हिन्दी

2024 कुम्भ राशि (Kumbh Rashi) वित्तीय राशिफल

2024 कुम्भ राशि (Kumbh Rashi) वित्तीय राशिफल

2024 कुम्भ राशि वित्तीय राशिफल

वित्तीय स्थिति 2024 कुम्भ राशि वार्षिक राशिफल

2024 कुम्भ राशि वित्तीय राशिफल – वर्ष का पहला तिमाही

1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024: 2024 में धन कमाने एवं जुटाने की प्रक्रिया रंग लाने वाली रहेगी। फलतः वर्ष के इन महीनों में आप संबंधित संस्था के मध्य परस्पर तालमेल को स्थाति करने में सक्षम रहेंगे। यानी वर्ष के इन महीनों में आमदनी को उच्च करने और वांछित लाभ को अर्जित करने की दिशा में आपको सतर्क होकर चलने की जरूरत रहेगी। यदि आप कहीं से कोई लेन-देन कर रखा हैं, तो उसे सुलझानें में वांछित किस्म की प्रगति रहेगी। वर्ष 2024 के जनवरी महीने में आय को नियमित करने और वांछित लाभांश अर्जित की दिशा में सतत् प्रगति के मौके रहेंगे। फलतः आपके रहन-सहन का स्तर सुखद एवं शानदार रहेगा। वर्ष 2024 के फरवरी महीने में संबंधित तकनीक, चिकित्सा, अनुसंधान, फिल्म, खेल एवं आय के जो भी स्रोंत हैं, उनसे वांछित लाभांश होने के आसार रहेंगे। वर्ष 2024 के मार्च के महीने में सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन में उच्च स्थान पाने तथा अर्थ लाभ को बढ़ाने की दिशा में सतत् लाभांश मिलता हुआ रहेगा। यदि आप पूंजीगत निवेश करना चाहते हैं। तो सितारों की चाल सकारात्मक परिणामों को देने वाली रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें। अपनी वित्तीय उलझन को दूर करने हेतु अपने ज्योतिषी से संपर्क करे।

2024 कुम्भ राशि वित्तीय राशिफल – वर्ष का दूसरा तिमाही

1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024: 2024 के इन महीनों में आय के स्रोतों को उच्च उठाने तथा उन्हें नियमित करने की दिशा में और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। अन्यथा आप परेशान हो सकते है। यदि आप कहीं पूंजीगत निवेश करना चाहते हैं, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में उपलब्ध अवसरों का समिचत लाभ उठाने की दिशा में और तत्पर होने की जरूरत रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें। अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं। वर्ष के इन महीनों में पूंजीगत निवेश एवं विदेश से जुड़े कामो को पूरा करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। यदि आप किसी वित्तीय संस्थान के कर्ता-धर्ता हैं, तो उनकी लाभप्रदता बढ़ाने की बैठक समक्ष अधिकारियों के मध्य करने में तत्पर रहेंगे। वर्ष 2024 के मई महीने में गुरू का नीच दृष्टि संबंध होने के कारण कई बार संबंधित आय के स्रोतों से वांछित लाभांश नहीं मिल पाने के कारण परेशान रहेंगे। वर्ष 2024 के जून महीने में अचल सम्पत्ति को क्रय करने तथा उनमें लाभांश बढ़ाने के सुखद एवं शानदार अवसर रहेंगे। किन्तु उभय पक्ष के मध्य मतभेद उभर सकते हैं। अतः ऐसे में लाभप्रदता बढ़ाने में आप पिछड़ सकते हैं।

