वृश्चिक राशि मासिक राशिफल (Vrischik Rashi Masik Rashifal)
वृश्चिक मासिक राशिफल अक्टूबर 2024
माह अक्टूबर 2024 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
कैरियर और व्यापारः अक्टूबर माह में वृश्चिक राशि के जातक व जातिकाओं को रोजगार के संदर्भों में व्यापक उन्नति के अवसर रहेंगे। निजी व सरकारी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देने वाला रहेगा। संबंधित सेवाओं में आपके अधिकारों में वृद्धि के योग रहेंगे। इस मास के मध्य व तृतीय भाग में कर्मेश का शुभ गोचर अपेक्षाकृत शुभ परिणाम देने वाला रहेगा।
प्रेम एवं सम्बंधः अक्टूबर माह मे वृश्चिक राशि के जातक व जातिकाओं को स्वजनों के मध्य किसी खास मामले में इस मास के प्रथम व मध्य भाग में सहमति बनने के योग रहेंगे। प्रेम संबंधों में इस माह के मध्य मे अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेंगे। साथी के अनुकूल सुन्दर परिधानों की खरीद को मूर्तरूप दिया जा सकता है। इस माह के अन्य भागों में मिलेजुले परिणाम रहेगे।
वित्तीय स्थितिः अक्टूबर मास में वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं को वित्तीय मामलों में वांछित परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेंगे। आय के संबंधित स्रोतों को उच्च करने की पहल कामयाब रहेगी। इस मास के मध्य भाग में उधार दी हुई पूंजी पुनः हाथ लग सकती है। प्रथम, तृतीय व अंतिम भाग में मशक्कत के बाद अपेक्षित परिणाम रहेगे। धन संदर्भों में व्यय भार रहेगा।
शिक्षा एवं ज्ञानः वृश्चिक राशि के जातकों को माह अक्टूबर में शैक्षिक पहलुओं को संवारने के नायाब अवसर रहेंगे। कला, साहित्य, उच्च शिक्षा व तकनीक शिक्षा सहित प्रतियोगी कौशल को बढ़ाने में महती कामयाबी के योग रहेगे। इस माह के मध्य व उत्तरार्द्ध में वांछित परिणामों को प्राप्त किया जा सकता है। प्रथम व तृतीय भाग में छोटी-छोटी परेशानियां हो सकती हैं।
स्वास्थ्यः अक्टूबर मास में स्वास्थ के लिहाज से वृश्चिक राशि के जातक व जातिकाओं को सेहत को तंदुरूस्त रखने व निरोगी काया को विकसित करने में महती प्रगति के योग रहेंगे। सेहत खिली हुई व जोश से पूर्ण रहेगी। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होना निश्चित रहेगा। इस मास के प्रथम व तृतीय भाग में अपेक्षाकृत अधिक शुभ परिणाम प्राप्त होने आसार रहेंगे।
उपयोगी उपायः वृश्चिक राशि के जातकों को निम्नांकित उपाय करने चाहिए जो निश्चित ही फलदायक रहेगेः
1. श्री गणेश भगवान का दर्शन व पूजन करें।
2. ऊॅ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का जाप करें।
3. जलाशय, गौशाला, देवालय के मार्गों को स्वच्छ करें या करवाएं।
4. बंदरों को भीगे हुए चने डालें।
यह भी पढ़ें:
धनु राशि मासिक राशिफल और मकर राशि मासिक राशिफल और कुम्भ राशि मासिक राशिफल