हिन्दी

धनु राशि मासिक राशिफल (Dhanu Rashi Masik Rashifal)

धनु राशि मासिक राशिफल (Dhanu Rashi Masik Rashifal)

धनु मासिक राशिफल अप्रैल 2024

माह अप्रैल 2024 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

सूर्य इस मास 13 अप्रैल से सुत भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 23 अप्रैल से सुख भावगत गोचर में रहेंगे। श्री बुध 09 अप्रैल से सुख भावगत वक्री तथा 25 अप्रैल से सुख भावगत मार्गी गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् वक्री सुत भावगत गोचर करेगे। तथा श्री शुक्र 24 अप्रैल से  सुत भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि मार्गी पूर्ववत् पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। श्री राहू का गोचर पूर्ववत् सुख भावगत रहेगा। तथा ंश्री केतू कर्म भावगत गोचर करेगे।

कैरियर एवं व्यवसायः अप्रैल 2024 में धनु राशि के जातक तथा जातिकाओं को इस माह संबंधित कला, फिल्म, चिकित्सा, तकनीक अनुसंधान तथा राजनैतिक जीवन के कैरियर में वांछित सफलता अर्जित करने के सुखद तथा शानदार मौके रहेगे। जिससे आपके हौसले बुलंद रहेगे। हालांकि इस दौरान आपको कई बार सकारात्मक माहौल की कमी महशूस हो सकती है। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मे हैं। तो सितारों की चाल सकारात्मक माहौल को देने वाली रहेगी। यद्यपि पूरे मन और बुद्धि के साथ संबंधित क्षेत्रों में प्रयासों की जरूरत रहेगी। इस माह के मध्य भाग से सितारों की चाल सुखद बनी हुई रहेगी। जिससे कुछ नए संबंधों को बनाने और उनके मध्य दीर्घावधि की योजनाओं को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी रहेगी। बहुत सम्भव है, संबंधित विभाग के द्वारा आपको पदोन्नति दी जा सकती है। किन्तु कठिन परिश्रम भी इस दौरान करना पड़ सकता है।

प्रेम एवं संबंधः धनु राशि अप्रैल 2024 में धनु राशि के जातक व जातिकाओं को इस माह घर परिवार से जुड़े कामों को पूरा करने के लिए लगातार भाग-दौड़ करनी पडे़गी। हालांकि गृहस्थ जीवन से जुड़े पहलुओं को साधने के लिए आपको और वक्त देना पड़ेगा। इस दौरान स्वजनों के मध्य कुछ बातों में एकाएक तनाव उभरने के आसार रहेगे। लिहाजा अपने स्तर  पर सूझबूझ को कमजोर न करें। अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं। इस माह के मध्य भाग से प्रेम संबंधों में साथी के मध्य सकारात्मक माहौल रहेगा। जिससे आपका मन उत्साहित होता रहेगा। यद्यपि आपको अपने स्तर पर ऐसे कामों को करना पड़ेगा। जो कि आधुनिक जीवन में सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाले हैं। कुल मिलाकर इस माह के सितारों की चाल प्रेम एवं संबंधों में मिश्रित परिणामों की तरफ इशारा करने वाली रहेगी। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें।

वित्तीय स्थितिः अप्रैल 2024 में धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं को इस माह अचल सम्पत्ति के संदर्भो जैसे भूमि एवं भवन से जुड़े कामों को पूरा करने के लिए लगातार सुखद एवं शानदार अवसर मिलते हुए रहेगे। हालांकि विरोधी पक्ष या फिर अनाधिकार के संदर्भों में आपकी परेशानी कुछ बढ़ सकती है। लिहाजा अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें। अन्यथा आप परेशान होते रहेगे। क्योंकि विरोधी पक्ष पुराने दस्तावेजों का सहारा लेकर कानूनी दांव-पेंच में उलझा सकते हैं। वैसे इस माह के मध्य से सितारों की चाल सकारात्मक संकेत दे रही है। फलतः संबंधित आय के स्रोतों से वांछित लाभ मिलने के आसार रहेगे। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में आलस्य न करें। यानी इस दरम्यान आपके रहन-सहन का स्तर सुखद एवं शानदार रहेगा। जिससे आपका मन उत्साहित होता रहेगा। कुल मिलाकर धन कमाने एवं जुटाने की प्रक्रिया रंग लाने वाली रहेगी।

शिक्षा एवं ज्ञानः अप्रैल 2024 में धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं को इस माह स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्रों मे बढ़त बनाने के अवसर रहेगे। यदि आप कहीं प्रवेश लेने जा रहे हैं। तो सितारों की चाल शुभ एवं सकारात्मक माहौल को देने वाली रहेगी। फलतः आप ऐसे विद्यालय एवं विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने और संबंधित विषयों को तैयार करने में सक्षम रहेगे। जो कि आपके रूचि यानी पसंद के हैं। हालांकि बेहतरीन सफलता एवं परिणामों हेतु आपको अपनी तैयारी को और पुष्ट तथा चुस्त बनाने की जरूरत रहेगी। वैसे सितारों की चाल संबंधित फिल्म, खेल, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको बेहतरीन परिणामों की तरफ इशारा करने वाली रहेगी। किन्तु सधे हुए प्रयासों को कमजोर न करें। अन्यथा आप पिछले पायदान पर जा सकते हैं। यानी शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिहाज से इस माह के सितारों की चाल खूबसूरत परिणामों की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी।

स्वास्थ्यः अप्रैल 2024 के महीने मे धनु राशि के जातक एवं जातिकाएं इस माह सेहत को पुष्ट एवं तंदुरूस्त करने के लिए लिहाज से अनुकूल वातावरण प्राप्त करेंगे। जिससे आपके हौसले बुलंद रहेगे। हालांकि इस माह के पहले दो सप्ताहों तक सितारों की चाल आपको कुछ सेहत में नरमी दे सकती है। ऐसे में आपको रक्तचाप के विकार एवं पीड़ा परेशान कर सकते हैं। ऐसे में आपको नियमित दिनचर्या और उपयोगी योगासनों को करने की जरूरत रहेगी। हालांकि इस माह के मध्य भाग से पुनः सितारों की चाल सेहत के लिहाज से सुखद एवं शानदार रहेगी। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। ऐसे में आपका रोगप्रतिरोध उच्च किस्म का रहेगा। जिससे आप अच्छे सेहत के स्वामी और मालिक रहेगे। यानी सेहत के लिहाज से इस माह के सितारों की चाल सुखद एवं शानदार रहेगी। जिससे आपका तन एवं मन प्रसन्न होता रहेगा।

उपयोगी उपायः श्री शिव चालीसा का पाठ करें। रहेगा।

पढ़ना न भूलें:
मकर राशि मासिक राशिफल और कुम्भ राशि मासिक राशिफल और मीन राशि मासिक राशिफल