कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल (Kark Rashi Saptahik Rashifal)
16 सितंबर 2024 से 22 सितंबर 2024: कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं को इस सप्ताह के प्रथम भाग से ही निजी व सरकारी क्षेत्रों में वांछित कामयाबी हासिल होने के योग रहेंगे। राजकीय संदर्भो में किस्मत साथ रहेगी। आपके प्रयासों का उम्दा लाभ रहेगा। प्रतियोगी व क्रीड़ा संदर्भों में उच्च मुकाम हासिल होने के योग रहेंगे। सेहत में नरमी के आसार रहेंगे। कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में कहीं न कहीं कोई चूक होने के आसार रहेंगे। स्वजनों के मध्य तालमेल की स्थित रहेगी। इस सप्ताह के मध्य व अंतिम भाग में ग्रह गोचरीय स्थिति आपके पक्ष में रहेगी, जो अनेक समस्याओं को हल करने वाली रहेगी। गोचरीय प्रबलता के आपकी शारीरिक सबलता में वृद्धि के योग रहेंगे। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होना निश्तिच रहेगा। कार्य व व्यापार के संबंधों में चल रहा तनाव समाप्त होने के संकेत देने वाला रहेगा। आपके सहयोगी कर्मियों द्वारा सहयोग प्राप्त रहेगा। अधिकारियों द्वारा आपकों पदोन्नति दी जा सकती हैं। इस सप्ताह के अंतिम भाग में प्रेम संबंधों में मधुरता व चाहत रहेगी। साथी के अनुकूल वस्त्राभूषणों की खरीद को मूर्तरूप दिए जाने के योग रहेंगे। तकनीक, चिकित्सा, सौंदर्य, प्रबंधन, शिक्षा, अध्यापन, फिल्म, उत्पादन, विक्रय के संबंधित क्षेत्रों में आबाध उन्नति की ओर अग्रसर रहने के योग रहेगे। आपकी वित्तीय स्थिति और सुदृढ़ रहेगी। चल रहा धनाभाव समाप्त होने के संकेत देगा।
अवश्य पढ़ें:
सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल और कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल और तुला राशि साप्ताहिक राशिफल