हिन्दी

वृश्चिक राशि मासिक राशिफल (Vrischik Rashi Masik Rashifal)

वृश्चिक राशि मासिक राशिफल (Vrischik Rashi Masik Rashifal)

वृश्चिक मासिक राशिफल जून 2023

माह जून 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:

सूर्य इस मास 15 जून से अष्टम भावगत गोचर करेंगे। श्रीे मंगल 30 जून से कर्म भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री बुध 07 जून से दारा भावगत तथा 24 जून से अष्टम भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् रोग भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शुक्र पूर्ववत् से भाग्य भावगत गोचर करेगे। तथा श्री शनि 17 जून से वक्री पूर्ववत् सुख भावगत गोचर करेंगे। श्री राहू पूर्ववत् रोग भावगत गोचर करेगे तथा केतू पूर्ववत् से व्यय भावगत गोचर करेगा।

कैरियर एवं व्यवसायः जून 2023 में वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं कार्य तथा व्यवसाय से जुड़े महत्वपूर्ण सोपानों को अर्जित करने के लिए लगातार भाग दौड़ की स्थिति रहेगी। चाहे वह सैन्य एवं सुरक्षा से जुड़े संदर्भ हो या फिर प्रबंधन, तकनीक, चिकित्सा, व शासन तथा प्रशासन से जुड़े संदर्भ हो। सितारों की चाल इस माह लंबी कसरत करवाने वाली रहेगी। बहुत सम्भव हैं। संबंधित कारोबार को साधने तथा व्यवसायिक गतिविधियों को उच्च करने की दिशा में लगातार प्रगति के मौके रहेगे। यद्यपि राशि स्वामी का गोचर संबंधित राजनैतिक व सामाजिक पहलुओं को साधने के लिहाज से सुखद व शानदार बना हुआ रहेगा। अतः सधे हुये प्रयासों को जारी रखें। यदि खेल तथा फिल्म से जुडे क्षेत्रों में कैरियर को चमकाने में लगे है। तो सितारों की चाल वांछित परिणामों को देने वाली रहेगी। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। 

प्रेम एवं संबंधः वृश्चिक राशि जून 2023 में इस राशि के जातक एवं जातिकाओं को स्वजनों के मध्य तालमेल बढ़ाने तथा घर परिवार से जुड़े धार्मिक कामों को अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण प्रगति के अवसर रहेगे। चाहे वह वैवाहिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने की बातें हो या फिर धर्म व परोपकार के कामों को अंतिम रूप देने की मंशा हो लगातार सफलता का दौर बना हुआ रहेगा। अतः प्रयासों को जार रखने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। वैसे निजी संबंधों में इस कुछ बातों में तनाव रहेगा। जिससे उनके मध्य रोचक संवादों का दौर थमा सा रहेगा। यानी चाहत व विश्वास के पहलुओं को इस माह पुख्ता करने की कश्मकश करनी पड़ेगी। हालांकि राशि स्वामी का गोचर भी इस माह परिजनों के मध्य मिश्रित परिणामों को देने वाली रहेगी। प्रेम एवं संबंधों में मिलेजुले परिणामों को देने वाले रहेगे। यानी परिवार में एक लेवल की लोक प्रियता को पाने के लिए कश्मकश करनी पड़ेगी। 

वित्तीय स्थितिः जून 2023 में वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं को धन कमाने व जुटाने की दिशा में और कश्मकश करनी पड़ सकती है। बहुत सम्भव है। इस माह ऋणों के भुगतान में कुछ और वक्त देना पड़ेगा। यानी इस माह अचानक ही हानि व लाभ की स्थिति धन संदर्भों में उत्पन्न होने के आसार रहेगे। यानी इस माह धन संदर्भों में व्यापक उन्नति के मौके रहेगे। किन्तु दूरगामी सोच के तहत के मजबूत आय के स्रोतों को विकसितं करने में और वक्त देना पड़ेगा। तब जाकर आर्थिक स्तर संभल सकेगा। क्योंकि सितारों की चाल कार्य व व्यापार मे सतत् प्रगति के मौके देने वाली रहेगी। हालांकि लेन-देन को निपटाने में और वक्त लग सकता है। अतः मौजूदा आर्थिक स्तर को सुधारने में सक्रिय होकर चलने की जरूरत रहेगी। यानी यह माह आपके लिए बहुत ही अहम रहेगा। किन्तु सावधानी से चलने के जरूरत रहेगी।     

शिक्षा एवं ज्ञानः जून 2023 में वृश्चिक राशि वालों को इस माह अध्ययन व अध्यापन के जुड़े संदर्भों को साधने के लिए लगातार प्रयासों की जरूरत रहेगी। यदि आप भाषाई ज्ञान को उच्च करने में लगे हैं। तो इस माह के सितारे सुखद परिणामों को देने वाले रहेगे। किन्तु इस दिशा में लगातार अपने अभ्यास को दोहराने जी जरूरत रहेगी। क्योंकि इस माह के सितारों की चाल के मुताबिक शैक्षिक स्तर को सुधारने तथा कार्मिक व शैक्षिक ज्ञान को अच्छा करने के लिए लंबी कसरत करनी पड़ेगी। हालांकि संबंधित क्षेत्रों के साक्षात्कार हेतु इस माह कहीं लंबी व लाभकारी यात्रा में जाना पड़ेगा। यदि आप वाकई अपने कार्मिक ज्ञान को उच्च करने में लगे हैं। तो प्रयासों को तीव्रता रखें। आपका ज्ञान शैक्षिक विकास के लिए तभी संजीवनी रहेगा। जब आप धीर एवं गम्भीर होकर संबंधित विषयों की तैयारी में संलग्न रहेगे।    

स्वास्थ्यः 2023 के जून के महीने मे इस राशि के जातक व जातिकाओं को कार्य व व्यापार के क्षेत्रों में मजबूती से डटे रहने के लिए सेहत के प्रति और सजग तथा सावधान होने की जरूरत रहेगी। क्योंकि सितारों की चाल इस माह सेहत संदर्भो में कुछ कमजोरी लाने वाली रहेगी। ऐसे अपनी सूझबूझ को कमजोर न करे। तो अच्छा रहेगा। वैसे राशि स्वामी का गोचर भी सेहत के लिए मध्यम किस्म के परिणामों को देने वाला रहेगा। क्योंकि श्री सूर्य का गोचर जहॉ शरीर में रक्तादि व चोट भय को आशंका दे रहा है। किन्तु राशि स्वामी का गोचर सेहत को सुखद तथा शानदार रखने मे सहायक रहेगा। यानी स्वास्थ्य के संदर्भो को सुखद व शानदार बनाने के आपके पास कई महत्वपूर्ण मौके रहेगे। यानी इस माह तामसिक आहारों के सेवन से बचने की जरूरत रहेगी। तथा नियमित दिनचर्या से लगाव बढ़ाने की जरूरत रहेगी।

उपयोगी उपायः शिर्वाचन करें, या करवायें।