हिन्दी

2024 कुम्भ राशि (Kumbh Rashi) कैरियर राशिफल

2024 कुम्भ राशि (Kumbh Rashi) कैरियर राशिफल

2024 में कुम्भ राशि का कैरियर एवं व्यावसायिक भविष्यफल

कैरियर एवं व्यवसाय 2024

2024 कुम्भ राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का पहला तिमाही

1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024: वर्ष 2024 के इन महीनों मे आजीविका से जुड़े पहलुओं को पूरा करने के लिए सकारात्मक एवं शुभ वातावरण मिलता हुआ रहेगा। यद्यपि इस दिशा में अग्रसर होने की जरूरत रहेगी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं, तो सितारों की चाल सफलता की सौगात को देने वाली रहेगी। कार्य एवं कारोबार की तलाश को महत्वपूर्ण सफलता के आसार रहेंगे। वर्ष 2024 के जनवरी महीने में राशि स्वामी की स्वग्रही स्थिति संबंधित कार्य एवं व्यापार के क्षेत्रों में पदोन्नति को देने वाली रहेगी। जिससे आपके हौसले बुलंद रहेंगे। बहुत सम्भव हैं। संबंधित विभाग के द्वारा पदोन्नति मिलने के आसार रहेंगे। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें। वर्ष 2024 के फरवरी महीने में क्रमिक रूप से आगे बढ़ने और योजनाओं से जुड़े पहलुओं को पूरा करने में सतत् प्रगति आर्जित रहेगी। यदि दूर-दराज के क्षेत्रों में यात्रा तथा अल्पकालिक प्रवास में जाना चाहते हैं। तो सफल रहेंगे। वर्ष 2024 के मार्च महीने में सितारों की चाल संबंधित तकनीक, चिकित्सा, अनुसंधान, प्रबंधन से जुड़े क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सफलता को देने वाली रहेगी। हालांकि छोटी-छोटी बातों में पूरी सावधानी के साथ चलने की जरूरत रहेगी। ज्योतिषीय सलाह के माध्यम से व्यापार को अगले स्तर पर ले जाएं। जाने अपने ज्योतिषी से।

2024 कुम्भ राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का दूसरा तिमाही

1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024: वर्ष 2024 के इन महीनों में संबंधित निजी एवं सरकारी उपक्रमों से बेहतरीन लाभ होने के आसार रहेंगे। चाहे वह फिल्म, खेल, संगीत एवं चिकित्सा से जुड़े संदर्भ हो या फिर निजी एवं सरकारी संयंत्रों में नौकरी पाने के प्रयास हो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को तीव्रता दें। अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं। वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में नौकरी पेशा से जुड़े क्षेत्रों को अच्छा बनाने तथा पदोन्नति अर्जित करने की दिशा में सतत् कामयाबी का दौर रहेगा। आपके कार्य शैली की सराहना संबंधित अधिकारियों के द्वारा होती रहेगी। यदि आप किसी नूतन योजना को क्रियान्वित करना चाहते हैं, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। हालांकि अप्रैल महीने में तीन सप्ताहों तक आपको पूरी तरह से मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। वर्ष 2024 के मई महीने में सुख भावगत वृहस्पति का गोचर संबंधित कार्य एवं व्यापार में पदोन्नति को देने वाला रहेगा। किन्तु इस माह के 07 मई से सितारों की चाल ज्यादा शुभप्रद नहीं रहेगी। ऐसे में संबंधित कार्य एवं व्यापार मे कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। वर्ष 2024 के जून महीने में किसी खास एवं पहुंचे हुए तथा जरूरतमंद संस्था से सम्पर्क बनेगे। जिससे किसी खास व्यक्ति के साथ सम्पर्क का लाभ रहेगा। हालांकि अपने स्तर पर सावधानी रखने की जरूरत रहेगी।

2024 कुम्भ राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का तीसरा तिमाही

