति स्वग्रही रहेगी, जो कल्याण एवं वैभव के लिए उपयुक्त समय तथा लोगों के मध्य समांजस्य बनाने में सफलता को देने वाला रहेगा । चाहे वह प्रतियोगी क्षेत्रों में सफलता की बातें हो या फिर कला, संगीत की दुनियां में आप सफलता प्राप्त करेंगे। हालांकि आपको अपने मन एवं बातों को स्वतः ही समझना पड़ेगा। कुछ जरूरी अनुबंधों एवं राजनैतिक किरदार में आप सिरमौर के रूप में साबित हो सकते है। आपके राशि स्वामी ऐसा संकते दे रहे है, कि आप कैरियर में बहुत अच्छा मुकाम प्राप्त करेंगे । किन्तु ज्योतिषीय सिद्वान्तों को ध्यान में रखकर यह बात आपको पुनः हमें कहना पड़ रहा है, कि यदि आपकी कुण्डली में आपके राशि स्वामी स्वस्थ्य है, उनमें क्रूर एवं पाप ग्रहों से पार पा लेने की क्षमता है, तो आपको वर्ष 2024 के इन महीनों में कोई खास किस्म की सफलता मिल सकती है । वर्ष 2024 के अगस्त महीनें में आपको शनि गृह कई बार संशय एवं परेशानियों दे सकता है। ऐसे में आप अपने कैरियर की राह से भटक सकते है। तथा अपनों को ही अपना दुश्मन समझने की भूल कर सकते हैं। अतः ध्यान रहें आलस्य  से बचते हुए अपने सुन्दर कैरियर की तरफ छोटी-छोटी बातों को लंबा न खींच कर अपने अमूल्य समय की कीमत समझें। फलतः सितम्बर आते-आते आपको किसी प्रतिष्ठत व्यक्ति से अच्छे संबंधों का लाभ रहेगा। व्यवसाय से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अपने ज्योतिषी से मार्गदर्शन प्राप्त करे।

2024 मेष राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का चौथा तिमाही

1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसम्बर 2024: वर्ष 2024 में प्रत्येक कार्य एवं व्यापार यानी जो कि कैरियर संवारने में सहायक है, चाहे वह राजनैतिक जीवन हो या फिर सामाजिक उत्थान के कार्य हो या फिर पुलिस, सैन्य, सुरक्षा, चिकित्सा, अनुसंधान  हो आपको कदम-कदम पर सफलता की स्थिति रहेगी। जिससे उत्साहित होकर आप अपने कार्मिक एवं व्यापारिक कार्यो को पूरा करने में सकारात्मक मौकों से युक्त रहेगे। यानी यह पद एवं व्यवसाय आपके लिए ही है, किन्तु थोड़ी सी एहतियात एवं समझदारी आपके लिए मदद्गार ही नहीं रहेगी, बल्कि सफलता के शिखर पर चढ़ने का रास्ता निर्मित करने वाली रहेगी। हालांकि 20 अक्टूबर से मंगल नीच राशि गत गोचर करेगे। फलतः आपको कठिन रास्तों से गुजरना पड़ेगा। अन्यथा आपको कार्य तथा व्यापार में नुक्सान को सकता है। वर्ष 2024 के नवम्बर महीनें में आपको लगातार कार्य एवं व्यापार की क्षेत्रों में भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। दिसम्बर आते-आते आप कार्य एवं व्यवसाय में उच्च सफलता को अर्जित करने मे सफल रहेगे। हालांकि सितारों की चाल इन महीनों में मिश्रित परिणामों को देने वाली रहेगी। यानी आपके कुण्डली में यदि शुभ ग्रह मजबूत हैं, तो आप कैरियर एवं कार्य क्षेत्रों में अच्छा मुकाम प्राप्त करने में सक्षम रहेगे।

यह भी पढ़ें: मेष राशि वित्तीय राशिफल और मेष राशि शिक्षा एवं ज्ञान राशिफल

मेष राशि के जातक नीचे जाकर मेष राशि (चन्द्र राशि) से सम्बंधित वर्ष 2024 की समस्त जानकारियाँ/भविष्यवाणी विस्तृत रूप मे पढ़ सकते है:

2024 मेष राशि की ग्रह स्थितियां

इस वर्ष 2024 में सूर्य 14…

2024 मेष राशि उपयोगी उपाय

वर्ष 2024 कहते हैं कि…

2024 मेष राशि वित्तीय राशिफल

2024 के इन महीनों में लाभ…

2024 मेष राशि प्रेम एवं संबंध राशिफल

2024 के इन महीनों में प्रेम…

2024 मेष राशि स्वास्थ्य राशिफल

इस नूतन वर्ष 2024 के…

2024 मेष राशि शिक्षा एवं ज्ञान राशिफल

2024 के यह महीने आपके…

2024 मेष राशि कैरियर एवं व्यापार राशिफल

वर्ष 2024 के जनवरी माह…