हिन्दी

धनु राशि मासिक राशिफल (Dhanu Rashi Masik Rashifal)

धनु राशि मासिक राशिफल (Dhanu Rashi Masik Rashifal)

धनु मासिक राशिफल अक्टूबर 2023

माह अक्टूबर 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

सूर्य इस मास 17 अक्टूबर से आय भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 03 अक्टूबर से आय भावगत गोचर में रहेंगे। श्री बुध 01 अक्टूबर से कर्म भावगत 18 अक्टूबर से आय भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् वक्री सुत भावगत गोचर करेगे। तथा श्री शुक्र 01 अक्टूबर से भाग्य भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि वक्री पूर्ववत् पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। श्री राहू का गोचर पूर्ववत् सुत भावगत रहेगा। तथा ंश्री केतू आय भावगत गोचर करेगे।

कैरियर एवं व्यवसायः अक्टूबर 2023 में धनु राशि के जातक तथा जातिकाओं को कार्य एवं व्यापार को खास बनाने के मौके रहेंगे। चाहे वह निजी एवं सरकारी उपक्रमों की बातें हो या फिर निजी स्तर पर कार्य एवं कारोबार की शुरूआत करने की मंशा हो, इस माह के सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेंगी। यदि आप अपने कार्मिक अनुबंधों को उच्च करना चाह रहे है, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेंगी। यदि आप नौकरी करते है, तो संबंधित विभाग के द्वारा आपको पदोन्नति हेतु नामित किया जा सकता है। वहीं खेल, फिल्म, तकनीक, चिकित्सा से जुड़े कामों को पूरा करने में आपको महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। हालांकि माह के मध्य भाग से आपको कहीं यात्रा तथा प्रवास हेतु जाना पड़ सकता है।

प्रेम एवं संबंधः अक्टूबर 2023 में धनु राशि के जातक व जातिकाओं को घर परिवार से जुड़े कामो को पूरा करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। इस माह के सितारे घर परिवार के मध्य समांजस्य बिठाने के महत्वपूर्ण अवसरों को देने वाले रहेंगे। यदि आप कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना चाह रहे है, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेंगी। घर परिवार के किसी बुजुर्ग व्यक्ति को लेकर आपकी फिक्र बढ़ी हुई रहेंगी। हालांकि पुत्र एवं पुत्री को लेकर आप कुछ परेशान हो सकते है। चाहे वह दाम्पत्य जीवन से जुड़ी बातें हो या फिर अन्य कोई उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ाने की मंशा हो, सितारों की चाल लगातार प्रगति के मौकों को देने वाली रहेंगी। हालांकि इस मे मध्य भाग से प्रेम संबंधों में पुनः सुखद एवं शानदार परिणामों की सौगात रहेंगी।

वित्तीय स्थितिः अक्टूबर 2023 में धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं को संबंधित आय के स्रोतों से वांछित लाभांश अर्जित करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। यद्यपि आजीविका के जुड़े कामों को पूरा करने में इस माह महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। यदि कोई लेन-देन के संदर्भ है, तो इस माह उन्हें निपटाने में सक्षम रहेंगे। सितारों की चाल भौतिक सुख-सुविधाओं को उन्नत करने वाली रहेंगी। फलतः इस माह आपके रहन-सहन का स्तर सुखद एवं शानदार बना हुआ रहेगा। वैसे ऐसे लेन के देन के कामो में सावधान रहें। जहॉ पूंजी फंसने के आसार है। वहॉ सावधानी रखें। इस माह के अंतिम दिनों में पुनः सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणाम धन कमाने के क्षेत्रों में देने वाली रहेंगी।

शिक्षा एवं ज्ञानः अक्टूबर 2023 में धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं की मेहनत रंग लाने वाली रहेंगी। चहे वह स्कूल एवं कॉजेल से जुड़ी हो या फिर उच्च शिक्ष के क्षेत्रों की बाते हो, सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेंगी। अतः अपने स्तर पर प्रयासों को तीव्रता दें। तो अच्छा रहेगा। इस माह संबंधित कार्मिक एवं व्यापारिक प्रशिक्षण को प्राप्त करने मे सक्षम रहेंगे। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में है, तो प्रयासों को तीव्रता दें, सफल रहेंगे। कुल मिलाकर इस माह के सितारे पढ़ाई लिखाई के कामो में वांछित प्रगति के मौकों को देने वाले रहेंगे। इस माह आपको संबंधित संस्था के द्वारा पुरूस्कृत किया जा सकता है। अतः अपने विषयों को तैयार करने और जरूरी नोट को बनाने और कठिन लग रहे विषयों को दोहराने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा।

स्वास्थ्यः इस महीने मे धनु राशि के जातक एवं जातिकाएं अपने सेहत के उद्देश्यों को बखूबी से पूरा करने में सक्षम रहेंगे। यदि शरीर मे कोई रोग एवं पीड़ा है, तो उन्हें दूर करने में सक्षम रहेंगे। क्योंकि इस माह के सितारों की चाल आपके सेहत को सुखद एवं शानदार बनाने के बेहतरीन मौकों को देने वाली रहेंगी। हालांकि आपको अपने खान-पान का पूरा करने ध्यान देने की जरूरत रहेंगी। क्योंकि सितारों की चाल इस दौरान पेट दर्द एवं रक्तादि विकार को देने वाली रहेंगी। वैसे इस माह के मध्य भाग से पुनः आप अच्छे सेहत के स्वामी बने हुए रहेंगे। क्योंकि इस दौरान सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों की तरफ इशारा कर रही हैं। यानी सेहत के दृष्टिकोण से इस माह के सितारे सुखद एवं शानदार बने हुए रहेंगे। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें।

उपयोगी उपायः श्री शिव चालीसा का पाठ करें।