वृषभ राशि साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Rashi Saptahik Rashifal)
16 सितंबर 2024 से 22 सितंबर 2024: इस सप्ताह के शुरूआती दौर से ही वृष राशि के जातक एवं जातिकाओं को कला, सत्रात्मक शिक्षा, उच्च शिक्षा, कला, संगीत, साहित्य, सौंदर्य, तकनीक, चिकित्सा, प्रबंधन, उत्पादन, विक्रय, सैन्य, सुरक्षा के संबंधित कार्यों में महती प्रगति के योग रहेंगे। प्रतियोगी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देने वाला रहेगा। अपनी वित्तीय स्थिति को उच्च करने के नायाब तरीके शोध लेने में कामयाब रहेंगे। पारिवारिक जीवन में उत्साह व खुशियों को बढ़ाने हेतु आधुनिक सुख के साधनों को जुटाने में तीव्रता से अमल होने के योग रहेंगे। इस सप्ताह के प्रथम भाग में वैवाहिक जीवन में मातृत्व सुखानुभूति की आहट रहेगी। यदि आप कार्मिक योग्यताओं को निखारना चाह रहें हैं, तो इस सप्ताह बढि़या अवसर रहेंगे। इस सप्ताह के मध्य भाग में देशान्तर में भ्रमण व प्रवास की स्थिति रहेगी। कोई जाना पहचाना व्यक्ति अचानक ही विवादों को हवा दे सकता है, उग्रता से दूरी अपेक्षित रहेगी। सेहत में मध्यम परिणामों की आवृत्ति रहेगी। किन्तु इस सप्ताह के अंतिम भाग में कई संदर्भों में महती प्रगति के योग रहेंगे। दीर्घकालिक योजनाओं के संचालन व सम्पादन में कोई महती सफलता रहेगी। सेहत में खिजी हुई व तरोताजी रहेगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी पंडित उमेश चंद्र पन्त से संपर्क करे | हम आपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है |
यह भी पढ़ना न भूलें:
मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल और कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल और सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल