मीन राशि साप्ताहिक राशिफल (Meen Rashi Saptahik Rashifal)
25 सितम्बर 2023 से 1 अक्टूबर 2023: इस सप्ताह के शुरूआती दौर से ही आपके बौद्धिक व कार्मिक शक्ति में बढ़त दर्ज की जा सकती है। आप अपने कामों को सक्रियता के साथ करने में लगे रहेंगे। आप देखेंगे कि संबंधित आय के स्रोतों से लाभ की स्थिति और पुष्ट रहेंगी। निजी रिश्तों में अनुकूलता के अवसर रहेंगे। आप साथी की बातों को सुनेंगे और अपनी बातों को उनसे कहेंगे भी जिससे आपसी मतभेदों को दूर करने में प्रगति रहेगी। खेल व प्रतियोगिता के क्षेत्रों में धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहेंगे। इस सप्ताह के दूसरे भाग में यद्यपि आपके व्यय की स्थिति और बढ़ी हुई रहेगी। आपको धन निवेश व विदेश के मामलों में लाभ रहेगा। सेहत के लिहाज से इस सप्ताह के दूसरे भाग में प्रतिकूल स्थिति बनी रहेगी। जिससे आपको किसी उपचारक की सलाह से दवा लेनी पड़ सकती है। इस सप्ताह के अंतिम भाग में आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक रहेंगे। जिससे आपको कई स्तर पर शुभ व सकारातमक परिणाम प्राप्त रहेंगे।
Video Consultation
Is there any doubt striking your mind?..
Delivery : 24 Hrs Know More