हिन्दी

2024 वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) की ग्रह स्थितियां

2024 वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) की ग्रह स्थितियां

2024 मे वृषभ राशि के लिए ग्रहों का गोचर

2024 में वृषभ राशि के लिए ग्रह स्थितियां इस प्रकार रहेंगी

सूर्य

इस वर्ष 2024 में सूर्य 14 जनवरी से भाग्य भाव गत गोचर करेंगे, 13 फरवरी से कर्म भाव गत, 14 मार्च से आय भावगत, 13 अप्रैल को व्यय भावगत, 14 मई से लग्न भाव गत, 14 जून से धन भावगत, 16 जुलाई से पराक्रम भावगत, 16 अगस्त को सुख भावगत, 16 सितम्बर को सुतभाव गत, 17 अक्टूबर को रोग भावगत, 16 नवम्बर को दारा भावगत, 15 दिसम्बर को अष्टम भावगत गोचर करेगा।

चंद्र

चंद्र अपने गोचरीय तीव्रता के कारण सवा दो नक्षत्रों अर्थात् एक राशि में लगभग ढ़ाई दिनों पर्यन्त विचरण करते रहते हैं। हमें इसी भॉति राशि चक्र में वर्ष पर्यन्त मेष से मीन पर्यन्त चन्द्र के गोचर क्रम को समझना चाहिये।

मंगल

मंगल इस वर्ष 2024 में मंगल 05 फरवरी से भाग्य भावगत, 15 मार्च से कर्म भावगत गोचर करेंगे। तथा 23 अप्रैल से आय भावगत गोचर करेंगे। तथा 01 जून से व्यय भावगत तथा 12 जुलाई से लग्न भावगत गोचर करेंगे। तथा 26 अगस्त को धन भावगत गोचर करेंगे। तथा 20 अक्टूबर से पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। तथा 06 दिसम्बर से वक्री गोचर करेंगे।

बुध

बुध ग्रह इस वर्ष 2024 में 02 जनवरी से मार्गी, 07 जनवरी से दारा भावगत गोचर करेंगे। तथा 01 फरवरी से अष्टम भावगत गोचर करेंगे। तथा 20 फरवरी से भाग्यभावगत गोचर करेंगे। तथा 07 मार्च से कर्म भावगत तथा 26 मार्च को आय भावगत गोचर करेंगे। तथा 02 अप्रैल को वक्री, 09 अर्पैल को वक्री आय भावगत गोचर करेंगे। तथा 25 अप्रैल को मार्गी तथा 10 मई को व्यय भावगत गोचर करेंगे। 31 मई को लग्न भावगत गोचर करेंगे। तथा 14 जून को धन भावगत 29 जून को पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। तथा 19 जुलाई को सुख भावगत गोचर करेंगे। तथा 05 अगस्त को वक्री और 22 अगस्त को वक्री पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। 28 अगस्त को मार्गी गोचर करेंगे। तथा 04 सितम्बर को सुख भावगत गोचर करेंगे। तथा 23 सितम्बर को सुतभावगत 10 अक्टूबर को रोगभावगत गोचर करेंगे। तथा 29 अक्टूबर से दारा भावगत गोचर करेंगे। तथा 26 नवम्बर को वक्री 15 दिसम्बर को मार्गी वृश्चिक राशिगत गोचर करेगा।

 

गुरू

गुरू वर्ष 2024 में 01 मई से लग्न भावगत गोचर करेगा। 09 अक्टूबर को व्रकी लग्न भावगत गोचर करेगा।

शुक्र

शुक्र 2024 में 18 जनवरी को अष्टम भावगत राशिगत एवं 12 फरवरी को भाग्य भावगत 07 मार्च को कर्म भावगत तथा 31 मार्च को आय भावगत गोचर करेगा। तथा 24 अप्रैल से व्यय भावगत गोचर करेगा। 19 मई को लग्न भावगत और 12 जून को धन भावगत गोचर करेगा। 06 जुलाई को पराक्रम भावगत गोचर करेगा। तथा 31 जुलाई को सुख भावगत गोचर करेगा। तथा 24 अगस्त को सुत भावगत गोचर करेगा। तथा 18 सितम्बर को रोग भावगत गोचर करेगा। तथा 13 अक्टूबर को दारा भावगत गोचर करेगा। तथा 06 नवम्बर को अष्टम भावगत गोचर करेगा। तथा 02 दिसम्बर को भाग्य भावगत और 28 दिसम्बर को कर्म भावगत गोचर करेगे।

शनि

शनि वर्ष 2024 में 29 जून से वक्री कर्म भावगत गोचर करेगे। तथा 15 नवम्बर से मार्गी संचरण करेगा।

राहु

राहु ग्रह वर्ष 2024 में आय भावगत संचरण करेंगे।

केतु

केतू ग्रह वर्ष 2024 में सुत भावगत संचरण करेंगे।

यह भी पढ़ना न भूलें: वृषभ राशि प्रेम एवं संबंध

वृषभ राशि के जातक नीचे जाकर वृषभ राशि (चन्द्र राशि) से सम्बंधित वर्ष 2024 की समस्त जानकारियाँ/भविष्यवाणी विस्तृत रूप मे पढ़ सकते है:

2024 वृषभ राशि की ग्रह स्थितियां

इस वर्ष 2024 में सूर्य 14 जनवरी …

2024 वृषभ राशि कैरियर एवं व्यापार राशिफल

2024 के महीनों में अष्टम …

2024 वृषभ राशि वित्तीय राशिफल

2024 के इन महीनों में लाभेश …

2024 वृषभ राशि प्रेम एवं संबंध

नववर्ष सन् 2024 में आप …

2024 वृषभ राशि स्वास्थ्य राशिफल

2024 के इन महीनों में आपको …

2024 वृषभ राशि शिक्षा राशिफल

2024 के इन महीनों में आपको …

2024 वृषभ राशि उपयोगी उपाय

वर्ष 2024 में वृष राशि के …