1 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024: वर्ष 2024 के इन महीनों में संबंधित तकनीक, चिकित्सा, सैन्य सुरक्षा प्रबंधन एवं विपणन से जुड़े क्षेत्रों में सतत् लाभांश मिलता हुआ रहेगा। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें। अन्यथा आप परेशान हो सकते है। यदि सूचना प्रौद्योगिकी एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े हैं। तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। वर्ष 2024 के जुलाई महीने में संबंधित व्यापार को उच्च करने की दिशा में आपको और भाग-दौड़ करना पड़ सकता है। हालांकि संबंधित उच्चाधिकारियो के द्वारा आपको सम्मानित किए जाने के योग रहेंगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं। वर्ष 2024 के अगस्त महीने में कार्मिक एवं व्यापारिक जीवन में चुनौतियों का दौर आ सकता हैं। अतः सावधानी से चलने की जरूरत रहेगी। वर्ष 2024 के सितम्बर महीने में इस माह के 16 तारीख तक संबंधित कार्य एवं व्यापार को उच्च करने की दिशा में अग्रसर होने की जरूरत रहेगी। बहुत सम्भव है इस दौरान आपका कोई रूका हुआ कार्य पूरा होने के आसार रहेंगे। किन्तु छोटी-छोटी बातों में अनावश्यक गुस्से से बचने के जरूरत रहेगी। करियर मे चल रहे उतारचढ़ाव को दूर करने हेतु अपने ज्योतिषी से संपर्क करे।

2024 कुम्भ राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का चौथा तिमाही

1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसम्बर 2024: वर्ष 2024 के इन महीनों में आजीविका से जुड़े पहलुओं को उच्च बनाने की दिशा में अग्रसर रहेंगे। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। तो पूरे मनोयोग से प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो वर्ष के इन महीनों में कैरियर के खास मुकाम को अर्जित करने में सफलता की स्थिति रहेगी। लिहाजा प्रयासों को कमजोर न करें। वर्ष 2024 के अक्टूबर महीने में आपको वांछित योजनाओं को पूरा करने की दिशा में इस दौरान कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती हैं। यदि कार्य की तलाश में या फिर किसी निजी एवं सरकारी उपक्रमों में दीर्घावधि तक कार्य करने को उत्सुक हैं, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार रहेगी। वर्ष 2024 के नवम्बर महीने में आप किसी खास एवं पहुंचे हुए व्यक्ति से मिलकर प्रसन्न रहेंगे। जिससे वांछित लाभांश को अर्जित करने की दिशा में प्रसन्न रहेंगे। वर्ष 2024 के दिसम्बर महीने में संबंधित आजीविका से जुड़े पहलुओं को पूरा करने के लिए कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में यात्रा एवं प्रवास हेतु जाना पड़ेगा। इस दौरान कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। क्योंकि मंगल एवं राशि स्वामी का गोचर कार्मिक एवं व्यापारिक जीवन में कठिनाइयों की स्थिति दे सकता है।

यह भी अवश्य पढ़ें: कुंभ राशि वित्तीय राशिफल और कुंभ राशि शिक्षा राशिफल

कुम्भ राशि के जातक नीचे जाकर कुम्भ राशि (चन्द्र राशि) से सम्बंधित वर्ष 2024 की समस्त जानकारियाँ/भविष्यवाणी विस्तृत रूप मे पढ़ सकते है:

2024 कुंभ राशि की ग्रह स्थितियां

इस वर्ष 2024 में सूर्य 14 …

2024 कुंभ राशि कैरियर एवं व्यापार राशिफल

2024 के यह महीने कुम्भ …

2024 कुंभ राशि वित्तीय राशिफल

2024 के यह महीने कुम्भ राशि …

2024 कुंभ राशि प्रेम एवं संबंध

नववर्ष सन् 2024 के यह …

2024 कुंभ राशि स्वास्थ्य राशिफल

2024 के यह महीने कुम्भ …

2024 कुंभ राशि शिक्षा राशिफल

2024 के यह माह कुम्भ …

2024 कुंभ राशि उपयोगी उपाय

वर्ष 2024 के इन महीनों …