2024 कुम्भ राशि वित्तीय राशिफल – वर्ष का तीसरा तिमाही

1 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024: 2024 के इन महीनों में धन कमाने एवं जुटाने की प्रक्रिया रंग लाने वाली रहेगी। चाहे वह फिल्म, तकनीक, चिकित्सा, उत्पादन एवं विक्रय से जुड़े संदर्भ हो या फिर अन्य कोई दूसरे मुकाम हो, सितारों की चाल आर्थिक कामो को पूरा करने में सुखद एवं शानदार रहेगी। यदि कहीं से कोई ऋण ले रखा है। तो उसके भुगतान के मौके रहेंगे। वर्ष 2024 के जुलाई महीने में भूमि एवं भवन से जुड़े पहलुओं को पूरा करने के लिए आपको दूर-दराज के क्षेत्रों में यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ सकता है। यदि आप विदेश स्तर के व्यापारी एवं कारोबारी हैं, तो सुखद एवं शानदार परिणामों की सौगात रहेगी। वर्ष 2024 के अगस्त महीने में स्वजनों के मध्य सुखद एवं शानदार वातावरण बना हुआ रहेगा। यदि आप व्यापारी हैं या फिर किसी निजी एवं सरकारी उपक्रम से जुड़े कर्मचारी या फिर स्वतः ही उद्यम करते हैं, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। वर्ष 2024 के सितम्बर महीने में राशि स्वामी की वक्री स्थिति कई बार आपको आर्थिक मोर्चे पर पिछले पायदान पर ले जाने वाली रहेगी। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें। अन्यथा आप परेशान हो सकते है। यानी वर्ष के इन महीनों मे ंधन कमाने के अधिकांश प्रयास सकारात्मक रहेंगे। किन्तु छोटी-छोटी बातों में सावधानी बनाकर चलें। वित्त के विस्तार हेतु अपने ज्योतिषी से संपर्क करे।

2024 कुम्भ राशि वित्तीय राशिफल – वर्ष का चौथा तिमाही

1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसम्बर 2024: 2024 के इन महीनो में बेहतरीन एवं शानदार आर्थिक स्थिति हेतु आपको और मुस्तैद होकर चलने की जरूरत रहेगी। अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं। यानी भूमि एवं भवन से जुड़े पहलुओं को पूरा करने में तीव्रता से अग्रसर रहेंगे। आपके रहन-सहन का स्तर सुखद एवं शानदार रहेगा। यदि आपने कहीं से कोई ऋण ले रखा है। तो उसके भुगतान की क्षमताएं विकसित रहेगी। वर्ष 2024 के अक्टूबर महीने में धन कमाने एवं जुटाने की दिशा में वांछित किस्म की प्रगति रहेगी। फलतः भौतिक सुख के साधनों को विकसित करने में सतत् प्रगति मिलती रहेगी। यदि किसी अचल सम्पत्ति को क्रय करना चाह रहें हैं या फिर कोई लेन-देन के संदर्भ हैं, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी। वर्ष 2024 के नवम्बर महीने के पहले दो सप्ताहों तक आपको संबंधित कार्य एवं व्यापार के क्षेत्रों धन अर्जित करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें। यदि आप पूंजीगत निवेश करना चाहते है। तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी। वर्ष 2024 के दिसम्बर महीने में कार्य एवं व्यापार को समुन्नत करने की दिशा में आपको और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। क्योंकि सितारों की चाल संबंधित क्षेत्रों में छोटी-छोटी परेशानियों को देने वाली रहेगी। यानी आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने के आसार रहेंगे।

यह भी पढ़ना न भूलें: कुंभ राशि कैरियर एवं व्यापार राशिफल

कुम्भ राशि के जातक नीचे जाकर कुम्भ राशि (चन्द्र राशि) से सम्बंधित वर्ष 2024 की समस्त जानकारियाँ/भविष्यवाणी विस्तृत रूप मे पढ़ सकते है:

2024 कुंभ राशि की ग्रह स्थितियां

इस वर्ष 2024 में सूर्य 14 …

2024 कुंभ राशि कैरियर एवं व्यापार राशिफल

2024 के यह महीने कुम्भ …

2024 कुंभ राशि वित्तीय राशिफल

2024 के यह महीने कुम्भ राशि …

2024 कुंभ राशि प्रेम एवं संबंध

नववर्ष सन् 2024 के यह …

2024 कुंभ राशि स्वास्थ्य राशिफल

2024 के यह महीने कुम्भ …

2024 कुंभ राशि शिक्षा राशिफल

2024 के यह माह कुम्भ …

2024 कुंभ राशि उपयोगी उपाय

वर्ष 2024 के इन महीनों …